CPO Mini Mock Maths (12 June 2024)
Question 1:
The greatest common factor (HCF) of 3073, 1756 and 4829 is x. What will be the product of the digits of x?
3073, 1756 और 4829 का महत्तम समापवर्तक (HCF), x है। x के अंकों का गुणनफल कितना होगा?
Question 2:
Question 3:
If A is one-third of B, B is twice of C, D is two-third of A and the average of A, B, C and D is 74, then what is the difference between A and C?
यदि A, B का एक-तिहाई है, B, C का दोगुना है, D, A का दो-तिहाई है और A, B, C और D का औसत 74 है, तो A और C के बीच कितना अंतर है?
Question 4:
The marked price of an item is ₹ 600. After giving a discount of 25% on the marked price the loss was ₹ 30. The loss percentage is-
एक वस्तु का अंकित मूल्य ₹600 है। अंकित मूल्य पर 25% की छूट देने के बाद हानि ₹30 थी । हानि प्रतिशत है-
Question 5:
In the given figure, if AC and DE are parallel and ∠CAB = 38°, then the value of ∠ABC + 5∠CBD will be ________.
दिए गए चित्र में, यदि AC और DE समानांतर हैं तथा ∠CAB = 38° है, तो ∠ABC + 5∠CBD का मान ________ होगा।
Question 6:
By selling an item at 5/6 of the actual selling price, a profit of 10% is obtained. If the item was sold at the actual selling price, then find the percentage profit on the purchase price.
वास्तविक विक्रय मूल्य के 5/6 मूल्य पर किसी वस्तु को बेचने से 10% का लाभ प्राप्त होता है। यदि वस्तु को वास्तविक विक्रय मूल्य पर ही बेचा जाता, तो क्रय मूल्य पर होने वाला प्रतिशत लाभ ज्ञात कीजिए ।
Question 7:
Question 8:
In ∆ABC, ∠BAC = 90°, a perpendicular AD is drawn from A on BC. Which of the following will be the mean proportional between BD and BC?
∆ABC में, ∠BAC = 90°, BC पर A से एक लंब AD खींचा जाता है। BD और BC के बीच मध्यानुपाती निम्नलिखित में से कौन सा होगा?
Question 9:
The total number of men and women in a town is 70,000. If the number of men is increased by 6% and the number of women by 4%, then the total number of men and women in the town will become 73520. What is the difference between the initial number of men and women in the town?
एक कस्बे में पुरुषों और महिलाओं की कुल संख्या 70,000 है। यदि पुरुषों की संख्या में 6% और महिलाओं की संख्या में 4% की वृद्धि कर दी जाए, तो कस्बे में पुरुषों और महिलाओं की कुल संख्या 73520 हो जाएगी। कस्बे में पुरुषों और महिलाओं की आरंभिक संख्या में क्या अंतर है?
Question 10:
A bag contains coins of denominations ₹2, ₹5 and ₹10. The total number of coins in the bag is 300. If the number of coins of denominations ₹2, ₹5 and ₹10 are in the ratio 1 : 2 : 3, then what is the total amount in the bag?
एक बैग में ₹2, 5 और ₹10 मूल्यवर्ग के सिक्के हैं बैग में सिक्कों की कुल संख्या 300 है। यदि ₹2, ₹5 और ₹10 मूल्यवर्ग के सिक्कों की संख्या 1 : 2 : 3 के अनुपात में हैं, तो बैंग में कुल धनराशि कितनी है ?