UP Police Computer Operator (30 June 2024)

Question 1:

Which of the following is not a type of operating system?

निम्नलिखित में क्या ऑपरेटिंग सिस्टम का एक प्रकार नहीं है? 

  • मल्टीप्रोसेसिंग ओएस Multiprocessing OS

  • मल्टीप्रोग्राम ओएस Multiprogram OS

  • मल्टीटाइमिंग ओएस Multitiming OS

  • इंटरैक्टिव ओएस Interactive OS

Question 2:

The process of starting a computer through hardware such as pressing a button, or by software command is called-

हार्डवेयर के माध्यम से शुरु करने की प्रक्रिया जैसे- बटन प्रेस, या सॉफ्टवेयर कमांड द्वारा कम्प्यूटर शुरु करने की प्रक्रिया कहलाती है- 

  • रीसेटिंग Resetting

  • बूटिंग Booting

  • रीस्टोरिंग Restoring

  • ऑपरेटिंग Operating

Question 3:

Linux is an example of?

Linux उदाहरण है? 

  • आपरेटिंग सिस्टम Operating system

  • एसेम्बली भाषा Assembly language

  • प्रोग्रामिंग भाषा Programming language

  • प्रायोगिक साफ्टवेयर Experimental software

Question 4:

The size of FAT partitions is limited to a maximum of ........ under Windows NT and _______ in MS-DOS.

विंडोज NT के तहत FAT पार्टीशनों का आकार अधिकतम ........ और MS-DOS में _______तक सीमित होता है। 

  • 4 GB, 2 GB 

  • 8 GB, 4 GB 

  • 2 GB, 4 GB 

  • 6 GB, 4 GB 

Question 5:

Which of the following Control Panel items in Windows 10 lets users uninstall programs already installed on the computer?

विडोज 10 में निम्नलिखित में से कौन सी कंट्रोल पैनल आइटम उपयोगकर्ताओं को कंप्यूटर पर पहले से इंस्टॉल किए गए प्रोग्राम को अनइंस्टॉल करने देती है? 

  • हार्डवेयर और ध्वनि Hardware and Sound

  • उपयोगकर्ता का खाता User Account

  • सिस्टम और सुरक्षा System and Security

  • प्रोग्राम Programs

Question 6:

Which of the following best describes 'WINDOWS' used in the field of computers?

कम्प्यूटर के क्षेत्र में प्रयुक्त 'WINDOWS' को निम्नलिखित में से कौन सबसे बेहतर रूप में व्यक्त करता है? 

  • WINDOWS' सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जो जटिल गणितीय प्रश्नों को हल करने के लिए है । 'WINDOWS' are software programs which are used to solve complex mathematical problems.

  • ‘WINDOWS ' ग्राफिक्स यूजर इंटरफेस सॉफ्टवेयर है जो आइकॉन (चिह्नों) का बड़े पैमाने पर प्रयोग करता है 'WINDOWS' is graphics user interface software which uses icons extensively.

  • WINDOWS’ खुली जगह है जो कम्प्यूटर के भागों में उसे ठंडा करने के लिए लगाए जाते हैं। 'WINDOWS' are open spaces which are installed in the parts of the computer to cool it.

  • 'WINDOWS ' हार्डवेयर है, जिसका प्रयोग डाटा और ग्राफिक्स को कंप्यूटर में डालने के लिए किया जाता है । 'WINDOWS' is hardware, which is used to enter data and graphics into the computer.

Question 7:

If you want to temporarily exit a window from the screen without closing it, then click _______.

यदि आप एक विडो को बिना बंद किए अस्थायी रूप से स्क्रीन से बाहर निकलना चाहते हैं, तो _______क्लिक करें।

  • minimize button

  • scroll bar 

  • maximize button

  • status bar 

Question 8:

हेडर और फूटर डालने के लिए किस मेनू पर क्लिक करते है 

Which menu do you click on to insert header and footer

  • maximize button

  • FILE 

  • INSERT 

  • status bar 

Question 9:

If you want to move an icon on your desktop, it is called ________.

यदि आप अपने डेस्कटॉप पर एक आइकन का मूव करना चाहते हैं तो इसे ________ कहते हैं। 

  • प्वाइंटिंग Pointing

  • हाइलाइटिंग Highlighting

  • ड्रैगिंग Dragging

  • डबल क्लिकिंग Double clicking

  • इनमें से कोई नहीं None of these

Question 10:

In Windows OS, mouse right click can-

विंडोज ओएस में, माउस राइट क्लिक करने पर होता हैं- 

  • ड्रेग एंड ड्रॉप Drag and drop

  • संदर्भ मेनू प्रदर्शित करे Display context menu

  • फोल्डर के साथ  with folder

  • फाइल के साथ इंटरैक्ट करे। Interact with file

Scroll to Top
Zero Hunger Starts With Us – World Food Day Is Diwali, Roshan Ho Har Pal – Wishes in Advance ! Noble Prize In Economics SSC GD 2025 : Medical Update BTSC JE : Form Update