CHSL Mini Mock Maths (07 June 2024)

Question 1:

The divisor is 24 times the quotient and 8 times the remainder. If the quotient is 18, then the dividend is:  

भाजक भागफल का 24 गुना और शेषफल का 8 गुना है। यदि भागफल 18 है, तो लाभांश है :

  • 7830      

  • 7630      

  • 7840

  • 7450

Question 2:

In an examination 55% of the candidates were boys. 60% boys and 75% girls passed and 315 girls failed. Find the number of boys who failed.

किसी परीक्षा में 55% अभ्यर्थी लड़के थे। 60% लड़के और 75% लड़कियां उत्तीर्ण हुईं और 315 लड़कियां अनुत्तीर्ण हुईं । अनुत्तीर्ण होने वाले लड़कों की संख्या ज्ञात करें।

  • 626

  • 646

  • 616

  • 632

Question 3:

The salaries of Vipin and Dinesh are in the ratio 5 : 8. If the salary of each is increased by ₹4800, then new ratio becomes 7 : 10. What is Vipin's salary?

विपिन और दिनेश के वेतनों का अनुपात 5 : 8 है। यदि प्रत्येक के वेतन में ₹4800 की वृद्धि होती है, तो नया अनुपात 7 : 10 हो जाता है। विपिन का वेतन ज्ञात करें।

  • ₹13000

  • ₹12500

  • ₹12000

  • ₹10000  

Question 4:

A person's salary increased from ₹8,100 to ₹9,000. What is the percentage increase in his salary?

किसी व्यक्ति का वेतन ₹8,100 से बढ़कर ₹9,000 हो जाता है। उसके वेतन में हुई प्रतिशत वृद्धि ज्ञात करें।

  • 1379 %

  • 1119 %

  • 619 %

  • 919 %

Question 5:

In an examination 55% of the candidates were boys. 60% boys and 75% girls passed and 315 girls failed. Find the number of boys who failed.

किसी परीक्षा में 55% अभ्यर्थी लड़के थे। 60% लड़के और 75% लड़कियां उत्तीर्ण हुईं और 315 लड़कियां अनुत्तीर्ण हुईं । अनुत्तीर्ण होने वाले लड़कों की संख्या ज्ञात करें।

  • 632

  • 626

  • 646

  • 616

Question 6:

PQRS is cyclic quadrilateral and QR is diameter of circle. If ∠SQR = 24°, then find the value of ∠QPS.

PQRS, चक्रीय चतुर्भुज है और QR, वृत्त का व्यास है। यदि ∠SQR = 24° है, तो ∠QPS का मान ज्ञात करें।

  • 126°

  • 116°

  • 104

  • 114°

Question 7:

At the same rate of simple interest, Raghav lends Rs 7500 to Gopal for three years and Rs 5000 to Sachin for four years and receives Rs 3570 as interest from both. Find the interest given by Sachin.

साधारण ब्याज की समान दर पर राघव, गोपाल को तीन वर्ष के लिए 7500 रु. और सचिन को चार वर्ष के लिए 5000 रु. उधार देता है और दोनों से ब्याज के रूप में 3570 रु. प्राप्त करता है। सचिन द्वारा दिया गया ब्याज ज्ञात करें।

  • 1580 रु.

  • 1680 रु.

  • 1500 रु.

  • 1600 रु.

Question 8:

A person's salary increased from ₹8,100 to ₹9,000. What is the percentage increase in his salary?

किसी व्यक्ति का वेतन ₹8,100 से बढ़कर ₹9,000 हो जाता है। उसके वेतन में हुई प्रतिशत वृद्धि ज्ञात करें।

  • 619 %

  • 1119 %

  • 919 %

  • 1379 %

Question 9:

The table given below shows the income of two companies C1 and C2 over 6 years.

नीचे दी गई तालिका 6 वर्षों में दो कंपनियों C1 तथा C2 की आय को दर्शाती है।

CHSL Mini Mock Maths (07 June 2024) 9

  •  I तथा II दोनो / Both I and II

  •  केवल I / Only I

  • ना ही I नाही II / Neither I nor II

  • केवल II / Only II

Question 10:

When a batsman scores 97 runs in his 13th innings, his average score increases by 5. What will be his average score after the 13th innings?

एक बल्लेबाज द्वारा अपनी 13वीं पारी में 97 रन बनाने पर उसके औसत स्कोर में 5 की वृद्धि हो जाती है। 13वीं पारी के बाद उसका औसत स्कोर कितना होगा ?

  • 37

  • 77

  • 57

  • 67

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.