UP Police Computer Operator (30 June 2024)

Question 1:

______ is the illegal production and distribution of software applications.

______ सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन का अवैध उत्पादन और वितरण है।

  • पाइरेसी Piracy

  • क्रैकर Cracker

  • सौटिंग Shooting

  • वायरस Virus

Question 2:

What day of the week was it on 26 January 2012?

26 जनवरी 2012 को सप्ताह का कौन सा दिन था?

  • रविवार Sunday

  • शनिवार Saturday

  • मंगलवार Tuesday

  • गुरुवार Thursday

Question 3:

Sanchi stupa was built by which ruler-

सांची का स्तूप किस शासक ने बनवाया था- 

  • अशोक Ashoka

  • बिम्बिसार Bimbisara

  • हर्षवर्धन Harshvardhan

  • पुष्यमित्र Pushyamitra

Question 4:

What is the legal form of the Preamble of the Constitution?

संविधान की प्रस्तावना का विधिक स्वरूप क्या है? 

  • विशेष परिस्थितियों में लागू किया जा सकता है It can be implemented under special circumstances

  • यह लागू किया जा सकता है It can be implemented

  • यह लागू नहीं किया जा सकता है It cannot be implemented

  • उपरोक्त में से कोई नहीं None of the above

Question 5:

Which banks provide the facility of net banking?

नेट बैंकिंग की सुविधा कौन-कौन से बैंक प्रदान करती है? 

  • उपरोक्त सभी। All of the above.

  • बैंक ऑफ बड़ौदा Bank of Baroda

  • HDFC बैंक HDFC Bank

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया State Bank of India

Question 6:

What is called data in a computer?

कम्प्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है?

  • संख्या को Number

  • चिह्न को Symbol

  • दी गई सूचनाओं को Given information

  • चिह्न व संख्यात्मक सूचना को Symbol and numerical information

Question 7:

Point G is 9 m west of point H. Point B is 10m north of point H. Point A is 18 m west of point B. Point C is 28m north of point A. Point C is 23m west of point D. Point E is 18m south of point D. Point F is 5 m west of point E. What is the distance between point H and point F?

बिंदु G, बिंदु H से 9 m पश्चिम में है। बिंदु B, बिंदु H से 10m उत्तर में है। बिंदु A, बिंदु B से 18 m पश्चिम में है। बिंदु C, बिंदु A से 28m उत्तर में है। बिंदु C, बिंदु D से 23m पश्चिम में है। बिंदु E, बिंदु D से 18m दक्षिण में है। बिंदु F, बिंदु E से 5 m पश्चिम में है। बिंदु H और बिंदु F के बीच की दूरी कितनी है ?

  • 15 m

  • 18 m

  • 10 m

  • 20 m

Question 8:

Which of the following best describes 'WINDOWS' used in the field of computers?

कम्प्यूटर के क्षेत्र में प्रयुक्त 'WINDOWS' को निम्नलिखित में से कौन सबसे बेहतर रूप में व्यक्त करता है? 

  • ‘WINDOWS ' ग्राफिक्स यूजर इंटरफेस सॉफ्टवेयर है जो आइकॉन (चिह्नों) का बड़े पैमाने पर प्रयोग करता है 'WINDOWS' is graphics user interface software which uses icons extensively.

  • WINDOWS' सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जो जटिल गणितीय प्रश्नों को हल करने के लिए है । 'WINDOWS' are software programs which are used to solve complex mathematical problems.

  • 'WINDOWS ' हार्डवेयर है, जिसका प्रयोग डाटा और ग्राफिक्स को कंप्यूटर में डालने के लिए किया जाता है । 'WINDOWS' is hardware, which is used to enter data and graphics into the computer.

  • WINDOWS’ खुली जगह है जो कम्प्यूटर के भागों में उसे ठंडा करने के लिए लगाए जाते हैं। 'WINDOWS' are open spaces which are installed in the parts of the computer to cool it.

Question 9:

What is deadlock?

डेडलॉक क्या है? 

  • वह स्थिति जहां प्रत्येक प्रोसेस समाप्त होकर दुबारा चालू होता है A situation where every process terminates and restarts

  • वह स्थिति जहां प्रत्येक प्रोसेस अवरुद्ध हो जाता है और रिसोर्स रिलीज करने के लिए दूसरे की प्रतीक्षा करता है A situation where every process is blocked and waits for the other to release the resource

  • वह स्थिति जहां प्रत्येक प्रोसेस के बाद एक प्रदर्शित होने के लिए तैयार रहता है A situation where after every process one is ready to be executed

  • वह स्थिति जहां चाइल्ड प्रोसेस को छोड़कर प्रत्येक प्रोसेस अवरुद्ध हो जाता है A situation where every process is blocked except the child process

Question 10:

Select the number pair in which the given numbers have the same relationship with each other as the numbers in the number pair given below.

उस संख्या -युग्म का चयन करें जिसमें दी गई संख्याओं का आपस में वही संबंध है, जो नीचे दिये गये संख्या- युग्म की संख्याओं में है।

44 : 408

  • 82 : 740

  • 53 : 489

  • 61: 549

  • 77 : 715

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.