CPO Mini Mock Maths (12 June 2024)
Question 1:
Rakesh, who is going towards the bus stop at 5/7 of his usual speed, misses the bus by 10 minutes. How much time does Rakesh usually take to reach the bus stop on time to catch the bus?
अपनी सामान्य चाल की 5/7 चाल से बस स्टॉप की ओर जा रहे राकेश की बस 10 मिनट के अंतर से छूट जाती है। बस स्टॉप से बस पकड़ने के लिए ठीक समय पर पहुंचने में राकेश को सामान्यतः कितना समय लगता है ?
Question 2:
Question 3:
Question 4:
When a number is divided by 3, 4 and 7 respectively, the remainders obtained are 2, 3 and 5 respectively. Find the remainder obtained when the same number is divided by 84.,
जब किसी संख्या को क्रमशः 3, 4 और 7 से विभाजित किया जाता है, तो क्रमशः 2, 3 और 5 शेषफल प्राप्त होता है। जब उसी संख्या को 84 से विभाजित किया जाए तो प्राप्त शेषफल ज्ञात करें।,
Question 5:
Question 6:
Question 7:
A 15% reduction in the price of wheat enables a housewife to buy 6 kg more wheat for ₹ 2,720. What is the reduced price (in ₹) of wheat per kg?
गेहूँ की कीमत में 15% की कमी एक गृहिणी को ₹2,720 में 6 kg अधिक गेहूँ खरीदने में सक्षम बनाती है। गेहूँ की प्रति kg घटी हुई कीमत (₹ में ) कितनी है ?
Question 8:
Two businessmen A and B invested in a business in the ratio of 5 : 8. They decided to reinvest 30% of the profit earned in the business. They distributed the remaining profit among themselves. How much profit (in rupees) did the business make if A's share in the profit was Rs 87,500?
दो व्यापारियों A और B ने 5 : 8 के अनुपात में एक कारोबार में निवेश किया। उन्होंने व्यवसाय में कमाए गए लाभ के 30% धनराशि का पुनर्निवेश करने का निर्णय लिया। शेष लाभ को उन्होंने स्वयं के बीच वितरित कर लिया। अगर लाभ में A का शेयर 87,500 रुपये था तो उस कारोबार में कितना लाभ ( रुपये में ) हुआ ?
Question 9:
Question 10:
The cube of the sum of any two numbers is 1728, while the product of the two given numbers is 32. Find the sum of the cubes of the two given numbers.
किन्ही दो संख्याओं के योग का घन 1728 है, जबकि दी गई दोनों संख्याओं का गुणनफल 32 है। दी गई दोनों संख्याओं के घनों का योग ज्ञात कीजिए ।