CPO Mini Mock Maths (12 June 2024)

Question 1: CPO Mini Mock Maths (12 June 2024) 1

  • c

  • a

  • b

  • d

Question 2:

Two businessmen A and B invested in a business in the ratio of 5 : 8. They decided to reinvest 30% of the profit earned in the business. They distributed the remaining profit among themselves. How much profit (in rupees) did the business make if A's share in the profit was Rs 87,500?

दो व्यापारियों A और B ने 5 : 8 के अनुपात में एक कारोबार में निवेश किया। उन्होंने व्यवसाय में कमाए गए लाभ के 30% धनराशि का पुनर्निवेश करने का निर्णय लिया। शेष लाभ को उन्होंने स्वयं के बीच वितरित कर लिया। अगर लाभ में A का शेयर 87,500 रुपये था तो उस कारोबार में कितना लाभ ( रुपये में ) हुआ ?

  • 325000

  • 227000

  • 375000

  • 250000

Question 3:

Twelve years ago the ratio of the ages of A and B was 12 : 5. Twelve years from now, the ratio of their ages will be 18 : 11. Find the difference (in years) between their present ages.

बारह वर्ष पहले A और B की आयु का अनुपात 12 : 5 था। अब से बारह वर्ष बाद, उनकी आयु का अनुपात 18 : 11 होगा। उनकी वर्तमान आयु के बीच अंतर (वर्ष में ) ज्ञात करें।

  • 24

  • 30

  • 25

  • 28

Question 4: CPO Mini Mock Maths (12 June 2024) 5

  • 1152

  • 384

  • 480

  • 576

Question 5:

When a number is divided by 3, 4 and 7 respectively, the remainders obtained are 2, 3 and 5 respectively. Find the remainder obtained when the same number is divided by 84.,

जब किसी संख्या को क्रमशः 3, 4 और 7 से विभाजित किया जाता है, तो क्रमशः 2, 3 और 5 शेषफल प्राप्त होता है। जब उसी संख्या को 84 से विभाजित किया जाए तो प्राप्त शेषफल ज्ञात करें।,

  • 48

  • 53

  • 30

  • 71

Question 6:

Find the value of 5 + [12 + 3 × {5 + (6 × 3 – 5)}].

5 + [12 + 3 × {5 + (6 × 3 – 5)}] का मान ज्ञात कीजिये ।

  • 75

  • 71

  • 74

  • 66

Question 7:

The compound interest of ₹4,000 becomes ₹630.50 after three years, what will be the rate of interest compounded annually?

₹4,000 का चक्रवृद्धि ब्याज, तीन वर्षों के बाद ₹630.50 हो जाता है, तो वार्षिक रूप से चक्रवृद्धि ब्याज दर क्या होगी?

  • 6%

  • 8%

  • 7%

  • 5%

Question 8:

What is the sum of the digits of the smallest number which when divided by 15, 18 and 36 leaves remainder 9 in each case, and is divisible by 11?

उस छोटी से छोटी संख्या के अंकों का योग क्या होगा, जिसे 15, 18 और 36 से विभाजित करने पर प्रत्येक स्थिति में 9 शेष बचे, और वह 11 से विभाज्य हो?

  • 15

  • 17

  • 16

  • 18

Question 9:

Sushant bought 3 packets of oil at ₹ 20 per packet, 4 packets of oil at ₹ 21 per packet and 3 packets of oil at ₹ 22 per packet. What is the average price of one packet of oil?

सुशांत ने ₹20 प्रति पैकेट की दर से तेल के 3 पैकेट, ₹21 प्रति पैकेट की दर से तेल के 4 पैकेट और ₹22 प्रति पैकेट की दर से तेल के 3 पैकेट खरीदे। तेल के एक पैकेट का औसत मूल्य कितना है?

  • ₹21

  • ₹20.5

  • ₹20

  • ₹21.5

Question 10:

I walk at a speed of 10km/h and cover a certain distance in 2 hours. If I increase my speed by 5 km/h, how much earlier will I reach the destination?

मैं 10km/h की चाल से चलती हूँ और एक निश्चित दूरी 2 घंटे में तय करती हूँ । यदि मैं अपनी चाल में 5 km/h की वृद्धि कर लूं, तो मै गंतव्य पर कितने समय पहले पहुँच जाऊँगी ?

  • 40 मिनट

  • 10 मिनट

  • 50 मिनट

  • 20 मिनट

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.