CPO Mini Mock Maths (12 June 2024)
Question 1:
Question 2:
If the angle between two radii of a circle is 130°, then find the angle (in degrees) between the tangents drawn at the ends of these radii.
यदि किसी वृत्त की दो त्रिज्याओं के बीच का कोण 130° है, तो इन त्रिज्याओं के अंत में खींची गई स्पर्शरेखाओं के बीच का कोण ( अंश में ) ज्ञात करें।
Question 3:
The sum of two numbers is 7 and their product is 12. What is the sum of their reciprocals?
दो संख्याओं का योग 7 हैं तथा उनका गुणनफल 12 है । उनके व्युत्क्रम का योग क्या है?
Question 4:
If one man or two women or three boys can complete a work in 121 days, then in how many days will one man, one woman and one boy together complete the same work?
यदि एक पुरुष या दो महिलाएँ या तीन लड़के किसी काम को 121 दिन में पूरा कर सकते हैं, तो एक पुरुष, एक महिला और एक लड़का मिलकर उसी काम को कितने दिन में पूरा करेंगे?
Question 5:
Question 6:
A boat can cover a distance of 5 km upstream in 15 minutes. If the ratio of the speed of the boat in still water and the speed of the current is 6 : 1, then how much time will the boat take to cover a distance of 19.6 km downstream?
एक नाव धारा की विपरीत दिशा मे 5km की दूरी 15 मिनट में तय कर सकती है। यदि शांत जल में नाव की चाल और धारा की चाल का अनुपात 6 : 1 है, तो नाव धारा की दिशा में 19.6 km की दूरी तय करने में कितना समय लेगी ?
Question 7:
A 15% reduction in the price of wheat enables a housewife to buy 6 kg more wheat for ₹ 2,720. What is the reduced price (in ₹) of wheat per kg?
गेहूँ की कीमत में 15% की कमी एक गृहिणी को ₹2,720 में 6 kg अधिक गेहूँ खरीदने में सक्षम बनाती है। गेहूँ की प्रति kg घटी हुई कीमत (₹ में ) कितनी है ?
Question 8:
Two businessmen A and B invested in a business in the ratio of 5 : 8. They decided to reinvest 30% of the profit earned in the business. They distributed the remaining profit among themselves. How much profit (in rupees) did the business make if A's share in the profit was Rs 87,500?
दो व्यापारियों A और B ने 5 : 8 के अनुपात में एक कारोबार में निवेश किया। उन्होंने व्यवसाय में कमाए गए लाभ के 30% धनराशि का पुनर्निवेश करने का निर्णय लिया। शेष लाभ को उन्होंने स्वयं के बीच वितरित कर लिया। अगर लाभ में A का शेयर 87,500 रुपये था तो उस कारोबार में कितना लाभ ( रुपये में ) हुआ ?
Question 9:
Question 10:
The total number of men and women in a town is 70,000. If the number of men is increased by 6% and the number of women by 4%, then the total number of men and women in the town will become 73520. What is the difference between the initial number of men and women in the town?
एक कस्बे में पुरुषों और महिलाओं की कुल संख्या 70,000 है। यदि पुरुषों की संख्या में 6% और महिलाओं की संख्या में 4% की वृद्धि कर दी जाए, तो कस्बे में पुरुषों और महिलाओं की कुल संख्या 73520 हो जाएगी। कस्बे में पुरुषों और महिलाओं की आरंभिक संख्या में क्या अंतर है?