Jharkhand Police Constable (16 June 2024)
Question 1:
Who is the author of the book 'Every vote counts: The story of India's elections'?
'Every vote counts : The story of India's elections' पुस्तक के लेखक कौन हैं?
Question 2:
'कोई आ रहा है- वाक्य में कौन-सा सर्वनाम है?
Question 3:
After two successive discounts, a tie with a list price of ₹ 120 is available for ₹ 50. If the second discount is 9%, what is the first discount? Round your answer to 2 decimal places.
दो क्रमिक छूटों के बाद, ₹120 के सूची मूल्य वाली एक टाई ₹50 में उपलब्ध है। यदि दूसरी छूट 9% है, तो पहली छूट कितने प्रतिशत की है? अपने उत्तर को 2 दशमलव स्थानों तक पूर्णाकिंत कीजिए।
Question 4:
निम्नलिखित में 'यथाविधि' का सही समास कौन-सा है?
Question 5:
निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न का सटीक उत्तर दीजिए:
साहित्यिक समन्वय से हमारा तात्पर्य साहित्य में प्रदर्शित सुख-दुख, हर्ष-विषाद, उत्थान-पतन आदि विरोधी तथा विपरीत भावों के समीकरण तथा एक आलौकिक आनंद में उनके विलीन हो जाने में है। साहित्य के किसी अंश को लेकर देखिए, सर्वत्र यही समन्वय दिखाई देगा। भारतीय नाटकों में ही सुख और दुःख के प्रबल घात-प्रतिघात दिखाए गये हैं, पर सबका अवसान आनंद में ही किया गया है। इसका प्रधान कारण यह है कि भारतीयों का ध्येय सदा से जीवन का आदर्श स्वरूप उपस्थित करके उसका उत्कर्ष बढ़ाने और उसे उन्नत बनाने का रहा है। वर्तमान स्थिति से उसका इतना संबंध नहीं है जितना भविष्य की संभाव्य उन्नति से है। हमारे यहाँ यूरोपीय ढंग के दुखांत नाटक इसीलिए दिखाई नहीं पड़ते हैं। यदि आजकल ऐसे नाटक दिखाई पड़ने लगे हैं, तो वे भारतीय आदर्श से दूर और यूरोपीय आदर्श के अनुकरण मात्र हैं।
भारतीय नाटकों में दिखाया गया है:
Question 6:
भादो की रात कैसी होती है?
Question 7:
किस स्वर के उच्चारण में दीर्घ स्वर से भी अधिक समय लगता है?
Question 8:
Question 9:
There are two holes in a container. The first hole alone empties the container in 15 minutes and the second hole alone empties the container in 10 minutes. If water is leaking from the container at a constant rate, then in how many minutes will the container be emptied if both the holes are opened simultaneously?
एक कंटेनर में दो छिद्र है। प्रथम छिद्र कंटेनर को 15 मिनट में तथा दूसरा छिद्र कंटेनर को अकेले 10 मिनट में खाली कर देता है। यदि कंटेनर से जल का रिसाव एक स्थिर दर से हो रहा हो, तो दोनों छिद्रो को एक साथ खोल देने पर कंटेनर कितने मिनट में खाली हो जाएगी?
Question 10:
निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'व्याल' शब्द का अर्थ नहीं है?