CPO Mini Mock Maths (18 June 2024)
Question 1:
Question 2:
Twelve years ago the ratio of the ages of A and B was 12 : 5. Twelve years from now, the ratio of their ages will be 18 : 11. Find the difference (in years) between their present ages.
बारह वर्ष पहले A और B की आयु का अनुपात 12 : 5 था। अब से बारह वर्ष बाद, उनकी आयु का अनुपात 18 : 11 होगा। उनकी वर्तमान आयु के बीच अंतर ( वर्ष में ) ज्ञात करें।
Question 3:
Ramesh has 50 paise, ₹1 and ₹5 coins in the ratio 2:3:5 respectively. The total amount he has is ₹ 116. How many 50 paise coins does he have?
रमेश के पास 50 पैसे, ₹1 और ₹5 के सिक्के क्रमशः 2:3:5 के अनुपात में हैं। उसके पास कुल रकम ₹ 116 है। उसके पास 50 पैसे के कितने सिक्के हैं?
Question 4:
Babu bought a car for ₹3,00,000/- and a bike for his son for ₹1,00,000/-. He sold the car at a profit of 10% and the bike at a loss of 20%. Find the profit or loss.
बाबू ने ₹3,00,000/- की कार खरीदी और अपने बेटे के लिए ₹1,00,000/- में एक बाइक खरीदी। उसने कार को 10% के लाभ पर और बाइक को 20% की हानि पर बेच दिया । कितना लाभ या हानि हुई ज्ञात कीजिए ।
Question 5:
Question 6:
किसी छात्रावास में 105 विद्यार्थियों के लिए 22 दिनों का 6,190.80 किग्रा गेहूँ का भंडार है। पाँच दिनों के बाद 14 और विद्यार्थी छात्रावास में आ जाते हैं। यदि सभी विद्यार्थी एक समान भोजन करते हैं, तो शेष गेहूँ कितने दिनों तक विद्यार्थियों के लिए पर्याप्त होगा ?
Question 7:
Question 8:
The simple interest on a sum of money for 3 years at 12% per annum is ₹6,750. What will be the compound interest on the same sum at the same rate for the same period when compounded annually?
प्रति वर्ष 12% पर 3 साल के लिए किसी धनराशि पर साधारण ब्याज ₹6,750 है। वार्षिक रूप से संयोजित करने पर उसी अवधि के लिए समान दर पर समान राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा ?
Question 9:
Question 10:
A sum was borrowed and paid back in two equal annual instalments of ₹ 980, at 4% compound interest. What was the sum borrowed (in ₹, rounded to the nearest ten)?
एक राशि उधार ली गई और ₹980 की दो समान वार्षिक किश्तों में वापस भुगतान की गई, जिसमें 4% चक्रवृद्धि ब्याज लिया गया। उधार ली गई राशि (₹ में, निकटतम दहाई में ) कितनी थी ?