Jharkhand Police Constable (16 June 2024)
Question 1:
तृष्णा का क्या पर्यायवाची है?
Question 2:
'कोई आ रहा है- वाक्य में कौन-सा सर्वनाम है?
Question 3:
निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न का सटीक उत्तर दीजिए:
साहित्यिक समन्वय से हमारा तात्पर्य साहित्य में प्रदर्शित सुख-दुख, हर्ष-विषाद, उत्थान-पतन आदि विरोधी तथा विपरीत भावों के समीकरण तथा एक आलौकिक आनंद में उनके विलीन हो जाने में है। साहित्य के किसी अंश को लेकर देखिए, सर्वत्र यही समन्वय दिखाई देगा। भारतीय नाटकों में ही सुख और दुःख के प्रबल घात-प्रतिघात दिखाए गये हैं, पर सबका अवसान आनंद में ही किया गया है। इसका प्रधान कारण यह है कि भारतीयों का ध्येय सदा से जीवन का आदर्श स्वरूप उपस्थित करके उसका उत्कर्ष बढ़ाने और उसे उन्नत बनाने का रहा है। वर्तमान स्थिति से उसका इतना संबंध नहीं है जितना भविष्य की संभाव्य उन्नति से है। हमारे यहाँ यूरोपीय ढंग के दुखांत नाटक इसीलिए दिखाई नहीं पड़ते हैं। यदि आजकल ऐसे नाटक दिखाई पड़ने लगे हैं, तो वे भारतीय आदर्श से दूर और यूरोपीय आदर्श के अनुकरण मात्र हैं।
सुख-दुख के प्रबल प्रतिघात का अवसान भारतीय नाटकों में किया गया है:
Question 4:
When was the constitution signed by the members of the Constituent Assembly?
संविधान निर्माण हेतु संविधान सभा के सदस्यों द्वारा हस्ताक्षर कब किया गया था?
Question 5:
'चोर वहाँ दीवार के पास खड़ा था । ' इस वाक्य में 'वहाँ' किस प्रकार का क्रियाविशेषण है?
Question 6:
" आपका वैवाहिक जीवन सुखद हो ।" - यह किस प्रकार का वाक्य है?
Question 7:
निम्नलिखित में से, किस वाक्य में अकर्मक क्रिया नहीं है?
Question 8:
इनमें से कौन-सा शब्द 'संयोग' का विपरीतार्थक है?
Question 9:
The ratio of the number of marbles that Tulip and Devansh had was 7 : 9 while the ratio of the number of marbles that Sheetal and Devansh had was 7 : 15. What is the ratio of the number of marbles available with Tulip and Sheetal.
तुलिप और देवांश के पास जो कंचे थे उनकी संख्या का अनुपात 7: 9 था जबकि शीतल और देवांश के पास कंचों की संख्या का अनुपात 7 : 15 था। तुलिप और शीतल के पास उपलब्ध कंचों की संख्या का अनुपात बताएं।
Question 10:
Rajesh needs to buy some cardboard to make a box 12 inches long, 8 inches wide and 10 inches high. How much cardboard is needed to make the box?
राजेश को 12 इंच लंबा, 8 इंच चौड़ा और 10 इंच ऊंचा बॉक्स बनाने के लिए कुछ कार्डबोर्ड खरीदना है। बॉक्स बनाने के लिए कितने कार्डबोर्ड की आवश्यकता है?