Jharkhand Police Constable (16 June 2024)

Question 1:

The sum of the ages of Sindhu and Bindu is 30 years. And the product of their ages is 221. What is their age?

सिंदु और बिंदु की आयु का योग 30 वर्ष है। और उनकी आयु का गुणनफल 221 है। उनकी आयु कितनी है ?

  • 18 वर्ष, 12 वर्ष

  • 17 वर्ष, 13 वर्ष

  • 16 वर्ष, 14 वर्ष

  • 15 वर्ष, 15 वर्ष

Question 2:

मुझे किस प्रकार का सर्वनाम है ?

  • इनमें से कोई नहीं

  • अन्य पुरुष

  • मध्यम पुरुष

  • उत्तम पुरुष

Question 3:

Rita invested a sum of money at 2.5% for 4 years. Sita invested the same amount at the same rate for 6 years. What is the ratio of the simple interest earned by Sita to the simple interest earned by Rita?

रीता ने 4 वर्ष के लिए 2.5% की दर पर एक राशि का निवेश किया। सीता ने 6 वर्ष के लिए उसी दर पर समान राशि का निवेश किया। सीता द्वारा अर्जित साधारण ब्याज पर रीता द्वारा अर्जित साधारण ब्याज से अनुपात क्या है?

  • 3 : 2

  • 2 : 3

  • 1 : 4

  • 1 : 3

Question 4:

A and B start a business by investing ₹1,00,000 and ₹1,50,000 respectively. Find the share of each of them from the total profit of ₹24,000.

A और B क्रमश: ₹1,00,000 और ₹1,50,000 का निवेश करके एक कारोबार शुरु करते है । ₹24,000 के कुल लाभ में से प्रत्येक को मिलने वाला हिस्सा ज्ञात कीजिए।

  • ₹9600 और ₹14,400

  • ₹9500 और ₹14,200

  • ₹9300 और ₹14,100

  • ₹9400 और ₹14,000

Question 5: Jharkhand Police Constable (16 June 2024) 4

  • 3:7

  • 13:3

  • 6:7

  • 6:5

Question 6:

Where is the 'Selvas' grassland found?

'सेल्वास' घास का मैदान कहाँ पाया जाता है? 

  • एशिया Asia

  • उत्तरी अमेरिका North America

  • दक्षिणी अफ्रीका South Africa

  • दक्षिणी अमेरिका South America

Question 7:

How many total 5 letter words can be formed from the letters of the word 'EQUATION' if all the vowels come at odd places?

EQUATION' शब्द के अक्षरों से 5 अक्षरों के कुल कितने शब्द बनाये जा सकते हैं यदि सभी स्वर विषम स्थानों पर आते हैं?

  • 240

  • 360

  • 180

  • 420

Question 8:

किस स्वर के उच्चारण में दीर्घ स्वर से भी अधिक समय लगता है?

  • प्लुत

  • ह्रस्व

  • अनुस्वार

  • अनुनासिक

Question 9:

The highest peak of South India is-

दक्षिणी भारत की सर्वोच्च चोटी है- 

  • अनाइमुडी Anaimudi

  • दोडाबेट्टा Doddabetta

  • जिन्दापाड़ा Jindapada

  • कल्सुगई Kalsugai

Question 10:

दिए गए वाक्य में क्रिया ज्ञात कीजिए ।

श्याम सोता है।

  • प्रेरणार्थक

  • पूर्वकालिक

  • सकर्मक

  • अकर्मक

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.