CHSL Mini Mock Maths (07 June 2024)

Question 1:

If the radius of a right circular cylinder is decreased by 10%, and the height is increased 20%, then the percentage increase/decrease in its volume is:

यदि किसी लंब वृत्तीय बेलन की त्रिज्या 10% कम हो जाती है, और ऊँचाई 20% बढ़ जाती है, तो इसके आयतन में प्रतिशत वृद्धि कमी क्या होगी?

  • 1.8% की कमी

  • 2.8% की वृद्धि

  • 2.8% की कमी

  • 1.8% की वृद्धि

Question 2:

A person's salary increased from ₹8,100 to ₹9,000. What is the percentage increase in his salary?

किसी व्यक्ति का वेतन ₹8,100 से बढ़कर ₹9,000 हो जाता है। उसके वेतन में हुई प्रतिशत वृद्धि ज्ञात करें।

  • 919 %

  • 619 %

  • 1119 %

  • 1379 %

Question 3:

The average score of a cricketer for 20 matches is 52 runs. His highest score is more than its lowest score by 120 runs. If these two innings are excluded, the average of the remaining 18 matches is 50 runs. The highest score of the player is:

20 मैचों के लिए एक क्रिकेटर का औसत स्कोर 52 रन है। उसका अधिकतम स्कोर, उसके न्यूनतम स्कोर से 120 रन अधिक है। यदि इन दोनों पारियों को निकाल दिया जाए, तो बाकी बचे 18 मैचों में उसका औसत स्कोर 50 रन हो जाता है। क्रिकेटर का अधिकतम स्कोर क्या है?

  • 140

  • 130

  • 125

  • 120

Question 4:

In the figure, if ∠A = 100° then ∠C = ?

दिये गये चित्र में ∠A = 100° तब ∠C का मान होगा-

Chsl Mini Mock Maths (07 June 2024) 4

  • 50°

  • 100°

  • 80°

  • 90°

Question 5:

The salaries of Vipin and Dinesh are in the ratio 5 : 8. If the salary of each is increased by ₹4800, then new ratio becomes 7 : 10. What is Vipin's salary?

विपिन और दिनेश के वेतनों का अनुपात 5 : 8 है। यदि प्रत्येक के वेतन में ₹4800 की वृद्धि होती है, तो नया अनुपात 7 : 10 हो जाता है। विपिन का वेतन ज्ञात करें।

  • ₹10000  

  • ₹12500

  • ₹13000

  • ₹12000

Question 6:

If a 10 digit number 5432y1749x is divisible by 72, then what is the value of (5x – 4y)?

यदि 10 अंकों की एक संख्या 5432y1749x, 72 से विभाजित है, तो (5x – 4y ) का मान क्या है ?

  • 15

  • 14

  • 09

  • 10

Question 7:

PQRS is a rectangle. T is a point on PQ such that RTQ becomes an isosceles triangle and PT = 5QT . If the area of triangle RTQ is 123 square cm, then find the area of rectangle PQRS.

PQRS एक आयत है । T, PQ पर ऐसा बिंदु है कि RTQ एक समद्विबाहु त्रिभुज बन जाता है तथा PT = 5QT  है । यदि त्रिभुज RTQ का क्षेत्रफल 123 वर्ग सेमी है, तो आयत PQRS का क्षेत्रफल ज्ञात करें ।

  • 1443 cm2

  • 1423  cm2

  • 1423 cm2

  • 1343 cm2

Question 8:

300ml mixture of milk and water contains 75% milk, how much water (in ml) should be added to it so that it becomes 45% mixture of milk and water?

दूध और पानी के 300ml मिश्रण में 75% दूध है, इसमें कितना पानी (ml में) मिलाया जाना चाहिए ताकि यह 45% दूध और पानी का मिश्रण बन जाए?

  • 250

  • 150

  • 200

  • 300

Question 9:

If 45 people working 8 hours a day can complete a work in 18 days, then how many people working 9 hours a day will have to complete two-thirds of the same work in 20 days?

यदि 45 व्यक्ति एक दिन में 8 घंटे कार्य करते हुए किसी कार्य को 18 दिनों में पूरा कर सकते हैं, तो प्रतिदिन 9 घंटे कार्य करते हुए कितने व्यक्तियों को उसी कार्य का दो-तिहाई भाग 20 दिनों में पूरा करना होगा?

  • 40

  • 30

  • 36

  • 24

Question 10:

A shopkeeper bought 40 pieces of an article at the rate of ₹50 per article. He sold 35 pieces at 20% profit. The remaining 5 pieces were found damaged and he sold them with a loss of 10%. Find his total profit percentage.

एक दुकानदार ने एक वस्तु के 40 टुकड़े ₹50 प्रति वस्तु की दर से खरीदे। उसने 35 टुकड़े 20% लाभ पर बेचे। शेष 5 टुकड़े क्षतिग्रस्त पाए गए और उसने उन्हें 10% हानि के साथ बेच दिया। उसका कुल लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए।

  • 10%

  • 16.25%

  • 30%

  • 32.5%

Scroll to Top
SSC GD 2026 Karma Batch Time Table. MP Teacher Vacancy Exam Date Out. Kyon Hain RRB Ki Hindi Alag ? Achi University / College Mein Admission Ke Liye Kaise Karen Taiyari ? Kya Karma Batch Milega Aapko Free?