UP Police Computer Operator (30 June 2024)

Question 1:

Which of the following is hardware and not software?

निम्न में से कौन-सा हार्डवेयर है सॉफ्टवेयर नहीं? 

  • एक्सेल Excel

  • कंट्रोल यूनिट Control unit

  • ऑपरेटिंग सिस्टम Operating system

  • पॉवर प्वाइंट Power point

  • प्रिंटर ड्राइवर Printer driver

Question 2:

Motherboard is-

मदरबोर्ड है- 

  • सर्किट बोर्ड जिसमें सीपीयू और अन्य चिप लगे होते हैं Circuit board in which CPU and other chips are fitted

  • सीपीयू चिप CPU chip

  • प्रिंटर का एक भाग A part of printer

  • सर्किट बोर्ड जिसमें पेरिफेरल डिवाइसेस होती है Circuit board which contains peripheral devices

  • कम्प्यूटर के ऑन करने पर एक्सेस किया जाने वाला पहला चिप The first chip to be accessed when the computer is switched on

Question 3:

Which of the following is not an input device?

निम्नलिखित में से कौन इनपुट डिवाइस नहीं है? 

  • फ्लॉपी ड्राइव Floppy drive

  • माइक्रोप्रोसेसर Microprocessor

  • की-बोर्ड Keyboard

  • माउस Mouse

Question 4:

Parallel ports are not generally used to connect _______?

पैरेलल पोर्ट सामान्यतः _______ को कनेक्ट करने हेतु प्रयुक्त नहीं किये जाते हैं? 

  • Printer / प्रिंटर 

  • Scanner / स्कैनर 

  • Modem/ मॉडेम 

  • CD Writer/ सीडी राइटर 

Question 5:

Which of the following software can help those people who cannot use their hands for computer input?

जो व्यक्ति कम्प्यूटर इनपुट के लिए अपने हाथों का प्रयोग नहीं कर पाते उनकी सहायता निम्न में से कौन- सा सॉफ्टवेयर कर सकता है? 

  • ऑडियो डिजिटाइजर Audio digitizer

  • इनमें से कोई नहीं None of these

  • वीडियो कॉन्फ्रेसिंग Video conferencing

  • स्पीच रिकॉग्नीशन Speech recognition

  • सिंथेसाइजर Synthesizer

Question 6:

Speech synthesizer is a type of _______.

वाणी संश्लेषक _______ का एक प्रकार है। 

  • मेमोरी डिवाइसस Memory devices

  • आउटपुट यूनिट Output unit

  • अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट Arithmetic logic unit

  • कंट्रोल यूनिट Control unit

Question 7:

Laser printers use ________.

लेजर प्रिंटर ________का प्रयोग करते हैं। 

  • रिबन टोनर Ribbon toner

  • कोई टोनर नहीं, क्योकि वे ऊष्मा संवेदी कागज का प्रयोग करते हैं। No toner, because they use heat sensitive paper.

  • एक कारतूस (कार्ट्रिज) में पाउडरयुक्त टोनर Powdered toner in a cartridge

  • तरल टोनर Liquid toner

Question 8:

Which of the following is found on the back of a computer case?

कंप्यूटर आवरण (केस) के पीछे निम्नलिखित में से क्या होता है? 

  • फ्लॉपी ड्राइव Floppy drive

  • डी.वी.डी. ड्राइव DVD Drive

  • पैररल या प्रिंटर पोर्ट Parallel or printer port

  • जिप ड्राइव Zip drive

Question 9:

Which one of the following is not a function of operating system?

निम्नलिखित में से कौन-सा एक ऑपरेटिंग सिस्टम का कार्य नहीं है? 

  • उपयोगकर्ता के प्रदर्शन पर नियंत्रण Control over user performance

  • मेमोरी मैनेजमेंट Memory management

  • फाइल मैनेजमेंट File management

  • सुरक्षा Security

Question 10:

What is deadlock?

डेडलॉक क्या है? 

  • वह स्थिति जहां प्रत्येक प्रोसेस के बाद एक प्रदर्शित होने के लिए तैयार रहता है A situation where after every process one is ready to be executed

  • वह स्थिति जहां चाइल्ड प्रोसेस को छोड़कर प्रत्येक प्रोसेस अवरुद्ध हो जाता है A situation where every process is blocked except the child process

  • वह स्थिति जहां प्रत्येक प्रोसेस समाप्त होकर दुबारा चालू होता है A situation where every process terminates and restarts

  • वह स्थिति जहां प्रत्येक प्रोसेस अवरुद्ध हो जाता है और रिसोर्स रिलीज करने के लिए दूसरे की प्रतीक्षा करता है A situation where every process is blocked and waits for the other to release the resource

Scroll to Top
Madhav National Park – The 58th Tiger Reserve of India Jharkhand Police Vacancy PRATIBHA Setu – A Second Gateway for UPSC Aspirants Elon Musk New Political Party – America Party White Label ATM VS Brown Label ATM