Question 1:
If a 10 digit number 5432y1749x is divisible by 72, then what is the value of (5x – 4y)?
यदि 10 अंकों की एक संख्या 5432y1749x, 72 से विभाजित है, तो (5x – 4y ) का मान क्या है ?
Question 2:
PQRS is a rectangle. T is a point on PQ such that RTQ becomes an isosceles triangle and PT = 5QT . If the area of triangle RTQ is 123 square cm, then find the area of rectangle PQRS.
PQRS एक आयत है । T, PQ पर ऐसा बिंदु है कि RTQ एक समद्विबाहु त्रिभुज बन जाता है तथा PT = 5QT है । यदि त्रिभुज RTQ का क्षेत्रफल 123 वर्ग सेमी है, तो आयत PQRS का क्षेत्रफल ज्ञात करें ।
Question 3:
300ml mixture of milk and water contains 75% milk, how much water (in ml) should be added to it so that it becomes 45% mixture of milk and water?
दूध और पानी के 300ml मिश्रण में 75% दूध है, इसमें कितना पानी (ml में) मिलाया जाना चाहिए ताकि यह 45% दूध और पानी का मिश्रण बन जाए?
Question 4:
If 45 people working 8 hours a day can complete a work in 18 days, then how many people working 9 hours a day will have to complete two-thirds of the same work in 20 days?
यदि 45 व्यक्ति एक दिन में 8 घंटे कार्य करते हुए किसी कार्य को 18 दिनों में पूरा कर सकते हैं, तो प्रतिदिन 9 घंटे कार्य करते हुए कितने व्यक्तियों को उसी कार्य का दो-तिहाई भाग 20 दिनों में पूरा करना होगा?
Question 5:
A shopkeeper bought 40 pieces of an article at the rate of ₹50 per article. He sold 35 pieces at 20% profit. The remaining 5 pieces were found damaged and he sold them with a loss of 10%. Find his total profit percentage.
एक दुकानदार ने एक वस्तु के 40 टुकड़े ₹50 प्रति वस्तु की दर से खरीदे। उसने 35 टुकड़े 20% लाभ पर बेचे। शेष 5 टुकड़े क्षतिग्रस्त पाए गए और उसने उन्हें 10% हानि के साथ बेच दिया। उसका कुल लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
Question 6:
24, 45, a, 35, 59, 83, 46, b, 29, 74 are arranged sequentially as they remain in the order. When each number is added to its serial number, the average of the new numbers formed is 55. What is the average of the missing numbers (a and b)?
24, 45, a, 35, 59, 83, 46, b, 29, 74 क्रमिक रूप से व्यवस्थित की गयी हैं, जैसे वे क्रम में रहती हैं। जब प्रत्येक संख्या को उसकी क्रम संख्या से जोड़ा जाता है, तो नयी बनने वाली संख्याओं का औसत 55 आता है। लुप्त संख्याओं (a और b) का औसत कितना है?
Question 7:
The table given below shows the income of two companies C1 and C2 over 6 years.
नीचे दी गई तालिका 6 वर्षों में दो कंपनियों C1 तथा C2 की आय को दर्शाती है।

Question 8:
Divide Rs 66,300 between A and B such that the amount A receives after 8 years is equal to the amount B receives after 10 years; Whereas the rate of interest is 10% per annum compounded annually.
66,300 रु. को A और B के बीच इस प्रकार विभाजित करें कि A को 8 वर्ष बाद प्राप्त होने वाली राशि, 10 वर्षों के बाद B को प्राप्त होने वाली राशि के बराबर हो; जबकि ब्याज की दर वार्षिक रूप से चक्रवृद्धि होने वाली 10% वार्षिक है।
Question 9:
A is 40% more efficient than B and C is 20% less efficient than B. Working together, all three can complete a work in 20 hours. In how many hours will A alone complete 35% of the work?
B की तुलना में A 40% अधिक दक्ष है और B की तुलना में C 20% कम दक्ष है। एक साथ कार्य करने पर तीनों एक कार्य 20 घंटे में पूरा कर सकते हैं। A अकेला उस कार्य का 35% कितने घंटों में पूरा करेगा ?
Question 10:
In an examination 55% of the candidates were boys. 60% boys and 75% girls passed and 315 girls failed. Find the number of boys who failed.
किसी परीक्षा में 55% अभ्यर्थी लड़के थे। 60% लड़के और 75% लड़कियां उत्तीर्ण हुईं और 315 लड़कियां अनुत्तीर्ण हुईं । अनुत्तीर्ण होने वाले लड़कों की संख्या ज्ञात करें।