CHSL Mini Mock Maths (07 June 2024)

Question 1:

The average score of a cricketer for 20 matches is 52 runs. His highest score is more than its lowest score by 120 runs. If these two innings are excluded, the average of the remaining 18 matches is 50 runs. The highest score of the player is:

20 मैचों के लिए एक क्रिकेटर का औसत स्कोर 52 रन है। उसका अधिकतम स्कोर, उसके न्यूनतम स्कोर से 120 रन अधिक है। यदि इन दोनों पारियों को निकाल दिया जाए, तो बाकी बचे 18 मैचों में उसका औसत स्कोर 50 रन हो जाता है। क्रिकेटर का अधिकतम स्कोर क्या है?

  • 130

  • 120

  • 140

  • 125

Question 2:

The table given below shows the income of two companies C1 and C2 over 6 years.

नीचे दी गई तालिका 6 वर्षों में दो कंपनियों C1 तथा C2 की आय को दर्शाती है।

CHSL Mini Mock Maths (07 June 2024) 2

  • केवल II / Only II

  • ना ही I नाही II / Neither I nor II

  •  केवल I / Only I

  •  I तथा II दोनो / Both I and II

Question 3:

300ml mixture of milk and water contains 75% milk, how much water (in ml) should be added to it so that it becomes 45% mixture of milk and water?

दूध और पानी के 300ml मिश्रण में 75% दूध है, इसमें कितना पानी (ml में) मिलाया जाना चाहिए ताकि यह 45% दूध और पानी का मिश्रण बन जाए?

  • 300

  • 250

  • 200

  • 150

Question 4:

The total number of students in a class is 65. If the total number of girls in the class is 35, then the ratio of the total number of boys to the total number of girls is –

एक कक्षा में कुल छात्रों की संख्या 65 है। यदि कक्षा में लड़कियों की कुल संख्या 35 है, तो कुल लड़कों की संख्या, लड़कियों की कुल संख्या का अनुपात है –

  • 6 : 7

  • 13 : 7

  • 7 : 6

  • 7 : 13

Question 5:

The salaries of Vipin and Dinesh are in the ratio 5 : 8. If the salary of each is increased by ₹4800, then new ratio becomes 7 : 10. What is Vipin's salary?

विपिन और दिनेश के वेतनों का अनुपात 5 : 8 है। यदि प्रत्येक के वेतन में ₹4800 की वृद्धि होती है, तो नया अनुपात 7 : 10 हो जाता है। विपिन का वेतन ज्ञात करें।

  • ₹10000  

  • ₹12000

  • ₹13000

  • ₹12500

Question 6:

24, 45, a, 35, 59, 83, 46, b, 29, 74 are arranged sequentially as they remain in the order. When each number is added to its serial number, the average of the new numbers formed is 55. What is the average of the missing numbers (a and b)?

24, 45, a, 35, 59, 83, 46, b, 29, 74 क्रमिक रूप से व्यवस्थित की गयी हैं, जैसे वे क्रम में रहती हैं। जब प्रत्येक संख्या को उसकी क्रम संख्या से जोड़ा जाता है, तो नयी बनने वाली संख्याओं का औसत 55 आता है। लुप्त संख्याओं (a और b) का औसत कितना है?

  • 50

  • 58

  • 62

  • 38

Question 7:

Divide Rs 66,300 between A and B such that the amount A receives after 8 years is equal to the amount B receives after 10 years; Whereas the rate of interest is 10% per annum compounded annually.

66,300 रु. को A और B के बीच इस प्रकार विभाजित करें कि A को 8 वर्ष बाद प्राप्त होने वाली राशि, 10 वर्षों के बाद B को प्राप्त होने वाली राशि के बराबर हो; जबकि ब्याज की दर वार्षिक रूप से चक्रवृद्धि होने वाली 10% वार्षिक है।

  • A = 36300रु., B = 30000 रु

  • A = 35520 रु., B = 30810 रु.

  • A = 37000रु., B = 29300 रु.

  • A = 35200रु., B = 31100 रु

Question 8:

If the radius of a right circular cylinder is decreased by 10%, and the height is increased 20%, then the percentage increase/decrease in its volume is:

यदि किसी लंब वृत्तीय बेलन की त्रिज्या 10% कम हो जाती है, और ऊँचाई 20% बढ़ जाती है, तो इसके आयतन में प्रतिशत वृद्धि कमी क्या होगी?

  • 2.8% की कमी

  • 2.8% की वृद्धि

  • 1.8% की वृद्धि

  • 1.8% की कमी

Question 9:

In the figure, if ∠A = 100° then ∠C = ?

दिये गये चित्र में ∠A = 100° तब ∠C का मान होगा-

CHSL Mini Mock Maths (07 June 2024) 10

  • 50°

  • 80°

  • 90°

  • 100°

Question 10:

CHSL Mini Mock Maths (07 June 2024) 12

  • 2cosec ⁡θ 

  • 2sin⁡ θ          

  • 2sec ⁡θ 

  • 2 cos⁡θ                 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.