CHSL Mini Mock Maths (07 June 2024)
Question 1:
PQRS is a rectangle. T is a point on PQ such that RTQ becomes an isosceles triangle and PT = 5QT . If the area of triangle RTQ is 123 square cm, then find the area of rectangle PQRS.
PQRS एक आयत है । T, PQ पर ऐसा बिंदु है कि RTQ एक समद्विबाहु त्रिभुज बन जाता है तथा PT = 5QT है । यदि त्रिभुज RTQ का क्षेत्रफल 123 वर्ग सेमी है, तो आयत PQRS का क्षेत्रफल ज्ञात करें ।
Question 2:
In ∆ABC, a point D on the side AB is such that BD = 2 cm and DA = 3cm. Point E on the side BC is such that DE || AC and AC = 4cm, then ar (∆BDE) : ar (□ACED) is :
∆ABC में, भुजा AB पर एक बिन्दु D इस प्रकार है कि BD = 2 cm और DA = 3 cm। भुजा BC पर एक बिंदु E इस प्रकार है कि DE || AC और AC = 4cm तब (∆BDE का क्षेत्रफल) : (समलंब ACED का क्षेत्रफल) है
Question 3:
The divisor is 24 times the quotient and 8 times the remainder. If the quotient is 18, then the dividend is:
भाजक भागफल का 24 गुना और शेषफल का 8 गुना है। यदि भागफल 18 है, तो लाभांश है :
Question 4:
A person's salary increased from ₹8,100 to ₹9,000. What is the percentage increase in his salary?
किसी व्यक्ति का वेतन ₹8,100 से बढ़कर ₹9,000 हो जाता है। उसके वेतन में हुई प्रतिशत वृद्धि ज्ञात करें।
Question 5:
If a 10 digit number 5432y1749x is divisible by 72, then what is the value of (5x – 4y)?
यदि 10 अंकों की एक संख्या 5432y1749x, 72 से विभाजित है, तो (5x – 4y ) का मान क्या है ?
Question 6:
The diameter of a bicycle wheel is 14 cm. A cyclist takes 30 minutes to reach a destination at a speed of 11 km per hour. How many revolutions will the wheel make during the journey?
एक साइकिल के पहिए का व्यास 14 सेमी. है। साइकिल चालक 11 किमी. प्रति घंटा की गति से एक गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए 30 मिनट लेता है। यात्रा के दौरान पहिया कितने चक्कर लगाएगा?
Question 7:
The diameter of a bicycle wheel is 14 cm. A cyclist takes 30 minutes to reach a destination at a speed of 11 km per hour. How many revolutions will the wheel make during the journey?
एक साइकिल के पहिए का व्यास 14 सेमी. है। साइकिल चालक 11 किमी. प्रति घंटा की गति से एक गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए 30 मिनट लेता है। यात्रा के दौरान पहिया कितने चक्कर लगाएगा?
Question 8:
In the figure, if ∠A = 100° then ∠C = ?
दिये गये चित्र में ∠A = 100° तब ∠C का मान होगा-
Question 9:
The average score of a cricketer for 20 matches is 52 runs. His highest score is more than its lowest score by 120 runs. If these two innings are excluded, the average of the remaining 18 matches is 50 runs. The highest score of the player is:
20 मैचों के लिए एक क्रिकेटर का औसत स्कोर 52 रन है। उसका अधिकतम स्कोर, उसके न्यूनतम स्कोर से 120 रन अधिक है। यदि इन दोनों पारियों को निकाल दिया जाए, तो बाकी बचे 18 मैचों में उसका औसत स्कोर 50 रन हो जाता है। क्रिकेटर का अधिकतम स्कोर क्या है?
Question 10:
If a 10 digit number 5432y1749x is divisible by 72, then what is the value of (5x – 4y)?
यदि 10 अंकों की एक संख्या 5432y1749x, 72 से विभाजित है, तो (5x – 4y ) का मान क्या है ?