CHSL Mini Mock Maths (07 June 2024)
Question 1:
A shopkeeper bought 40 pieces of an article at the rate of ₹50 per article. He sold 35 pieces at 20% profit. The remaining 5 pieces were found damaged and he sold them with a loss of 10%. Find his total profit percentage.
एक दुकानदार ने एक वस्तु के 40 टुकड़े ₹50 प्रति वस्तु की दर से खरीदे। उसने 35 टुकड़े 20% लाभ पर बेचे। शेष 5 टुकड़े क्षतिग्रस्त पाए गए और उसने उन्हें 10% हानि के साथ बेच दिया। उसका कुल लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
Question 2:
Question 3:
300ml mixture of milk and water contains 75% milk, how much water (in ml) should be added to it so that it becomes 45% mixture of milk and water?
दूध और पानी के 300ml मिश्रण में 75% दूध है, इसमें कितना पानी (ml में) मिलाया जाना चाहिए ताकि यह 45% दूध और पानी का मिश्रण बन जाए?
Question 4:
In the figure, if ∠A = 100° then ∠C = ?
दिये गये चित्र में ∠A = 100° तब ∠C का मान होगा-
Question 5:
In an examination 55% of the candidates were boys. 60% boys and 75% girls passed and 315 girls failed. Find the number of boys who failed.
किसी परीक्षा में 55% अभ्यर्थी लड़के थे। 60% लड़के और 75% लड़कियां उत्तीर्ण हुईं और 315 लड़कियां अनुत्तीर्ण हुईं । अनुत्तीर्ण होने वाले लड़कों की संख्या ज्ञात करें।
Question 6:
When a batsman scores 97 runs in his 13th innings, his average score increases by 5. What will be his average score after the 13th innings?
एक बल्लेबाज द्वारा अपनी 13वीं पारी में 97 रन बनाने पर उसके औसत स्कोर में 5 की वृद्धि हो जाती है। 13वीं पारी के बाद उसका औसत स्कोर कितना होगा ?
Question 7:
A single discount equivalent to a discount series of 5%, 10%, 15% and 20 is :
श्रेणी बट्टा 5%, 10%, 15% और 20% के समतुल्य एकल बट्टा है:
Question 8:
The divisor is 24 times the quotient and 8 times the remainder. If the quotient is 18, then the dividend is:
भाजक भागफल का 24 गुना और शेषफल का 8 गुना है। यदि भागफल 18 है, तो लाभांश है :
Question 9:
The diameter of a bicycle wheel is 14 cm. A cyclist takes 30 minutes to reach a destination at a speed of 11 km per hour. How many revolutions will the wheel make during the journey?
एक साइकिल के पहिए का व्यास 14 सेमी. है। साइकिल चालक 11 किमी. प्रति घंटा की गति से एक गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए 30 मिनट लेता है। यात्रा के दौरान पहिया कितने चक्कर लगाएगा?
Question 10: