CPO Mini Mock Maths (12 June 2024)
Question 1:
Question 2:
12 years ago, the ratio of the ages of Anil and Bishu was 5 : 12. 8 years from now, the ratio of their ages will be 10 : 17. Find the ratio of the present ages of Anil and Bishu.
12 वर्ष पहले, अनिल और बीशु की आयु का अनुपात 5:12 था। अब से 8 वर्ष बाद, उनकी आयु का अनुपात 10:17 होगा। अनिल और बीशु की वर्तमान आयु का अनुपात ज्ञात करें।
Question 3:
Question 4:
The compound interest of ₹4,000 becomes ₹630.50 after three years, what will be the rate of interest compounded annually?
₹4,000 का चक्रवृद्धि ब्याज, तीन वर्षों के बाद ₹630.50 हो जाता है, तो वार्षिक रूप से चक्रवृद्धि ब्याज दर क्या होगी?
Question 5:
The sum of two numbers is 7 and their product is 12. What is the sum of their reciprocals?
दो संख्याओं का योग 7 हैं तथा उनका गुणनफल 12 है । उनके व्युत्क्रम का योग क्या है?
Question 6:
Question 7:
If one man or two women or three boys can complete a work in 121 days, then in how many days will one man, one woman and one boy together complete the same work?
यदि एक पुरुष या दो महिलाएँ या तीन लड़के किसी काम को 121 दिन में पूरा कर सकते हैं, तो एक पुरुष, एक महिला और एक लड़का मिलकर उसी काम को कितने दिन में पूरा करेंगे?
Question 8:
I walk at a speed of 10km/h and cover a certain distance in 2 hours. If I increase my speed by 5 km/h, how much earlier will I reach the destination?
मैं 10km/h की चाल से चलती हूँ और एक निश्चित दूरी 2 घंटे में तय करती हूँ । यदि मैं अपनी चाल में 5 km/h की वृद्धि कर लूं, तो मै गंतव्य पर कितने समय पहले पहुँच जाऊँगी ?
Question 9:
Question 10:
The greatest common factor (HCF) of 3073, 1756 and 4829 is x. What will be the product of the digits of x?
3073, 1756 और 4829 का महत्तम समापवर्तक (HCF), x है। x के अंकों का गुणनफल कितना होगा?