Jharkhand Police Constable (16 June 2024)
Question 1:
When was the constitution signed by the members of the Constituent Assembly?
संविधान निर्माण हेतु संविधान सभा के सदस्यों द्वारा हस्ताक्षर कब किया गया था?
Question 2:
Vaishali travels a certain distance by car at a speed of 50 km/h and returns to her original place by the same route by bicycle at a speed of 10 km/h. If the time taken by her for the whole journey was 2 hours 24 minutes, then what is the total distance covered by her?
वैशाली 50 किमी/घं. की चाल से कार द्वारा एक निश्चित दूरी तय करती है और 10 किमी/घं. की चाल से साइकिल द्वारा उसी मार्ग से अपने मूल स्थान पर लौट आती है। यदि पूरी यात्रा में उसके द्वारा लिया गया समय 2 घंटे 24 मिनट था, तो उसने कुल कितनी दूरी तय की?
Question 3:
निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्प में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए वाक्य के लिए वृत्ति के भेद का सबसे अच्छा विकल्प है।
अगर गृहकार्य समाप्त हो जाए तो मै खेलने जा सकता हूँ।
Question 4:
निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न का सटीक उत्तर दीजिए:
साहित्यिक समन्वय से हमारा तात्पर्य साहित्य में प्रदर्शित सुख-दुख, हर्ष-विषाद, उत्थान-पतन आदि विरोधी तथा विपरीत भावों के समीकरण तथा एक आलौकिक आनंद में उनके विलीन हो जाने में है। साहित्य के किसी अंश को लेकर देखिए, सर्वत्र यही समन्वय दिखाई देगा। भारतीय नाटकों में ही सुख और दुःख के प्रबल घात-प्रतिघात दिखाए गये हैं, पर सबका अवसान आनंद में ही किया गया है। इसका प्रधान कारण यह है कि भारतीयों का ध्येय सदा से जीवन का आदर्श स्वरूप उपस्थित करके उसका उत्कर्ष बढ़ाने और उसे उन्नत बनाने का रहा है। वर्तमान स्थिति से उसका इतना संबंध नहीं है जितना भविष्य की संभाव्य उन्नति से है। हमारे यहाँ यूरोपीय ढंग के दुखांत नाटक इसीलिए दिखाई नहीं पड़ते हैं। यदि आजकल ऐसे नाटक दिखाई पड़ने लगे हैं, तो वे भारतीय आदर्श से दूर और यूरोपीय आदर्श के अनुकरण मात्र हैं।
साहित्यिक समन्वय से अभिप्राय है:
Question 5:
There are two holes in a container. The first hole alone empties the container in 15 minutes and the second hole alone empties the container in 10 minutes. If water is leaking from the container at a constant rate, then in how many minutes will the container be emptied if both the holes are opened simultaneously?
एक कंटेनर में दो छिद्र है। प्रथम छिद्र कंटेनर को 15 मिनट में तथा दूसरा छिद्र कंटेनर को अकेले 10 मिनट में खाली कर देता है। यदि कंटेनर से जल का रिसाव एक स्थिर दर से हो रहा हो, तो दोनों छिद्रो को एक साथ खोल देने पर कंटेनर कितने मिनट में खाली हो जाएगी?
Question 6:
बालगोबिन के गीतों में कैसा भाव व्यक्त होता था?
Question 7:
Which of the following countries has become the 32nd member of North Atlantic Treaty Organization (SACK (NATO))?
निम्न में से कौन सा देश North Atlantic Treaty Organization (Sack (NATO) का 32वां सद्स्य बना है ?
Question 8:
निम्न में से कौन सा समूह सही नहीं हैं?
Question 9:
निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'व्याल' शब्द का अर्थ नहीं है?
Question 10:
निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो सही वाक्य भेद का विकल्प हो ।
जल्दी चले जाओ, नहीं तो बस चली जाएगी।