CHSL Mini Mock Maths (07 June 2024)
Question 1:
The table given below shows the income of two companies C1 and C2 over 6 years.
नीचे दी गई तालिका 6 वर्षों में दो कंपनियों C1 तथा C2 की आय को दर्शाती है।
Question 2:
At the same rate of simple interest, Raghav lends Rs 7500 to Gopal for three years and Rs 5000 to Sachin for four years and receives Rs 3570 as interest from both. Find the interest given by Sachin.
साधारण ब्याज की समान दर पर राघव, गोपाल को तीन वर्ष के लिए 7500 रु. और सचिन को चार वर्ष के लिए 5000 रु. उधार देता है और दोनों से ब्याज के रूप में 3570 रु. प्राप्त करता है। सचिन द्वारा दिया गया ब्याज ज्ञात करें।
Question 3:
The divisor is 24 times the quotient and 8 times the remainder. If the quotient is 18, then the dividend is:
भाजक भागफल का 24 गुना और शेषफल का 8 गुना है। यदि भागफल 18 है, तो लाभांश है :
Question 4:
PQRS is a rectangle. T is a point on PQ such that RTQ becomes an isosceles triangle and PT = 5QT . If the area of triangle RTQ is 123 square cm, then find the area of rectangle PQRS.
PQRS एक आयत है । T, PQ पर ऐसा बिंदु है कि RTQ एक समद्विबाहु त्रिभुज बन जाता है तथा PT = 5QT है । यदि त्रिभुज RTQ का क्षेत्रफल 123 वर्ग सेमी है, तो आयत PQRS का क्षेत्रफल ज्ञात करें ।
Question 5:
The total number of students in a class is 65. If the total number of girls in the class is 35, then the ratio of the total number of boys to the total number of girls is –
एक कक्षा में कुल छात्रों की संख्या 65 है। यदि कक्षा में लड़कियों की कुल संख्या 35 है, तो कुल लड़कों की संख्या, लड़कियों की कुल संख्या का अनुपात है –
Question 6:
The divisor is 24 times the quotient and 8 times the remainder. If the quotient is 18, then the dividend is:
भाजक भागफल का 24 गुना और शेषफल का 8 गुना है। यदि भागफल 18 है, तो लाभांश है :
Question 7:
The average score of a cricketer for 20 matches is 52 runs. His highest score is more than its lowest score by 120 runs. If these two innings are excluded, the average of the remaining 18 matches is 50 runs. The highest score of the player is:
20 मैचों के लिए एक क्रिकेटर का औसत स्कोर 52 रन है। उसका अधिकतम स्कोर, उसके न्यूनतम स्कोर से 120 रन अधिक है। यदि इन दोनों पारियों को निकाल दिया जाए, तो बाकी बचे 18 मैचों में उसका औसत स्कोर 50 रन हो जाता है। क्रिकेटर का अधिकतम स्कोर क्या है?
Question 8:
At the same rate of simple interest, Raghav lends Rs 7500 to Gopal for three years and Rs 5000 to Sachin for four years and receives Rs 3570 as interest from both. Find the interest given by Sachin.
साधारण ब्याज की समान दर पर राघव, गोपाल को तीन वर्ष के लिए 7500 रु. और सचिन को चार वर्ष के लिए 5000 रु. उधार देता है और दोनों से ब्याज के रूप में 3570 रु. प्राप्त करता है। सचिन द्वारा दिया गया ब्याज ज्ञात करें।
Question 9:
A shopkeeper bought 40 pieces of an article at the rate of ₹50 per article. He sold 35 pieces at 20% profit. The remaining 5 pieces were found damaged and he sold them with a loss of 10%. Find his total profit percentage.
एक दुकानदार ने एक वस्तु के 40 टुकड़े ₹50 प्रति वस्तु की दर से खरीदे। उसने 35 टुकड़े 20% लाभ पर बेचे। शेष 5 टुकड़े क्षतिग्रस्त पाए गए और उसने उन्हें 10% हानि के साथ बेच दिया। उसका कुल लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
Question 10:
A is 40% more efficient than B and C is 20% less efficient than B. Working together, all three can complete a work in 20 hours. In how many hours will A alone complete 35% of the work?
B की तुलना में A 40% अधिक दक्ष है और B की तुलना में C 20% कम दक्ष है। एक साथ कार्य करने पर तीनों एक कार्य 20 घंटे में पूरा कर सकते हैं। A अकेला उस कार्य का 35% कितने घंटों में पूरा करेगा ?