जनरल प्रोटोकॉल्स फॉर रेडियो सर्विस General Protocols for Radio Service
जनरल पैकेट रेडियो सर्विस General Packet Radio Service
ग्लोबल प्रोटोकॉल फॉर रेडियो सर्विस Global Protocol for Radio Service
ग्लोबल पैकेट रेडियो सर्विस Global Packet Radio Service
GPRS का पूर्ण रूप जनरल पैकेट रेडियो सर्विस है। यह एक मोबाइल संचार के लिए 2जी और 3जी सेलुलर संचार नेटवर्क की वैश्विक प्रणाली पर पैकेट उन्मुख मोबाइल डेटा मास्क है ।
Question 2:
If a mirror is placed on the line PQ in the question figure then which of the answer figures is the correct mirror image of the question figure?
यदि प्रश्न आकृति में एक दर्पण को रेखा PQ पर रखा जाता है तो कौन सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति का सही दर्पण प्रतिबिंब है?
c
a
b
d
दी गई प्रश्न आकृति के सामने दर्पण रखने पर उत्तर आकृति विकल्प (a) सही दर्पण प्रतिबिम्ब है |
Question 3:
In MS Word, if you press Tab in a table the cursor moves to _______.
एमएस वर्ड में, यदि आप एक टेबल में टैब को प्रेस करते है तो कर्सर आपको _______ में ले जाता है।
previous row
next table
previous column
next column
एमएस वर्ड में किसी टेबल में एक कॉलम से दूसरे कॉलम में जाने के लिए टैब 'की' (Tab Key) का उपयोग किया जाता है।
Question 4:
Which of the following is not a part of Central Processing Unit (CPU)-
निम्नलिखित में से कौन-सा सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) का भाग नहीं है-
रैंडम एक्सेस मेमोरी (RAM) Random Access Memory (RAM)
कंट्रोल यूनिट (CU) Control Unit (CU)
अर्थमेटिक एंड लॉजिक यूनिट (ALU) Arithmetic and Logic Unit (ALU)
रजिस्टर्स Registers
अर्थमेटिक एण्ड लॉजिक यूनिट (ALU), कंट्रोल यूनिट (CU) और रजिस्टर्स CPU के भाग होते हैं, जबकि रैंडम एक्सेस मेमोरी (RAM) मेमोरी का भाग है।
Question 5:
The Community Development Programme which was started in 1952 received technical assistance from-
सन् 1952 में जिस सामुदायिक विकास कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया था, उसे तकनीकी सहायता प्राप्त हुई-
सोवियत संघ से Soviet Union
आयरलैण्ड से Ireland
संयुक्त राज्य अमेरिका से United States of America
चीन से China
व्याख्या- सामुदायिक विकास कार्यक्रम (1952) को प्रारम्भ करने के लिए भारत सरकार ने संयुक्त राज्य अमेरिका से तकनीकी सहायता प्राप्त की थी ।
Question 6:
Which two mathematical signs need to be interchanged to balance the given equation?
दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिए किन दो गणितीय चिह्नों को आपस में बदलना होगा?
4 – 7 × 28 + 12 ÷ 3 = 4
× और ÷
× और +
× और –
– और ÷
समी. 4 – 7 × 28 + 12 ÷ 3 =4
विकल्प (c) द्वारा, ‘×’ और ‘–’ को आपस में बदलने पर
4 × 7 – 28 + 12 ÷ 3 = 4
4 × 7 – 28 + 4 =4
28 – 28 + 4 = 4
32 – 28 = 4
4 = 4
L.H.S. = R.H.S.
Question 7:
In a certain code language, 'STAFF' is written as 'RTSUZBEGEG'. How will 'ORDER' be written in the same code language?
एक निश्चित कूट भाषा में, 'STAFF' को 'RTSUZBEGEG' लिखा जाता है । उसी कूट भाषा में 'ORDER' को क्या लिखा जाएगा?
NQRSCFDFRS
NPQSCEDFQS
NPQSCEGFQT
OPQTCEDFQS
Question 8:
Which of the following options will be used to insert a page break in a Word document?
वर्ड डाक्युमेंट में पेज ब्रेक इन्सर्ट करने के लिए निम्न में से किस विकल्प का प्रयोग किया जाएगा?
इन्सर्ट एंड कॉपी Insert and Copy
इन्सर्ट एंड डिलीट Insert and Delete
इन्सर्ट एंड ब्रेक Insert and Break
इन्सर्ट एंड पेज ले आउट Insert and Page Layout
इन्सर्ट एंड एंटर Insert and Enter
वर्ड डॉक्यूमेंट में पेज ब्रेक का अर्थ है एक पेज का पैराग्राफ दूसरे पेज में बिना कॉपी किये ले जाना अर्थात पेज को वहां से तोड़ना जहां पर कर्सर रखा हो। इसके लिए insert मेन्यू के ब्रेक कमांड का प्रयोग करते है। इसके लिए शार्ट की है Ctrl + Enter Key है ।
Question 9:
In PowerPoint's Quick Access toolbar, there is an option to increase/decrease the content of the presentation page and the identical page. What is the limit of increase/decrease which can be specified in percentage?
PowerPoint के Quick Access टूलबार में प्रस्तुति पृष्ठ तथा समरूपी पृष्ठ की विषयवस्तु को बढ़ाने / घटाने का विकल्प होता है। बढ़ाने / घटाने की वह क्या सीमा है जिसे प्रतिशत में विनिर्दिष्ट किया जा सकता है?
10 से 400
5 से 500
0 से 200
50 से 200
पॉवरप्वॉइंट में Quick Access टूल बार में प्रस्तुति पृष्ठ या समरूपी पृष्ठ की विषय वस्तु को घटाने या बढ़ाने की एक सीमा (10 से 400) होती है।
Question 10:
Which one of the following is not a function of operating system?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक ऑपरेटिंग सिस्टम का कार्य नहीं है?
उपयोगकर्ता के प्रदर्शन पर नियंत्रण Control over user performance
फाइल मैनेजमेंट File management
सुरक्षा Security
मेमोरी मैनेजमेंट Memory management
ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर और हार्डवेयर के बीच एक इंटरफेस है। ऑपरेटिंग सिस्टम एक सॉफ्टवेयर है जो फाइल मैनेजमेंट, मेमोरी मैनेजमेंट, सिक्योरिटी, प्रोसेस मैनेजमेंट, जॉब शेड्यूलिंग आदि कार्य करता है जबकि उपयोगकर्ता के प्रदर्शन पर नियंत्रण ऑपरेटिंग सिस्टम का कार्य नहीं है।