'परिवार' शब्द 'समूहवाचक संज्ञा' का उदाहरण है। जिस संज्ञा से व्यक्ति अथवा वस्तु के समूह का बोध हो उसे समूहवाचक संज्ञा कहते हैं । जैसे- गुच्छा, सेना, गिरोह, दल, परिवार आदि ।
Question 2:
शहर' संज्ञा का कौन-सा प्रकार है?
व्यक्तिवाचक संज्ञा
समूहवाचक संज्ञा
भाववाचक संज्ञा
जातिवाचक संज्ञा
'शहर' शब्द जातिवाचक संज्ञा है। जिस संज्ञा शब्द से व्यक्ति, वस्तु, जीव-जंतु, पेड़-पौधे, पद-व्यवसाय इत्यादि की पूरी जाति का ज्ञान होता है, वह जातिवाचक संज्ञा कहलाता है। जैसे- शहर, देश, महाद्वीप आदि।
किसी व्यक्ति, वस्तु एवं स्थान के नाम को व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं। जातिवाचक संज्ञा के व्यक्तिगत नाम को भी व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- प्रयागराज, भारत, एशिया आदि।
Question 3:
निम्नलिखित में 'यथाविधि' का सही समास कौन-सा है?
कर्मधारय
अव्ययीभाव
बहुव्रीहि
तत्पुरुष
अव्ययीभाव समास -इस समास में पहला पद अव्यय और दूसरा पद संज्ञा होता है तथा जिस समास के समस्त पद में अव्यय के अर्थ की प्रधानता रहती है, उसे अव्ययीभाव समास कहते हैं। जैसे
• यथाविधि - विधि के अनुसार
• प्रतिदिन - दिन-दिन
• यथाशक्ति - शक्ति के अनुसार
तत्पुरुष समास - जिस समास का उत्तर पद अर्थात् अंतिम पद प्रधान हो और बीच में कारक चिह्न लुप्त हो, उसे तत्पुरुष समास कहते हैं।
Question 4:
'हानि-लाभ' में कौन-सा समास है?
बहुव्रीहि समास
तत्पुरुष समास
द्वन्द्व समास
द्विगु समास
' हानि-लाभ' में दोनों पद प्रधान हैं तथा दोनों पदों के बीच 'और' समुच्चय बोधक अव्यय छिपा हुआ है। अतः यहां द्वन्द्व समास होगा। द्वन्द्व समास में सभी पद या दोनों पद प्रधान होते हैं तथा उनका पृथक्-पृथक् अस्तित्व भी होता है । बहुव्रीहि समास में अन्य पद की प्रधानता तथा तत्पुरुष समास में उत्तर पद ( अन्तिम पद ) की प्रधानता होती है । द्विगु समास में पूर्व पद संख्या बोधक होता है ।
Question 5:
Vaishali travels a certain distance by car at a speed of 50 km/h and returns to her original place by the same route by bicycle at a speed of 10 km/h. If the time taken by her for the whole journey was 2 hours 24 minutes, then what is the total distance covered by her?
वैशाली 50 किमी/घं. की चाल से कार द्वारा एक निश्चित दूरी तय करती है और 10 किमी/घं. की चाल से साइकिल द्वारा उसी मार्ग से अपने मूल स्थान पर लौट आती है। यदि पूरी यात्रा में उसके द्वारा लिया गया समय 2 घंटे 24 मिनट था, तो उसने कुल कितनी दूरी तय की?
60 km
48 km
40 km
50 km
Question 6:
शायद कल निकुंज यहाँ आये।' वाक्य किसका उदाहरण है?
प्रश्नवाचक वाक्य
संदेहवाचक वाक्य
इच्छावाचक वाक्य
विधानवाचक वाक्य
संदेहवाचक वाक्य जिन वाक्यों के कार्य के होने में संदेह अथवा संभावना का बोध हो, उन्हें संदेहवाचक वाक्य कहते हैं।
जैसे- संभवतः वह सुधर जाए । शायद वह चला गया होगा ।
Question 7:
Find the mode of the following data.
निम्न आंकड़ों का बहुलक ज्ञात कीजिए ।
15, 26, 15, 29, 19, 18, 19, 15, 24, 23, 15, 19
29
19
15
26
दिया गया आंकड़ा- 15, 26, 15, 29, 19, 18, 19, 15, 24, 23, 15, 19
बहुलक - दिये गये आँकड़ें में जो संख्या सर्वाधिक बार आती है अभीष्ट आंकड़ों का बहुलक कहलाता है
अतः बहुलक = 15
Question 8:
Who composed the 'Gayatri Mantra'?
'गायत्री मंत्र' की रचना किसने किया था ?
उग्रश्रवा Ugrashrava
जनक Janaka
विश्वामित्र Vishwamitra
वशिष्ठ Vasishtha
'गायत्री मंत्र' की रचना ऋषि विश्वामित्र ने की थी । इसका उल्लेख ऋग्वेद के तीसरे मंडल में है । जो सविता को समर्पित है। ऋग्वेद के 2-7 मंडल को प्राचीन मंडल के नाम से जाना जाता है । ऋग्वेद का 9 वाँ मंडल सोम देवता को समर्पित है।
Question 9:
When is Earth Day celebrated?
पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है?
16 सितम्बर 16 September
5 जून 5 June
22 अप्रैल 22 April
14 अप्रैल 14 April
पृथ्वी दिवस एक वार्षिक आयोजन है जिसे 22 अप्रैल को दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण के लिए आयोजित किया जाता है। प्रथम बार पृथ्वी दिवस वर्ष 1970 में मनाया गया था। इसकी शुरुआत अमेरिकी सीनेटर गेलार्ड नेल्सन के उस आह्वान के बाद हुई जिसके फलस्वरूप लगभग 20 मिलियन लोग गिरावट के विरोध में सड़कों पर उतरे थे। पृथ्वी दिवस 2022 की थीम - "हमारे ग्रह में निवेश करें" (Invest In our Planet)।
Question 10:
Vaishali travels a certain distance by car at a speed of 50 km/h and returns to her original place by the same route by bicycle at a speed of 10 km/h. If the time taken by her for the whole journey was 2 hours 24 minutes, then what is the total distance covered by her?
वैशाली 50 किमी/घं. की चाल से कार द्वारा एक निश्चित दूरी तय करती है और 10 किमी/घं. की चाल से साइकिल द्वारा उसी मार्ग से अपने मूल स्थान पर लौट आती है। यदि पूरी यात्रा में उसके द्वारा लिया गया समय 2 घंटे 24 मिनट था, तो उसने कुल कितनी दूरी तय की?