CPO Mini Mock Maths (18 June 2024)
Question 1:
Question 2:
Rahul had to appear for the exam in four subjects. The first three subjects had a total of 50 in each of which Rahul scored an average of 60%. In the fourth and last subject Rahul scored 54 marks and his total percentage of marks became 64%. What was the total for the fourth subject?
राहुल को चार विषयों की परीक्षा देनी थी। पहले तीन विषयों में से प्रत्येक का पूर्णांक 50 था, जिनमें राहुल ने औसतन 60% अंक प्राप्त किए। चौथे और अंतिम विषय में राहुल ने 54 अंक प्राप्त किए और उसके कुल प्राप्तांकों का प्रतिशत 64% हो गया। चौथे विषय के लिए पूर्णांक कितना था ?
Question 3:
The marked price of an item is 25% more than its purchase price. A shopkeeper sells it at a discount of x% on the marked price. If he suffers a loss of 8%, find the value of x.
किसी वस्तु का अंकित मूल्य उसके क्रय मूल्य से 25% अधिक है। एक दुकानदार अंकित मूल्य पर x% की छूट देकर इसे बेचता है। यदि वह 8% की हानि उठाता है, तो x का मान ज्ञात कीजिए ।
Question 4:
Find the area (in square units) of a triangle whose vertices are (0, 2), (2, 3) and (3, 1)
उस त्रिभुज का क्षेत्रफल (वर्ग इकाई में ) ज्ञात कीजिए, जिसके शीर्ष (0, 2), (2, 3) और (3, 1) हैं।
Question 5:
Question 6:
Train A moving at a speed of 63 km/hr takes 21 seconds to completely cross train B coming from the opposite direction at a speed of 45 km/hr. The length of train B is 2.5 times the length of train A. Train B takes 76 seconds to completely cross a bridge. Find the length of the bridge (in m).
63 किमी / घंटा की चाल से चल रही रेलगाड़ी A, विपरीत दिशा से 45 किमी./घंटा की चाल से आ रही रेलगाड़ी B को पूरी तरह से पार करने में 21 सेकंड का समय लेती है। रेलगाड़ी B की लंबाई, रेलगाड़ी A की लंबाई की 2.5 गुनी है। रेलगाड़ी B एक पुल को पूरी तरह से पार करने में 76 सेकंड का समय लेती है। पुल की लंबाई (m में) ज्ञात कीजिए ।
Question 7:
Twelve years ago the ratio of the ages of A and B was 12 : 5. Twelve years from now, the ratio of their ages will be 18 : 11. Find the difference (in years) between their present ages.
बारह वर्ष पहले A और B की आयु का अनुपात 12 : 5 था। अब से बारह वर्ष बाद, उनकी आयु का अनुपात 18 : 11 होगा। उनकी वर्तमान आयु के बीच अंतर ( वर्ष में ) ज्ञात करें।
Question 8:
Question 9:
The simple interest on a sum of money for 3 years at 12% per annum is ₹6,750. What will be the compound interest on the same sum at the same rate for the same period when compounded annually?
प्रति वर्ष 12% पर 3 साल के लिए किसी धनराशि पर साधारण ब्याज ₹6,750 है। वार्षिक रूप से संयोजित करने पर उसी अवधि के लिए समान दर पर समान राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा ?
Question 10: