CHSL Mini Mock Maths (07 June 2024)
Question 1:
The table given below shows the income of two companies C1 and C2 over 6 years.
नीचे दी गई तालिका 6 वर्षों में दो कंपनियों C1 तथा C2 की आय को दर्शाती है।
Question 2:
The salaries of Vipin and Dinesh are in the ratio 5 : 8. If the salary of each is increased by ₹4800, then new ratio becomes 7 : 10. What is Vipin's salary?
विपिन और दिनेश के वेतनों का अनुपात 5 : 8 है। यदि प्रत्येक के वेतन में ₹4800 की वृद्धि होती है, तो नया अनुपात 7 : 10 हो जाता है। विपिन का वेतन ज्ञात करें।
Question 3:
The average score of a cricketer for 20 matches is 52 runs. His highest score is more than its lowest score by 120 runs. If these two innings are excluded, the average of the remaining 18 matches is 50 runs. The highest score of the player is:
20 मैचों के लिए एक क्रिकेटर का औसत स्कोर 52 रन है। उसका अधिकतम स्कोर, उसके न्यूनतम स्कोर से 120 रन अधिक है। यदि इन दोनों पारियों को निकाल दिया जाए, तो बाकी बचे 18 मैचों में उसका औसत स्कोर 50 रन हो जाता है। क्रिकेटर का अधिकतम स्कोर क्या है?
Question 4:
The total number of students in a class is 65. If the total number of girls in the class is 35, then the ratio of the total number of boys to the total number of girls is –
एक कक्षा में कुल छात्रों की संख्या 65 है। यदि कक्षा में लड़कियों की कुल संख्या 35 है, तो कुल लड़कों की संख्या, लड़कियों की कुल संख्या का अनुपात है –
Question 5:
The diameter of a bicycle wheel is 14 cm. A cyclist takes 30 minutes to reach a destination at a speed of 11 km per hour. How many revolutions will the wheel make during the journey?
एक साइकिल के पहिए का व्यास 14 सेमी. है। साइकिल चालक 11 किमी. प्रति घंटा की गति से एक गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए 30 मिनट लेता है। यात्रा के दौरान पहिया कितने चक्कर लगाएगा?
Question 6:
24, 45, a, 35, 59, 83, 46, b, 29, 74 are arranged sequentially as they remain in the order. When each number is added to its serial number, the average of the new numbers formed is 55. What is the average of the missing numbers (a and b)?
24, 45, a, 35, 59, 83, 46, b, 29, 74 क्रमिक रूप से व्यवस्थित की गयी हैं, जैसे वे क्रम में रहती हैं। जब प्रत्येक संख्या को उसकी क्रम संख्या से जोड़ा जाता है, तो नयी बनने वाली संख्याओं का औसत 55 आता है। लुप्त संख्याओं (a और b) का औसत कितना है?
Question 7:
The average score of a cricketer for 20 matches is 52 runs. His highest score is more than its lowest score by 120 runs. If these two innings are excluded, the average of the remaining 18 matches is 50 runs. The highest score of the player is:
20 मैचों के लिए एक क्रिकेटर का औसत स्कोर 52 रन है। उसका अधिकतम स्कोर, उसके न्यूनतम स्कोर से 120 रन अधिक है। यदि इन दोनों पारियों को निकाल दिया जाए, तो बाकी बचे 18 मैचों में उसका औसत स्कोर 50 रन हो जाता है। क्रिकेटर का अधिकतम स्कोर क्या है?
Question 8:
Train A takes 45 minutes more than train B to cover a distance of 450 km. Due to engine failure, the speed of train B is reduced by one fourth hence it takes 30 minutes more than train A to complete the same journey. What is the speed (in km/hr) of train A?
450 किमी की दूरी तय करने के लिए ट्रेन A, ट्रेन B की तुलना में 45 मिनट अधिक समय लेती है। इंजन की खराबी के कारण ट्रेन B की गति एक चौथाई कम हो जाती है अतः उसी यात्रा को पूरा करने के लिए ट्रेन A की तुलना में 30 मिनट अधिक समय लेती है। ट्रेन A की गति (किमी./घंटा) क्या है?
Question 9:
In ∆ABC, a point D on the side AB is such that BD = 2 cm and DA = 3cm. Point E on the side BC is such that DE || AC and AC = 4cm, then ar (∆BDE) : ar (□ACED) is :
∆ABC में, भुजा AB पर एक बिन्दु D इस प्रकार है कि BD = 2 cm और DA = 3 cm। भुजा BC पर एक बिंदु E इस प्रकार है कि DE || AC और AC = 4cm तब (∆BDE का क्षेत्रफल) : (समलंब ACED का क्षेत्रफल) है
Question 10:
When a batsman scores 97 runs in his 13th innings, his average score increases by 5. What will be his average score after the 13th innings?
एक बल्लेबाज द्वारा अपनी 13वीं पारी में 97 रन बनाने पर उसके औसत स्कोर में 5 की वृद्धि हो जाती है। 13वीं पारी के बाद उसका औसत स्कोर कितना होगा ?