In any window, the maximize button, minimize button and close button are visible on ______.
किसी भी विंडो में मैक्सिमाइज बटन, मिनिमाइज बटन और क्लोज बटन ______पर दिखते हैं।
रूलर बार Ruler bar
टाइटल बार Title bar
टूल बार Tool bar
स्टेटस बार Status bar
मेनू बार Menu bar
विंडो के सबसे ऊपर स्थित क्षैतिज पट्टी को टाइटल बार कहते हैं, जिसमें चालू प्रोग्राम का नाम तथा फाइल का नाम प्रदर्शित होता है तथा दायी ओर मिनिमाइज, मैक्सिमाइज तथा क्लोज बटन होते हैं।
Question 2:
Which of the following is not the extension of any video file?
निम्न में से क्या किसी वीडियो फाइल का एक्सटेंशन नहीं है?
.jpeg
.avi
.mp4
.mov
.jpeg किसी वीडियो फाइल का एक्सटेंशन नहीं है। कम्प्यूटर में किसी भी फाइल की पहचान के लिए कम्प्यूटर का आपरेटिंग सिस्टम अपनी सुविधा के अनुसार फाइल को उसके प्रकार के अनुसार पहचान प्रदान करता है इसे फाइल एक्सटेंशन कहते हैं। फाइल एक्सटेंशन वह शब्द होता है, जो किसी फाइल के नाम के अंत में आता है। इसे फाइल फार्मेट भी कहते हैं। उदाहरण - किसी फाइल का नाम प्रार्थना पत्र है तो फाइल एक्सटेंशन .pdf होती है।
Question 3:
To toggle from one window to another within an application in Windows OS, you can use
विंडोज ओएस में एक एप्लीकेशन के भीतर एक विंडो से दुसरे विडों में टॉगल करने के लिए, आप से दुसरे विडों उपयोग कर सकते हैं
Alt+F6
Alt+F8
Alt+F9
Alt + F10
Alt + F6 → एक विडों से दुसरे विडों पर टॉगल करने के लिए
Alt या F10 → विभिन्न टैब में मूव करने के लिए
Alt + Shift + D → वर्तमान दिनांक डालने के लिए
Alt + Shift + T → वर्तमान समय डालने के लिए
Question 4:
By default how many worksheets are there in Libre Office Calc-
डिफॉल्ट रूप से लिब्रे ऑफिस कैल्क में कितने वर्कशीट होते हैं-
0
2
3
1
लिब्रे ऑफिस कैल्क को ओपन करने पर डिफॉल्ट रूप से 1 वर्कशीट होती है। इसमें यूज़र अपनी आवश्यकता के अनसार शीट्स को ऐड भी कर सकते हैं।
Question 5:
Which is the symbol or question on the screen that prompts you to take action and tells the computer what to do next?
स्क्रीन पर प्रतीक या प्रश्न कौन-सा है जो आपको एक्शन लेने के लिए प्रॉस्ट करता है और कम्प्यूटर को बताता है कि आगे क्या करना है?
इनमें से कोई नहीं None of these
इनफारमेशन सीकर Information Seeker
प्रॉम्ट एंड डायलॉग बॉक्स Prompt and Dialog Box
स्कैनर Scanner
क्वेश्चनियर Questionnaire
कई बार हमें Related Controls के एक समूह को Hold करने के लिए Dialog Box की जरूरत होती है । सामान्यतः Dialog Boxes और प्रॉम्ट का प्रयोग user से Input प्राप्त करने के लिए होता है।
Question 6:
Hangouts is a communication platform that combines video calling, voice calling, and text-based messages into a single service. It has been developed by:
हैंगआउट एक संचार मंच है जो वीडियो कॉलिंग, वॉयस कॉलिंग और टेक्स्ट-आधारित संदेशों को एक ही सेवा में जोड़ता है। यह विकसित ( डेवेलप) किया गया है:
गूगल द्वारा Google
ओरेकल द्वारा Oracle
एप्पल द्वारा Apple
IBM द्वारा IBM
हैंग आउट गूगल द्वारा विकसित किया गया एक फ्री विडियो चैटिंग तथा मैसेजिंग एप्प है। यह एंड्राइड तथा iOS प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। लेकिन यह वर्तमान में गूगल चैट द्वारा रिप्लेस कर दिया गया है ।
Question 7:
Which tool/program helps in finding specific information/file on the Internet?
इंटरनेट में विशिष्ट सूचना / फाइल को खोजने में सहायक टूल / प्रोग्राम कौन-सा है?
आर्ची Archie
वेबजीन Webzine
क्यूबेसिक QBasic
मोज़ैक Mosaic
इंटरनेट में विशिष्ट सूचना, फाइल को खोजने सहायक, प्रोग्राम Archie (आर्ची) होता है। यह एक सर्च इंजन है जिसकी खोज 10 सितम्बर, 1990 को किया गया।
Question 8:
Which medium are web pages connected to each other?
वेबपेज एक दूसरे से किस माध्यम से जुड़े हुए है ?
हाइपरलिंक (Hyperlinks)
लिंक (Links)
एजेज (Edges)
वाई-फाई (Wi-Fi)
हाइपरलिंक एक दस्तावेज के भीतर पूरे दस्तावेज को प्वाइंट करता है। वेब पेज, पेजों का कलेक्शन होता है।
Question 9:
Google search company was founded in _____ by______.
गूगल सर्च कंपनी की स्थापना _____ में______ द्वारा की गई थी।
यू.एस., बिल गेट्स US, Bill Gates
यू.एस., लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन US, Larry Page and Sergey Brin
ऑस्ट्रेलिया, बिल गेट्स Australia, Bill Gates
ऑस्ट्रिया, लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन Austria, Larry Page and Sergey Brin
गूगल का अविष्कार सन 1998 में
1. लैरी पेज (Larry Page)
2. सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) ने संयुक्त रूप से किया था।
Question 10:
Which part of an email address like 'someone@example.com' would be called the domain name?
ईमेल एड्रेस जैसे 'someone@example.com' का कौन सा हिस्सा डोमेन नेम कहा जायेगा?
example
@
.com
someone
किसी इंटरनेट वेबसाइट का URL के अंत में डॉट (Dot) के बाद नाम को डोमेन नाम कहते है ।