UP Police Computer Operator (30 June 2024)

Question 1:

Which of the following pairs is not correctly matched?

निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है? 

  • Zinc phosphide- Rat poison

    जिंक फॉस्फाइड - चूहा मारने वाला विष

  • Ammonia - Greenhouse gas

    अमोनिया - ग्रीन हाउस गैस 

  • Silver bromide - Photography

    सिल्वर ब्रोमाइड - फोटोग्राफी 

  • Silver iodide - Artificial rain

    सिल्वर आयोडाइड - कृत्रिम वर्षा 

Question 2:

Which one of the following is not a function of operating system?

निम्नलिखित में से कौन-सा एक ऑपरेटिंग सिस्टम का कार्य नहीं है? 

  • मेमोरी मैनेजमेंट Memory management

  • उपयोगकर्ता के प्रदर्शन पर नियंत्रण Control over user performance

  • सुरक्षा Security

  • फाइल मैनेजमेंट File management

Question 3:

Laser printers use ________.

लेजर प्रिंटर ________का प्रयोग करते हैं। 

  • तरल टोनर Liquid toner

  • कोई टोनर नहीं, क्योकि वे ऊष्मा संवेदी कागज का प्रयोग करते हैं। No toner, because they use heat sensitive paper.

  • एक कारतूस (कार्ट्रिज) में पाउडरयुक्त टोनर Powdered toner in a cartridge

  • रिबन टोनर Ribbon toner

Question 4:

In MS Word, if you press Tab in a table the cursor moves to _______.

एमएस वर्ड में, यदि आप एक टेबल में टैब को प्रेस करते है तो कर्सर आपको _______ में ले जाता है। 

  • next column 

  • previous row 

  • next table 

  • previous column 

Question 5:

Education which was initially a subject of the State List was transferred to the Concurrent List-

शिक्षा जो प्रारम्भ में राज्यसूची का विषय था, उसे समवर्ती सूची में स्थानांतरित किया गया- 

  • 44वें संशोधन द्वारा By the 44th Amendment

  • 25वें संशोधन द्वारा By the 25th Amendment

  • 42वें संशोधन द्वारा By the 42nd Amendment

  • 24वें संशोधन द्वारा By the 24th Amendment

Question 6:

What is the full form of 'AI'?

'AI' का पूर्ण रूप क्या है?

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Artificial Intelligence

  • आर्टिफिशियल इम्पावरमेण्ट Artificial Empowerment

  • एडवांस्ड इंटेलिजेंस Advanced Intelligence

  • आर्टिफिशियल इंटीग्रल Artificial Integral

Question 7:

Which number will come in place of question mark (?) in the following series?

निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर कौन सी संख्या आएगी?

7, 9, 12, 17, 24, 35, ?

  • 52

  • 48

  • 45

  • 47

Question 8:

What is the name of the world's first electronic digital computer?

दुनिया के पहले इलेक्ट्रानिक डिजिटल कम्प्यूटर का नाम क्या है? 

  • UNIVAC 

  • PROLOG 

  • ENIAC 

  • PARAM 

Question 9:

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2025 को किस क्षेत्र का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया है?

The United Nations General Assembly has declared 2025 as the International Year of which field? 

  • कैमलिड्स Camelids

  • जलवायु परिवर्तन Climate Change

  • क्वांटम विज्ञान और प्रौद्योगिकी Quantum Science and Technology

  • जैव विविधता Biodiversity

Question 10:

Point G is 9 m west of point H. Point B is 10m north of point H. Point A is 18 m west of point B. Point C is 28m north of point A. Point C is 23m west of point D. Point E is 18m south of point D. Point F is 5 m west of point E. What is the distance between point H and point F?

बिंदु G, बिंदु H से 9 m पश्चिम में है। बिंदु B, बिंदु H से 10m उत्तर में है। बिंदु A, बिंदु B से 18 m पश्चिम में है। बिंदु C, बिंदु A से 28m उत्तर में है। बिंदु C, बिंदु D से 23m पश्चिम में है। बिंदु E, बिंदु D से 18m दक्षिण में है। बिंदु F, बिंदु E से 5 m पश्चिम में है। बिंदु H और बिंदु F के बीच की दूरी कितनी है ?

  • 20 m

  • 18 m

  • 15 m

  • 10 m

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.