CPO Mini Mock Maths (12 June 2024)
Question 1:
What is the sum of the digits of the smallest number which when divided by 15, 18 and 36 leaves remainder 9 in each case, and is divisible by 11?
उस छोटी से छोटी संख्या के अंकों का योग क्या होगा, जिसे 15, 18 और 36 से विभाजित करने पर प्रत्येक स्थिति में 9 शेष बचे, और वह 11 से विभाज्य हो?
Question 2:
Question 3:
Question 4:
Question 5:
Question 6:
If one man or two women or three boys can complete a work in 121 days, then in how many days will one man, one woman and one boy together complete the same work?
यदि एक पुरुष या दो महिलाएँ या तीन लड़के किसी काम को 121 दिन में पूरा कर सकते हैं, तो एक पुरुष, एक महिला और एक लड़का मिलकर उसी काम को कितने दिन में पूरा करेंगे?
Question 7:
The ratio of acid and water in a solution is 4 : 5. If 20% of the solution is replaced by water, what will be the ratio of acid and water in the new solution?
किसी विलयन में अम्ल और पानी का अनुपात 4 : 5 है। यदि 20% विलयन, पानी द्वारा प्रतिस्थापित कर दिया जाए, तो नए विलयन में अम्ल और पानी का अनुपात कितना होगा?
Question 8:
If the angle between two radii of a circle is 130°, then find the angle (in degrees) between the tangents drawn at the ends of these radii.
यदि किसी वृत्त की दो त्रिज्याओं के बीच का कोण 130° है, तो इन त्रिज्याओं के अंत में खींची गई स्पर्शरेखाओं के बीच का कोण ( अंश में ) ज्ञात करें।
Question 9:
12 years ago, the ratio of the ages of Anil and Bishu was 5 : 12. 8 years from now, the ratio of their ages will be 10 : 17. Find the ratio of the present ages of Anil and Bishu.
12 वर्ष पहले, अनिल और बीशु की आयु का अनुपात 5:12 था। अब से 8 वर्ष बाद, उनकी आयु का अनुपात 10:17 होगा। अनिल और बीशु की वर्तमान आयु का अनुपात ज्ञात करें।
Question 10:
A field is in the shape of a trapezium with parallel sides 260 m and 100 m and non-parallel sides each of length 100 m. What is the area (in m') of the field?
एक क्षेत्र एक समलम्ब के आकार में है, जिसकी समानांतर भुजा 260 मीटर और 100 मीटर हैं और असमानांतर भुजाएं प्रत्येक की लंबाई 100 मीटर है। क्षेत्र का क्षेत्रफल ( मी' में) कितना है ?