If you use a font which is not supported by a browser, then the original text:
यदि आप एक ऐसे फॉन्ट का प्रयोग करते हैं जो एक ब्राउजर द्वारा सहायता प्राप्त नहीं होता, तो मूल पाठ-
एक विशिष्ट पृष्ठभूमि के साथ प्रदर्शित होगा । will be displayed with a specific background.
डिफॉल्ट फॉन्ट में प्रदर्शित होगा will be displayed in the default font
प्रदर्शित नहीं होगा will not be displayed
केवल 'एरियल' फॉन्ट का प्रयोग करते हुए प्रदर्शित होगा will be displayed using the 'Arial' font only
यदि हम ऐसे फॉन्ट का प्रयोग करते है जिसको ब्राउजर द्वारा सहायता नहीं प्राप्त होता तो मूल पाठ डिफॉल्ट फॉन्ट में ही प्रदर्शित होगा।
Question 2:
In MS Word, if you press Tab in a table the cursor moves to _______.
एमएस वर्ड में, यदि आप एक टेबल में टैब को प्रेस करते है तो कर्सर आपको _______ में ले जाता है।
next column
previous column
next table
previous row
एमएस वर्ड में किसी टेबल में एक कॉलम से दूसरे कॉलम में जाने के लिए टैब 'की' (Tab Key) का उपयोग किया जाता है।
Question 3:
Which of the following options will be used to insert a page break in a Word document?
वर्ड डाक्युमेंट में पेज ब्रेक इन्सर्ट करने के लिए निम्न में से किस विकल्प का प्रयोग किया जाएगा?
इन्सर्ट एंड पेज ले आउट Insert and Page Layout
इन्सर्ट एंड कॉपी Insert and Copy
इन्सर्ट एंड डिलीट Insert and Delete
इन्सर्ट एंड ब्रेक Insert and Break
इन्सर्ट एंड एंटर Insert and Enter
वर्ड डॉक्यूमेंट में पेज ब्रेक का अर्थ है एक पेज का पैराग्राफ दूसरे पेज में बिना कॉपी किये ले जाना अर्थात पेज को वहां से तोड़ना जहां पर कर्सर रखा हो। इसके लिए insert मेन्यू के ब्रेक कमांड का प्रयोग करते है। इसके लिए शार्ट की है Ctrl + Enter Key है ।
Question 4:
What is the limit of font size in Microsoft Word 2007?
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2007 में फॉन्ट के आकार की सीमा क्या होती है?
1 से 100 1 to 100
1 से 200 1 to 200
1 से 1638 1 to 1638
8 से 637 8 to 637
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2007 में फॉन्ट के आकार की अधिकतम सीमा 1638 होती है। ड्रापडाउन लिस्ट में फॉन्ट साइज 72 तक दिया गया होता है लेकिन इसे 1638 तक मैनुअल रूप से बढ़ाया जा सकता है।
Question 5:
Which of the following cannot be used to open Microsoft Word documents?
निम्न में से किसे माइकोसॉफ्ट वर्ड दस्तावेज खोलने के लिए प्रयोग नहीं किया जा सकता है?
फाइल आइकन का चयन करें और इंटर कुंजी दबाएं Select the file icon and press Enter
केवल फाइल आइकन पर क्लिक करें Just click on the file icon
फाइल आइकन पर दोहरा (डबल) क्लिक करें Double click on the file icon
फाइल आइकन पर दायां क्लिक करें और Open का चयन करें Right click on the file icon and select Open
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की फाइल खोलने के लिए आइकन पर डबल क्लिक, फाइल आइकन का चयन करके एंटर करें या फाइल आइकन में दायाँ क्लिक करे ओपेन का चयन करके ओपेन कर सकते है जबकि केवल आइकन पर सिंगल क्लिक करने पर फाइल नहीं ओपेन होगी ।
Question 6:
Which of the following is not a text function of MS Excel 2007?
निम्नलिखित में से कौन सा MS Excel 2007 का टेक्स्ट फंक्शन नहीं है?
MID
RIGHT
COMBIN
LEFT
MS Excel में RIGHT, MID तथा LEFT नाम का फंक्शन होता है। COMBIN नाम का कोई फंक्शन नहीं होता है।
Question 7:
In a spreadsheet, identify the wrong option for a legend in a chart.
एक स्प्रेडशीट में, चार्ट में किसी लेजेंड के लिए गलत 'विकल्प कि पहचान करें।
लेफ्ट Left
राइट Right
डाउन Down
टॉप Top
MS Excel में, जब हम चार्ट में लेजेंड बनाते है तो उसे डॉउन नहीं कर सकते हैं क्योंकि रीडर को चार्ट में दिए गए डेटा को समझने में मदद करने के लिए अधिकांश चार्ट किसी प्रकार के लेजेंड का उपयोग करते हैं। जब आप एक्सेल में चार्ट बनाते हैं, तो चार्ट के लिए लेजेंड स्वचालित रूप से उसी समय उत्पन्न होता है।
Question 8:
Microsoft Power Point is a ________:
Microsoft power Point एक ________ है:
डेटाबेस प्रोग्राम Database program
प्रस्तुति प्रोग्राम Presentation program
शब्द प्रसंस्करण प्रोग्राम Word processing program
स्प्रेडशीट प्रोग्राम Spreadsheet program
माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट एक प्रेजेन्टेशन प्रोग्राम है जो सूचनाओं को स्लाइड फार्मेट में मल्टीमीडिया के विशेषताओं पर कार्य करके सूचनाओं को प्रस्तुत करता है ।
Question 9:
The special effects used to present slides in a presentation are called?
एक प्रस्तुति में स्लाइड्स को पेश करने के लिए उपयोग किए जाने वाले विशेष प्रभावों को कहा जाता है?
transitions
present animiations
layouts
custom animations
transitions यह एक प्रकार का इफेक्ट है। जो दो स्लाइडों के बीच लगाया जाता है। इस इफेक्ट से यह पता चलता है। कि स्लाइड खत्म हो रही है, और नई स्लाइड आ रही है।
Question 10:
In PowerPoint's Quick Access toolbar, there is an option to increase/decrease the content of the presentation page and the identical page. What is the limit of increase/decrease which can be specified in percentage?
PowerPoint के Quick Access टूलबार में प्रस्तुति पृष्ठ तथा समरूपी पृष्ठ की विषयवस्तु को बढ़ाने / घटाने का विकल्प होता है। बढ़ाने / घटाने की वह क्या सीमा है जिसे प्रतिशत में विनिर्दिष्ट किया जा सकता है?
10 से 400
5 से 500
50 से 200
0 से 200
पॉवरप्वॉइंट में Quick Access टूल बार में प्रस्तुति पृष्ठ या समरूपी पृष्ठ की विषय वस्तु को घटाने या बढ़ाने की एक सीमा (10 से 400) होती है।