CPO Mini Mock Maths (18 June 2024)
Question 1:
Question 2:
In a sale, a shop is offering discounts as per the following scheme: 10% on clothes, 12% on grocery, 15% on stationery and 20% on footwear. Anjali purchased a packet of tea, a notebook and bathroom slippers marked at ₹450, ₹100 and ₹850 respectively. How much amount (in ₹) does she have to pay?
एक सेल में, एक दुकान निम्नलिखित योजना के अनुसार छूट दे रही है: कपड़ों पर 10%, किराना पर 12%, स्टेशनरी पर 15% और फुटवियर पर 20% की छूट। अंजलि ने चाय का एक पैकेट, एक नोटबुक और बाथरूम स्लीपर खरीदे जिनका अंकित मूल्य क्रमशः ₹450, ₹100 और ₹850 है। उसे कितनी राशि (₹ में ) चुकानी होगी?
Question 3:
Question 4:
A sum was borrowed and paid back in two equal annual instalments of ₹ 980, at 4% compound interest. What was the sum borrowed (in ₹, rounded to the nearest ten)?
एक राशि उधार ली गई और ₹980 की दो समान वार्षिक किश्तों में वापस भुगतान की गई, जिसमें 4% चक्रवृद्धि ब्याज लिया गया। उधार ली गई राशि (₹ में, निकटतम दहाई में ) कितनी थी ?
Question 5:
P takes 50% more time than Q. If they work together, the work will be completed in 18 days. In how many days will Q alone complete the work?
P, Q की तुलना में 50% अधिक समय लेता है। यदि वे एक साथ कार्य करते है, तो कार्य 18 दिनों में पूरा हो जाएगा। Q अकेले इस कार्य को कितने दिनों में पूरा करेगा?
Question 6:
The ratio of copper, zinc and nickel in German silver is 4 : 3 : 2. How many kilograms of zinc must be added to 54 kg of this metal so that the new ratio becomes 2 : 5 : 1?
जर्मन सिल्वर में कॉपर, जिंक और निकिल का अनुपात 4 : 3 : 2 है। 54 किलोग्राम की इस धातु में कितने किलोग्राम जिंक जोड़ा जाए कि नया अनुपात 2 : 5 : 1 हो जाए ?
Question 7:
Question 8:
Question 9:
A sum of ₹ 8,200 is divided among A, B and C in such a way that A gets ₹ 500 more than B and C gets ₹ 300 more than A. Find the share of C (in ₹).
₹ 8,200 की राशि को A, B और C में इस प्रकार विभाजित किया गया कि A को B से ₹500 अधिक और C को A से ₹300 अधिक मिले। C का हिस्सा (₹ में) ज्ञात करें।
Question 10:
Two boys Rishi and Vamsi start a journey of 95 km from Lucknow to Kanpur at the same time. During the journey, Rishi's speed is 5 km/hr less than Vamsi. Vamsi reaches Kanpur and starts walking back immediately. During the return journey, he meets Rishi at a distance of 25 km from Kanpur. Find Rishi's speed.
दो लड़के ऋषि और वामसी लखनऊ से कानपुर तक की 95 किमी. की यात्रा एक ही समय में आरंभ करते है। यात्रा के दौरान, ऋषि की चाल, वामसी से 5 किमी / घण्टा कम हैं वामसी कानपुर पहुंचता है और तुरंत वापस चलना शुरू करता है। वापसी की यात्रा के दौरान, वह कानपुर से 25 किमी. की दूरी पर ऋषि से मिलता है। ऋषि की चाल ज्ञात कीजिए।