Jharkhand Police Constable (16 June 2024)

Question 1:

When is Earth Day celebrated?

पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है? 

  • 16 सितम्बर 16 September

  • 14 अप्रैल 14 April

  • 5 जून 5 June

  • 22 अप्रैल 22 April

Question 2:

'सज्जन' शब्द में समास है।

  • तत्पुरुष समास

  • द्वंद्व समास

  • द्विगु समास

  • कर्मधारय समास

Question 3:

Which of the following equal annual payments (in ₹) will fully repay a loan of ₹ 28,700 payable in 2 years at 5% per annum, where interest is compounded annually?

निम्नलिखित में किस समान वार्षिक भुगतान (₹ में) द्वारा 5% वार्षिक दर से 2 वर्ष में देय ₹ 28,700 के ऋण को पूर्णतया चुका दिया जाएगा, यहाँ ब्याज की गणना वार्षिक चक्रवृद्धि आधार पर की जाती है?

  • 15,435

  • 15,534

  • 15,345

  • 15,543

Question 4:

अरी गुलाबों ! झाडू ठीक से लगा' में कौन-सा कारक है?

  • करण कारक

  • सम्प्रदान कारक

  • संबोधन कारक

  • कर्म कारक

Question 5:

Which of the following hormones in plants is not a growth hormone?

पौधों में निम्न में से कौन-सा हार्मोन वृद्धि हार्मोन नहीं है? 

  • ऑक्सिन Auxin

  • एब्सेसिक अम्ल Abscissic acid

  • जिबरेलिन Gibberellin

  • साइटोकाइनिन Cytokinin

Question 6:

निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न का सटीक उत्तर दीजिए:

साहित्यिक समन्वय से हमारा तात्पर्य साहित्य में प्रदर्शित सुख-दुख, हर्ष-विषाद, उत्थान-पतन आदि विरोधी तथा विपरीत भावों के समीकरण तथा एक आलौकिक आनंद में उनके विलीन हो जाने में है। साहित्य के किसी अंश को लेकर देखिए, सर्वत्र यही समन्वय दिखाई देगा। भारतीय नाटकों में ही सुख और दुःख के प्रबल घात-प्रतिघात दिखाए गये हैं, पर सबका अवसान आनंद में ही किया गया है। इसका प्रधान कारण यह है कि भारतीयों का ध्येय सदा से जीवन का आदर्श स्वरूप उपस्थित करके उसका उत्कर्ष बढ़ाने और उसे उन्नत बनाने का रहा है। वर्तमान स्थिति से उसका इतना संबंध नहीं है जितना भविष्य की संभाव्य उन्नति से है। हमारे यहाँ यूरोपीय ढंग के दुखांत नाटक इसीलिए दिखाई नहीं पड़ते हैं। यदि आजकल ऐसे नाटक दिखाई पड़ने लगे हैं, तो वे भारतीय आदर्श से दूर और यूरोपीय आदर्श के अनुकरण मात्र हैं।

सुख-दुख के प्रबल प्रतिघात का अवसान भारतीय नाटकों में किया गया है:

  • त्रासदी में

  • दुख-सुखांत में

  • दुखांत में

  • आनंद में

Question 7:

Who is the author of the book 'Every vote counts: The story of India's elections'?

'Every vote counts : The story of India's elections' पुस्तक के लेखक कौन हैं? 

  • सोनिया गाँधी Sonia Gandhi

  • आर. के. सिंह R. K. Singh

  • मुलायम सिंह Mulayam Singh

  • नवीन चावला Naveen Chawla

Question 8:

'परिवार' संज्ञा का कौन-सा प्रकार है?

  • जातिवाचक संज्ञा

  • व्यक्तिवाचक संज्ञा

  • समूहवाचक संज्ञा

  • भाववाचक संज्ञा

Question 9:

निम्न में से कौन सा समूह सही नहीं हैं?

  • ओष्ठ्य - प, फ, ब, भ

  • वर्त्स्य – न, ल, र, स

  • मूर्द्धन्य - च, छ, ज, झ

  • कंठ्य - क, ख, ग, घ

Question 10: Jharkhand Police Constable (16 June 2024) 2

  • d

  • b

  • c

  • a

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.