If a mirror is placed on the line PQ in the question figure then which of the answer figures is the correct mirror image of the question figure?
यदि प्रश्न आकृति में एक दर्पण को रेखा PQ पर रखा जाता है तो कौन सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति का सही दर्पण प्रतिबिंब है?
d
c
a
b
दी गई प्रश्न आकृति के सामने दर्पण रखने पर उत्तर आकृति विकल्प (a) सही दर्पण प्रतिबिम्ब है |
Question 2:
Which two signs should be interchanged to balance the given equation?
दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिए किन दो चिह्नों को आपस में बदला जाना चाहिए?
16 – 18 × 216 ÷ 432 + 40 = 20
× और +
× और ÷
÷ और –
+ और –
Question 3:
What is the name of the world's first electronic digital computer?
दुनिया के पहले इलेक्ट्रानिक डिजिटल कम्प्यूटर का नाम क्या है?
PROLOG
ENIAC
UNIVAC
PARAM
ENIAC (Electronic Numerical Integrator and Computer) दुनिया का पहला इलेक्ट्रानिक डिजिटल कम्प्यूटर था । जिसका आविष्कार पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय में जे. प्रेस्पर एकर्ट और जॉन मौचली ने 1945 ई. में किया था। यह अमेरिकी सेना द्वारा डिजाइन किया गया था। इसका पहला प्रयोग हाइड्रोजन बम की गणना के लिए किया गया।
Question 4:
Which of the following pairs is not correctly matched?
निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
Ammonia - Greenhouse gas
अमोनिया - ग्रीन हाउस गैस
Silver bromide - Photography
सिल्वर ब्रोमाइड - फोटोग्राफी
Zinc phosphide- Rat poison
जिंक फॉस्फाइड - चूहा मारने वाला विष
Silver iodide - Artificial rain
सिल्वर आयोडाइड - कृत्रिम वर्षा
अमोनिया ग्रीन हाउस गैस नहीं है। जलवाष्प कार्बन डाईऑक्साइड, नाइट्रस ऑक्साइड, मीथेन, क्लोरो-फ्लोरो कार्बन, ओजोन आदि ग्रीन हाउस गैस हैं। सिल्वर ब्रोमाइड का उपयोग फोटोग्राफी में, जिंक फास्फाइड का उपयोग चूहा विष में एवं सिल्वर आयोडाइड का उपयोग कृत्रिम वर्षा कराने में होता है।
Question 5:
In MS Word, if you press Tab in a table the cursor moves to _______.
एमएस वर्ड में, यदि आप एक टेबल में टैब को प्रेस करते है तो कर्सर आपको _______ में ले जाता है।
next column
next table
previous column
previous row
एमएस वर्ड में किसी टेबल में एक कॉलम से दूसरे कॉलम में जाने के लिए टैब 'की' (Tab Key) का उपयोग किया जाता है।
Question 6:
In a row of trees, the lemon tree is 13th from either end. How many trees are there in the row?
वृक्षों की एक पंक्ति में, नींबू का वृक्ष दोनों छोर से 13वाँ है। पंक्ति में कितने वृक्ष हैं?
27
24
26
25
यदि किसी पंक्ति में किसी का प्रारम्भ से स्थान mवाँ तथा अंत से स्थान nवाँ हो तो पंक्ति में कुल संख्या = m + n – 1
पेड़ों की कुल संख्या
(13 + 13) – 1
= 26 – 1
= 25
Question 7:
If you want to temporarily exit a window from the screen without closing it, then click _______.
यदि आप एक विडो को बिना बंद किए अस्थायी रूप से स्क्रीन से बाहर निकलना चाहते हैं, तो _______क्लिक करें।
minimize button
maximize button
scroll bar
status bar
स्क्रीन से विंडों को बिना बंद किए यदि आप अस्थायी रूप से बाहर आना चाहते हैं तो आपको मिनीमाइज बटन का उपयोग करना चाहिए। यह आपके स्क्रीन की साइज को छोटा कर देता है।
मैक्सिमाइज बटन (Maximize button) :- इसकी सहायता से आप छोटे स्क्रीन के साइज को फुल स्क्रीन कर सकते हैं।
Question 8:
The famous pilgrimage place for both Jains and Buddhists in Uttar Pradesh is-
उत्तर प्रदेश में जैन एवं बौद्ध दोनों का प्रसिद्ध तीर्थ है -
देवीपाटन Devipatan
कुशीनगर Kushinagar
कौशाम्बी Kaushambi
सारनाथ Sarnath
व्याख्या - उत्तर प्रदेश में जैन एवं बौद्ध दोनों का प्रसिद्ध तीर्थस्थल कौशाम्बी है। जैन ग्रंथों के अनुसार यह छठें तीर्थंकर 'पद्मप्रभु' का जन्म स्थान था। उत्तर से साकेत को दक्षिण में गोदावरी तट पर स्थित पैठन से मिलाने वाले व्यापारिक मार्ग पर यात्रा करने वालों के लिए कौशाम्बी एक महत्वपूर्ण विश्राम स्थल था। 7वीं सदी ई. में ह्वेनसांग यहाँ आया था । यहाँ पर दस से अधिक बौद्ध विहार थे, जो अब जीर्णावस्था में है। यहाँ पद्मप्रभु का मंदिर है, जिसमें चंदनबाला की प्रतिमा भी है।
Question 9:
Sanchi stupa was built by which ruler-
सांची का स्तूप किस शासक ने बनवाया था-
बिम्बिसार Bimbisara
अशोक Ashoka
हर्षवर्धन Harshvardhan
पुष्यमित्र Pushyamitra
व्याख्या : सांची का स्तूप मौर्य सम्राट अशोक द्वारा निर्मित करवाया गया था। सम्राट अशोक ने स्तूप निर्माण को प्रोत्साहित किया। बौद्ध अनुश्रुति के अनुसार अशोक ने 84000 स्तूप बनवाए। साँची एवं भरहुत के स्तूपों का मूल रूप में निर्माण अशोक द्वारा ही करवाया गया था। सांची का स्तूप मध्य प्रदेश के रायसेन जिला मुख्यालय से 25 किमी. दूर विदिशा के समीप स्थित है। इसकी खोज 1818 में जनरल रायलट द्वारा की गयी थी । यहाँ एक बड़ा और दो छोटे स्तूप है। यह स्तूप ईंटो का बना था, जिसमें लकड़ी की बाड़ थी। सांची का स्तूप अशोक द्वारा निर्मित स्तूपों में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। चम्पारण में अशोक द्वारा स्थापित लौरिया नन्दनगठ का स्तंभ लेख सबसे सुरक्षित स्तंभ लेख है ।
Question 10:
In a certain code language, 'ANGUISH' is written as 'BOIWLVL'. How will 'DICTATOR' be written in the same language?
एक निश्चित कूट भाषा में, 'ANGUISH' को 'BOIWLVL' लिखा जाता है। उसी भाषा में 'DICTATOR' को किस प्रकार लिखा जाएगा?