CHSL Mini Mock Maths (07 June 2024)

Question 1:

24, 45, a, 35, 59, 83, 46, b, 29, 74 are arranged sequentially as they remain in the order. When each number is added to its serial number, the average of the new numbers formed is 55. What is the average of the missing numbers (a and b)?

24, 45, a, 35, 59, 83, 46, b, 29, 74 क्रमिक रूप से व्यवस्थित की गयी हैं, जैसे वे क्रम में रहती हैं। जब प्रत्येक संख्या को उसकी क्रम संख्या से जोड़ा जाता है, तो नयी बनने वाली संख्याओं का औसत 55 आता है। लुप्त संख्याओं (a और b) का औसत कितना है?

  • 62

  • 58

  • 38

  • 50

Question 2:

The table given below shows the income of two companies C1 and C2 over 6 years.

नीचे दी गई तालिका 6 वर्षों में दो कंपनियों C1 तथा C2 की आय को दर्शाती है।

Chsl Mini Mock Maths (07 June 2024) 2

  • केवल II / Only II

  • ना ही I नाही II / Neither I nor II

  •  I तथा II दोनो / Both I and II

  •  केवल I / Only I

Question 3:

Divide Rs 66,300 between A and B such that the amount A receives after 8 years is equal to the amount B receives after 10 years; Whereas the rate of interest is 10% per annum compounded annually.

66,300 रु. को A और B के बीच इस प्रकार विभाजित करें कि A को 8 वर्ष बाद प्राप्त होने वाली राशि, 10 वर्षों के बाद B को प्राप्त होने वाली राशि के बराबर हो; जबकि ब्याज की दर वार्षिक रूप से चक्रवृद्धि होने वाली 10% वार्षिक है।

  • A = 37000रु., B = 29300 रु.

  • A = 36300रु., B = 30000 रु

  • A = 35200रु., B = 31100 रु

  • A = 35520 रु., B = 30810 रु.

Question 4:

A is 40% more efficient than B and C is 20% less efficient than B. Working together, all three can complete a work in 20 hours. In how many hours will A alone complete 35% of the work?

B की तुलना में A 40% अधिक दक्ष है और B की तुलना में C 20% कम दक्ष है। एक साथ कार्य करने पर तीनों एक कार्य 20 घंटे में पूरा कर सकते हैं। A अकेला उस कार्य का 35% कितने घंटों में पूरा करेगा ?

  • 15

  • 13

  • 14

  • 16

Question 5:

In an examination 55% of the candidates were boys. 60% boys and 75% girls passed and 315 girls failed. Find the number of boys who failed.

किसी परीक्षा में 55% अभ्यर्थी लड़के थे। 60% लड़के और 75% लड़कियां उत्तीर्ण हुईं और 315 लड़कियां अनुत्तीर्ण हुईं । अनुत्तीर्ण होने वाले लड़कों की संख्या ज्ञात करें।

  • 632

  • 626

  • 646

  • 616

Question 6:

The diameter of a bicycle wheel is 14 cm. A cyclist takes 30 minutes to reach a destination at a speed of 11 km per hour. How many revolutions will the wheel make during the journey?

एक साइकिल के पहिए का व्यास 14 सेमी. है। साइकिल चालक 11 किमी. प्रति घंटा की गति से एक गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए 30 मिनट लेता है। यात्रा के दौरान पहिया कितने चक्कर लगाएगा?

  • 20000

  • 15000

  • 17750

  • 12500

Question 7:

PQRS is cyclic quadrilateral and QR is diameter of circle. If ∠SQR = 24°, then find the value of ∠QPS.

PQRS, चक्रीय चतुर्भुज है और QR, वृत्त का व्यास है। यदि ∠SQR = 24° है, तो ∠QPS का मान ज्ञात करें।

  • 104

  • 116°

  • 114°

  • 126°

Question 8:

When a batsman scores 97 runs in his 13th innings, his average score increases by 5. What will be his average score after the 13th innings?

एक बल्लेबाज द्वारा अपनी 13वीं पारी में 97 रन बनाने पर उसके औसत स्कोर में 5 की वृद्धि हो जाती है। 13वीं पारी के बाद उसका औसत स्कोर कितना होगा ?

  • 57

  • 67

  • 37

  • 77

Question 9:

At the same rate of simple interest, Raghav lends Rs 7500 to Gopal for three years and Rs 5000 to Sachin for four years and receives Rs 3570 as interest from both. Find the interest given by Sachin.

साधारण ब्याज की समान दर पर राघव, गोपाल को तीन वर्ष के लिए 7500 रु. और सचिन को चार वर्ष के लिए 5000 रु. उधार देता है और दोनों से ब्याज के रूप में 3570 रु. प्राप्त करता है। सचिन द्वारा दिया गया ब्याज ज्ञात करें।

  • 1680 रु.

  • 1580 रु.

  • 1500 रु.

  • 1600 रु.

Question 10:

Chsl Mini Mock Maths (07 June 2024) 11

  • 2sin⁡ θ          

  • 2cosec ⁡θ 

  • 2sec ⁡θ 

  • 2 cos⁡θ                 

Scroll to Top
Kya Karma Batch Milega Aapko Free? Hum Aa Rahe Hai Bihar Patna Mein Bapu Sabhagaar. Kya SBI Clerk Admit Card Mein Aaya Error ? SBI Clerk Mains Admit Card out. Kaun Bani PM Modi Ki Personal secretary?