Question 1:
If a mirror is placed on the line PQ in the question figure then which of the answer figures is the correct mirror image of the question figure?
यदि प्रश्न आकृति में एक दर्पण को रेखा PQ पर रखा जाता है तो कौन सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति का सही दर्पण प्रतिबिंब है?

Question 2:
Point G is 9 m west of point H. Point B is 10m north of point H. Point A is 18 m west of point B. Point C is 28m north of point A. Point C is 23m west of point D. Point E is 18m south of point D. Point F is 5 m west of point E. What is the distance between point H and point F?
बिंदु G, बिंदु H से 9 m पश्चिम में है। बिंदु B, बिंदु H से 10m उत्तर में है। बिंदु A, बिंदु B से 18 m पश्चिम में है। बिंदु C, बिंदु A से 28m उत्तर में है। बिंदु C, बिंदु D से 23m पश्चिम में है। बिंदु E, बिंदु D से 18m दक्षिण में है। बिंदु F, बिंदु E से 5 m पश्चिम में है। बिंदु H और बिंदु F के बीच की दूरी कितनी है ?
Question 3:
Select the correct option that represents the given arrangement of words in the same order as they would appear in the English dictionary.
उस सही विकल्प का चयन करें, जो दिए गए शब्द विन्यास का वह क्रम दर्शाता है, जिस प्रकार वे अंग्रेजी शब्दकोश में होते हैं।
1. Certificate
2. Cerebellum
3. Cervical
4. Ceremonious
5. Certainty
Question 4:
A piece of paper is folded in the order as shown in the figures and then that folded piece of paper is cut as shown in the figures given below. How will this piece of paper look when it is opened again?
एक कागज के टुकड़े को आकृतियों में दिखाए अनुसार क्रम में मोड़ा गया है और फिर उस मोड़े हुए कागज के टुकड़े को नीचे दी आकृतियों में दिखाए अनुसार काटा गया है । इस कागज के टुकड़े को वापिस खोलने पर यह कैसा दिखाई देगा?

Question 5:
A @ B means 'A is the sister of B'. A & B means 'A is the brother of B'. A # B means 'A is the wife of B'. A^ B means 'A is the mother of B'. A + B means 'A is the father of B'.
A @ B का अर्थ है 'A, B की बहन है'। A & B का अर्थ है 'A, B का भाई है'। A # B का अर्थ है 'A, B की पत्नी है'। A^ B का अर्थ है 'A, B की माता है'। A + B का अर्थ है 'A, B का पिता हैं'।
If A&C+E^G#I&K+M@O, then which of the following statements is not correct?
यदि A&C+E^G#I&K+M@O है, वो निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
Question 6:
In a certain code language, 'your attention please ' is written as 'puw cuw zuw', 'kind attention' is written as 'muw zuw' and 'please pay attention' is written as 'puw zuw ruw'. How will 'pay' be written in the same code language?
एक निश्चित कूट भाषा में, 'your attention please ' को 'puw cuw zuw' लिखा जात्ता है, 'kind attention' को 'muw zuw' लिखा जाता है और 'please pay attention' को 'puw zuw ruw' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'pay' को क्या लिखा जाएगा?
Question 7:
Select the option in which the given figure is embedded (rotation is not allowed).
उस विकल्प का चयन करें जिसमें दी गई आकृति सन्निहित है (घूर्णन की अनुमति नहीं है) ।

Question 8:
Select the number pair in which the given numbers have the same relationship with each other as the numbers in the number pair given below.
उस संख्या -युग्म का चयन करें जिसमें दी गई संख्याओं का आपस में वही संबंध है, जो नीचे दिये गये संख्या- युग्म की संख्याओं में है।
44 : 408
Question 9:
Which two signs should be interchanged to balance the given equation?
दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिए किन दो चिह्नों को आपस में बदला जाना चाहिए?
16 – 18 × 216 ÷ 432 + 40 = 20
Question 10:
Four pairs of numbers have been given, out of which three are alike in some way and one is different. Select that different number pair.
संख्याओं के चार युग्म दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी न किसी तरह से समान हैं और एक असमान है। उस असमान संख्या -युग्म का चयन करें।