Question 1:
The sum of two numbers is 7 and their product is 12. What is the sum of their reciprocals?
दो संख्याओं का योग 7 हैं तथा उनका गुणनफल 12 है । उनके व्युत्क्रम का योग क्या है?
Question 2:

Question 3:
A bag contains coins of denominations ₹2, ₹5 and ₹10. The total number of coins in the bag is 300. If the number of coins of denominations ₹2, ₹5 and ₹10 are in the ratio 1 : 2 : 3, then what is the total amount in the bag?
एक बैग में ₹2, 5 और ₹10 मूल्यवर्ग के सिक्के हैं बैग में सिक्कों की कुल संख्या 300 है। यदि ₹2, ₹5 और ₹10 मूल्यवर्ग के सिक्कों की संख्या 1 : 2 : 3 के अनुपात में हैं, तो बैंग में कुल धनराशि कितनी है ?
Question 4:
A certain sum of money was invested at simple interest for a period of seven years. The interest earned during the sixth and seventh year was ₹ 292 for both the years. Calculate the rate of interest if the maturity amount is ₹ 3,942?
एक निश्चित राशि का सात वर्षों की अवधि के लिए साधारण ब्याज पर निवेश किया गया था। छठे और सातवें वर्ष की अवधि के दौरान दोनों वर्षों का अर्जित ब्याज ₹ 292 था। यदि परिपक्वता राशि ₹ 3,942 है तो ब्याज की दर की गणना करें?
Question 5:
Two businessmen A and B invested in a business in the ratio of 5 : 8. They decided to reinvest 30% of the profit earned in the business. They distributed the remaining profit among themselves. How much profit (in rupees) did the business make if A's share in the profit was Rs 87,500?
दो व्यापारियों A और B ने 5 : 8 के अनुपात में एक कारोबार में निवेश किया। उन्होंने व्यवसाय में कमाए गए लाभ के 30% धनराशि का पुनर्निवेश करने का निर्णय लिया। शेष लाभ को उन्होंने स्वयं के बीच वितरित कर लिया। अगर लाभ में A का शेयर 87,500 रुपये था तो उस कारोबार में कितना लाभ ( रुपये में ) हुआ ?
Question 6:
Question 7:
Question 8:
Question 9:
Question 10: