CPO Mini Mock Maths (12 June 2024)
Question 1:
Two pipes S1 and S2 can fill an empty tank alone in 15 hours and 20 hours respectively. Pipe S3 alone can empty that completely filled tank in 40 hours. First of all both pipes S1 and S2 are opened and after 2 hours pipe S3 is also opened. In how much time will the tank be completely filled after opening S3?
दो पाईप S1 तथा S2 एक खाली टंकी को अकेले क्रमशः 15 घंटे तथा 20 घंटे में भर सकते हैं। पाईप S3 उस संपूर्ण रूप से भरी हुई टंकी को अकेले 40 घंटे में खाली कर सकता है। सबसे पहले दोनों पाइप S1 तथा S2 को खोला गया तथा 2 घंटे बाद पाइप S3 को भी खोला गया है। S3 खुलने के बाद टंकी कितने समय में संपूर्ण रूप से भर जायेगी ?
Question 2:
Question 3:
A certain sum of money was invested at simple interest for a period of seven years. The interest earned during the sixth and seventh year was ₹ 292 for both the years. Calculate the rate of interest if the maturity amount is ₹ 3,942?
एक निश्चित राशि का सात वर्षों की अवधि के लिए साधारण ब्याज पर निवेश किया गया था। छठे और सातवें वर्ष की अवधि के दौरान दोनों वर्षों का अर्जित ब्याज ₹ 292 था। यदि परिपक्वता राशि ₹ 3,942 है तो ब्याज की दर की गणना करें?
Question 4:
Question 5:
Twelve years ago the ratio of the ages of A and B was 12 : 5. Twelve years from now, the ratio of their ages will be 18 : 11. Find the difference (in years) between their present ages.
बारह वर्ष पहले A और B की आयु का अनुपात 12 : 5 था। अब से बारह वर्ष बाद, उनकी आयु का अनुपात 18 : 11 होगा। उनकी वर्तमान आयु के बीच अंतर (वर्ष में ) ज्ञात करें।
Question 6:
Question 7:
What is the sum of the digits of the smallest number which when divided by 15, 18 and 36 leaves remainder 9 in each case, and is divisible by 11?
उस छोटी से छोटी संख्या के अंकों का योग क्या होगा, जिसे 15, 18 और 36 से विभाजित करने पर प्रत्येक स्थिति में 9 शेष बचे, और वह 11 से विभाज्य हो?
Question 8:
Question 9:
Question 10: