CHSL Mini Mock Maths (07 June 2024)
Question 1:
In the figure, if ∠A = 100° then ∠C = ?
दिये गये चित्र में ∠A = 100° तब ∠C का मान होगा-
Question 2:
Question 3:
If a 10 digit number 5432y1749x is divisible by 72, then what is the value of (5x – 4y)?
यदि 10 अंकों की एक संख्या 5432y1749x, 72 से विभाजित है, तो (5x – 4y ) का मान क्या है ?
Question 4:
Train A takes 45 minutes more than train B to cover a distance of 450 km. Due to engine failure, the speed of train B is reduced by one fourth hence it takes 30 minutes more than train A to complete the same journey. What is the speed (in km/hr) of train A?
450 किमी की दूरी तय करने के लिए ट्रेन A, ट्रेन B की तुलना में 45 मिनट अधिक समय लेती है। इंजन की खराबी के कारण ट्रेन B की गति एक चौथाई कम हो जाती है अतः उसी यात्रा को पूरा करने के लिए ट्रेन A की तुलना में 30 मिनट अधिक समय लेती है। ट्रेन A की गति (किमी./घंटा) क्या है?
Question 5:
The diameter of a bicycle wheel is 14 cm. A cyclist takes 30 minutes to reach a destination at a speed of 11 km per hour. How many revolutions will the wheel make during the journey?
एक साइकिल के पहिए का व्यास 14 सेमी. है। साइकिल चालक 11 किमी. प्रति घंटा की गति से एक गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए 30 मिनट लेता है। यात्रा के दौरान पहिया कितने चक्कर लगाएगा?
Question 6:
In ∆ABC, a point D on the side AB is such that BD = 2 cm and DA = 3cm. Point E on the side BC is such that DE || AC and AC = 4cm, then ar (∆BDE) : ar (□ACED) is :
∆ABC में, भुजा AB पर एक बिन्दु D इस प्रकार है कि BD = 2 cm और DA = 3 cm। भुजा BC पर एक बिंदु E इस प्रकार है कि DE || AC और AC = 4cm तब (∆BDE का क्षेत्रफल) : (समलंब ACED का क्षेत्रफल) है
Question 7:
In an examination 55% of the candidates were boys. 60% boys and 75% girls passed and 315 girls failed. Find the number of boys who failed.
किसी परीक्षा में 55% अभ्यर्थी लड़के थे। 60% लड़के और 75% लड़कियां उत्तीर्ण हुईं और 315 लड़कियां अनुत्तीर्ण हुईं । अनुत्तीर्ण होने वाले लड़कों की संख्या ज्ञात करें।
Question 8:
A single discount equivalent to a discount series of 5%, 10%, 15% and 20 is :
श्रेणी बट्टा 5%, 10%, 15% और 20% के समतुल्य एकल बट्टा है:
Question 9:
Divide Rs 66,300 between A and B such that the amount A receives after 8 years is equal to the amount B receives after 10 years; Whereas the rate of interest is 10% per annum compounded annually.
66,300 रु. को A और B के बीच इस प्रकार विभाजित करें कि A को 8 वर्ष बाद प्राप्त होने वाली राशि, 10 वर्षों के बाद B को प्राप्त होने वाली राशि के बराबर हो; जबकि ब्याज की दर वार्षिक रूप से चक्रवृद्धि होने वाली 10% वार्षिक है।
Question 10:
In ∆ABC, a point D on the side AB is such that BD = 2 cm and DA = 3cm. Point E on the side BC is such that DE || AC and AC = 4cm, then ar (∆BDE) : ar (□ACED) is :
∆ABC में, भुजा AB पर एक बिन्दु D इस प्रकार है कि BD = 2 cm और DA = 3 cm। भुजा BC पर एक बिंदु E इस प्रकार है कि DE || AC और AC = 4cm तब (∆BDE का क्षेत्रफल) : (समलंब ACED का क्षेत्रफल) है