UP Police Computer Operator (30 June 2024)

Question 1:

If you want to temporarily exit a window from the screen without closing it, then click _______.

यदि आप एक विडो को बिना बंद किए अस्थायी रूप से स्क्रीन से बाहर निकलना चाहते हैं, तो _______क्लिक करें।

  • maximize button

  • status bar 

  • scroll bar 

  • minimize button

Question 2:

Which of the following is hardware and not software?

निम्न में से कौन-सा हार्डवेयर है सॉफ्टवेयर नहीं? 

  • ऑपरेटिंग सिस्टम Operating system

  • कंट्रोल यूनिट Control unit

  • प्रिंटर ड्राइवर Printer driver

  • एक्सेल Excel

  • पॉवर प्वाइंट Power point

Question 3:

Which of the following options will be used to insert a page break in a Word document?

वर्ड डाक्युमेंट में पेज ब्रेक इन्सर्ट करने के लिए निम्न में से किस विकल्प का प्रयोग किया जाएगा? 

  • इन्सर्ट एंड ब्रेक Insert and Break

  • इन्सर्ट एंड कॉपी Insert and Copy

  • इन्सर्ट एंड डिलीट Insert and Delete

  • इन्सर्ट एंड एंटर Insert and Enter

  • इन्सर्ट एंड पेज ले आउट Insert and Page Layout

Question 4:

Thabal Chongba is the folk dance of which state of India?

थबल चोंगबा भारत के किस राज्य का लोकनृत्य है ? 

  • मणिपुर Manipur

  • मिजोरम Mizoram

  • गोवा Goa

  • पश्चिम बंगाल West Bengal

Question 5:

Which of the following best describes 'WINDOWS' used in the field of computers?

कम्प्यूटर के क्षेत्र में प्रयुक्त 'WINDOWS' को निम्नलिखित में से कौन सबसे बेहतर रूप में व्यक्त करता है? 

  • WINDOWS' सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जो जटिल गणितीय प्रश्नों को हल करने के लिए है । 'WINDOWS' are software programs which are used to solve complex mathematical problems.

  • 'WINDOWS ' हार्डवेयर है, जिसका प्रयोग डाटा और ग्राफिक्स को कंप्यूटर में डालने के लिए किया जाता है । 'WINDOWS' is hardware, which is used to enter data and graphics into the computer.

  • WINDOWS’ खुली जगह है जो कम्प्यूटर के भागों में उसे ठंडा करने के लिए लगाए जाते हैं। 'WINDOWS' are open spaces which are installed in the parts of the computer to cool it.

  • ‘WINDOWS ' ग्राफिक्स यूजर इंटरफेस सॉफ्टवेयर है जो आइकॉन (चिह्नों) का बड़े पैमाने पर प्रयोग करता है 'WINDOWS' is graphics user interface software which uses icons extensively.

Question 6:

Microsoft Power Point is a ________:

Microsoft power Point एक ________ है: 

  • डेटाबेस प्रोग्राम Database program

  • प्रस्तुति प्रोग्राम Presentation program

  • शब्द प्रसंस्करण प्रोग्राम Word processing program

  • स्प्रेडशीट प्रोग्राम Spreadsheet program

Question 7:

By which Act did the British Government end the monopoly of the East India Company on tea and trade with China?

किस अधिनियम के द्वारा ब्रिटिश सरकार ने ईस्ट इण्डिया कम्पनी का चाय व चीन के साथ व्यापार का एकाधिकार समाप्त किया? 

  • पिट्स इण्डिया एक्ट - 1784 Pitts India Act - 1784

  • चार्टर एक्ट - 1813 Charter Act - 1813

  • रेग्यूलेटिंग एक्ट - 1773 Regulating Act - 1773

  • चार्टर एक्ट - 1833 Charter Act - 1833

Question 8:

Under which of the following Articles of the Indian Constitution can President's rule be imposed in the states?

भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राज्यों में राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है? 

  • अनु. 358 Article 358

  • अनु. 355 Article 355

  • अनु. 360 Article 360 ​​

  • अनु. 356 Article 356

Question 9:

Seven boys Ram, Sumit, Sunil, Rahul, Raj, Aman and Amit are sitting around a circular table facing the centre (but not necessarily in the same order). Raj is second to the right of Aman. Sunil is third to the left of Aman. Ram is not the immediate neighbour of Aman. Amit is second to the right of Ram. Rahul is not the immediate neighbour of Amit. Who is third to the left of Sumit?

सात लड़के राम, सुमित, सुनील, राहुल, राज, अमन और अमित एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं ( परन्तु जरूरी नहीं कि वे इसी क्रम में बैठे हों)। राज, अमन के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर है। सुनील, अमन के बाईं ओर से तीसरे स्थान पर है। राम, अमन का निकटतम पड़ोसी नहीं है। अमित, राम के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर है। राहुल, अमित का निकटतम पड़ोसी नहीं है । सुमित के बाईं ओर से तीसरे स्थान पर कौन है?

  • राज Raj

  • राम Ram

  • सुनील Sunil

  • राहुल Rahul

Question 10:

Which of the following is not a text function of MS Excel 2007?

निम्नलिखित में से कौन सा MS Excel 2007 का टेक्स्ट फंक्शन नहीं है? 

  • COMBIN 

  • MID 

  • LEFT 

  • RIGHT 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.