Jharkhand Police Constable (16 June 2024)
Question 1:
Which of the following countries has become the 32nd member of North Atlantic Treaty Organization (SACK (NATO))?
निम्न में से कौन सा देश North Atlantic Treaty Organization (Sack (NATO) का 32वां सद्स्य बना है ?
Question 2:
The difference between the selling prices obtained when an item is sold at 7% profit and 6% loss is ₹ 104. Find the purchase price of the item.
किसी वस्तु को 7% लाभ पर और 6% हानि पर बेचने पर प्राप्त विक्रय मूल्यों का अंतर ₹104 है। वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।
Question 3:
लेखक ने सेकंड क्लास का टिकट किस लिए खरीदा था?
Question 4:
निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न का सटीक उत्तर दीजिए:
साहित्यिक समन्वय से हमारा तात्पर्य साहित्य में प्रदर्शित सुख-दुख, हर्ष-विषाद, उत्थान-पतन आदि विरोधी तथा विपरीत भावों के समीकरण तथा एक आलौकिक आनंद में उनके विलीन हो जाने में है। साहित्य के किसी अंश को लेकर देखिए, सर्वत्र यही समन्वय दिखाई देगा। भारतीय नाटकों में ही सुख और दुःख के प्रबल घात-प्रतिघात दिखाए गये हैं, पर सबका अवसान आनंद में ही किया गया है। इसका प्रधान कारण यह है कि भारतीयों का ध्येय सदा से जीवन का आदर्श स्वरूप उपस्थित करके उसका उत्कर्ष बढ़ाने और उसे उन्नत बनाने का रहा है। वर्तमान स्थिति से उसका इतना संबंध नहीं है जितना भविष्य की संभाव्य उन्नति से है। हमारे यहाँ यूरोपीय ढंग के दुखांत नाटक इसीलिए दिखाई नहीं पड़ते हैं। यदि आजकल ऐसे नाटक दिखाई पड़ने लगे हैं, तो वे भारतीय आदर्श से दूर और यूरोपीय आदर्श के अनुकरण मात्र हैं।
सुख-दुख के प्रबल प्रतिघात का अवसान भारतीय नाटकों में किया गया है:
Question 5:
Who among the following was a farmer leader of Bihar?
निम्नलिखित में कौन बिहार के किसान नेता थे?
Question 6:
'चोर वहाँ दीवार के पास खड़ा था । ' इस वाक्य में 'वहाँ' किस प्रकार का क्रियाविशेषण है?
Question 7:
Question 8:
Question 9:
भारत कहाँ से कहाँ आ गया है ?
रेखांकित क्रिया किस भेद के अंतर्गत आएगी?
Question 10:
Rita invested a sum of money at 2.5% for 4 years. Sita invested the same amount at the same rate for 6 years. What is the ratio of the simple interest earned by Sita to the simple interest earned by Rita?
रीता ने 4 वर्ष के लिए 2.5% की दर पर एक राशि का निवेश किया। सीता ने 6 वर्ष के लिए उसी दर पर समान राशि का निवेश किया। सीता द्वारा अर्जित साधारण ब्याज पर रीता द्वारा अर्जित साधारण ब्याज से अनुपात क्या है?