UP Police Computer Operator (30 June 2024)

Question 1:

If a mirror is placed on the line PQ in the question figure then which of the answer figures is the correct mirror image of the question figure?

यदि प्रश्न आकृति में एक दर्पण को रेखा PQ पर रखा जाता है तो कौन सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति का सही दर्पण प्रतिबिंब है?

UP Police Computer Operator (30 June 2024) 1

  • b

  • a

  • c

  • d

Question 2:

If you use a font which is not supported by a browser, then the original text:

यदि आप एक ऐसे फॉन्ट का प्रयोग करते हैं जो एक ब्राउजर द्वारा सहायता प्राप्त नहीं होता, तो मूल पाठ-

  • एक विशिष्ट पृष्ठभूमि के साथ प्रदर्शित होगा । will be displayed with a specific background.

  • प्रदर्शित नहीं होगा will not be displayed

  • डिफॉल्ट फॉन्ट में प्रदर्शित होगा will be displayed in the default font

  • केवल 'एरियल' फॉन्ट का प्रयोग करते हुए प्रदर्शित होगा will be displayed using the 'Arial' font only

Question 3:

Which of the following is found on the back of a computer case?

कंप्यूटर आवरण (केस) के पीछे निम्नलिखित में से क्या होता है? 

  • पैररल या प्रिंटर पोर्ट Parallel or printer port

  • फ्लॉपी ड्राइव Floppy drive

  • डी.वी.डी. ड्राइव DVD Drive

  • जिप ड्राइव Zip drive

Question 4:

Which tool/program helps in finding specific information/file on the Internet?

इंटरनेट में विशिष्ट सूचना / फाइल को खोजने में सहायक टूल / प्रोग्राम कौन-सा है? 

  • मोज़ैक Mosaic

  • वेबजीन Webzine

  • क्यूबेसिक QBasic

  • आर्ची Archie

Question 5:

Which of the following cannot be used to open Microsoft Word documents?

निम्न में से किसे माइकोसॉफ्ट वर्ड दस्तावेज खोलने के लिए प्रयोग नहीं किया जा सकता है? 

  • फाइल आइकन का चयन करें और इंटर कुंजी दबाएं Select the file icon and press Enter

  • फाइल आइकन पर दायां क्लिक करें और Open का चयन करें Right click on the file icon and select Open

  • केवल फाइल आइकन पर क्लिक करें Just click on the file icon

  • फाइल आइकन पर दोहरा (डबल) क्लिक करें Double click on the file icon

Question 6:

Four words have been given, out of which three are alike in some way and one is different. Choose the odd one out.

चार शब्द दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी न किसी तरह से समान हैं और एक अलग है। असंगत शब्द का चयन करें।

  • सच्चाई Truth

  • सदाचार Virtue

  • ईमानदारी Honesty

  • आचरण Conduct

Question 7:

If the threat of substitute products or services is low it is:

यदि स्थानापन्न उत्पादों या सेवाओं का खतरा कम है तो यह है: 

  • आपूर्तिकर्ता को लाभ Advantage to the supplier

  • इनमें से कोई भी नहीं None of the above

  • खरीदार को लाभ Advantage to the buyer

  • आपूर्तिकर्ता को नुकसान Disadvantage to the supplier

Question 8:

Select the number that can replace the question mark (?) in the following series.

निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) का स्थान ले सकने वाली संख्या का चयन करें।

35, 35, 33, 99, 95, 475, ?

  • 481

  • 501

  • 469

  • 476

Question 9:

Which of the following is not an advantage of cashless payment?

निम्नलिखित में से कौन सा कैशलेस भुगतान का लाभ नहीं है? 

  • डिजिटल उपकरणों के स्वतंत्र Independent of digital devices

  • अधिक सुरक्षित More secure

  • सहूलियत Convenience

  • सभी विकल्प All options

Question 10:

What is called data in a computer?

कम्प्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है?

  • संख्या को Number

  • चिह्न को Symbol

  • दी गई सूचनाओं को Given information

  • चिह्न व संख्यात्मक सूचना को Symbol and numerical information

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.