CPO Mini Mock Maths (18 June 2024)
Question 1:
Train A moving at a speed of 63 km/hr takes 21 seconds to completely cross train B coming from the opposite direction at a speed of 45 km/hr. The length of train B is 2.5 times the length of train A. Train B takes 76 seconds to completely cross a bridge. Find the length of the bridge (in m).
63 किमी / घंटा की चाल से चल रही रेलगाड़ी A, विपरीत दिशा से 45 किमी./घंटा की चाल से आ रही रेलगाड़ी B को पूरी तरह से पार करने में 21 सेकंड का समय लेती है। रेलगाड़ी B की लंबाई, रेलगाड़ी A की लंबाई की 2.5 गुनी है। रेलगाड़ी B एक पुल को पूरी तरह से पार करने में 76 सेकंड का समय लेती है। पुल की लंबाई (m में) ज्ञात कीजिए ।
Question 2:
The speed of a man in still water is (28/3) km/h . He takes thrice the time in upstream as compared to the time taken in the same direction of the current. What is the velocity of the current?
शांत जल में एक आदमी की चाल (28/3) किमी / घंटा है । वह धारा की विपरीत दिशा में, धारा की समान दिशा में लिए गए समय से तिगुना समय लेता है। धारा का वेग कितना है ?
Question 3:
11 पारियों के बाद, एक बल्लेबाज का प्रति पारी औसत स्कोर 52 है। 13 पारियों के बाद, बाद, औसत बढ़कर 54 हो गया। यदि बल्लेबाज ने 13वीं पारी में पिछली पारी से 16 रन अधिक बनाए हैं तो उसने 12वीं पारी में कितने रन बनाए ?
Question 4:
Babu bought a car for ₹3,00,000/- and a bike for his son for ₹1,00,000/-. He sold the car at a profit of 10% and the bike at a loss of 20%. Find the profit or loss.
बाबू ने ₹3,00,000/- की कार खरीदी और अपने बेटे के लिए ₹1,00,000/- में एक बाइक खरीदी। उसने कार को 10% के लाभ पर और बाइक को 20% की हानि पर बेच दिया । कितना लाभ या हानि हुई ज्ञात कीजिए ।
Question 5:
Question 6:
Question 7:
The simple interest on a sum of money for 3 years at 12% per annum is ₹6,750. What will be the compound interest on the same sum at the same rate for the same period when compounded annually?
प्रति वर्ष 12% पर 3 साल के लिए किसी धनराशि पर साधारण ब्याज ₹6,750 है। वार्षिक रूप से संयोजित करने पर उसी अवधि के लिए समान दर पर समान राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा ?
Question 8:
Question 9:
The marked price of an item is 25% more than its purchase price. A shopkeeper sells it at a discount of x% on the marked price. If he suffers a loss of 8%, find the value of x.
किसी वस्तु का अंकित मूल्य उसके क्रय मूल्य से 25% अधिक है। एक दुकानदार अंकित मूल्य पर x% की छूट देकर इसे बेचता है। यदि वह 8% की हानि उठाता है, तो x का मान ज्ञात कीजिए ।
Question 10: