CPO Mini Mock Maths (12 June 2024)
Question 1:
Question 2:
If one man or two women or three boys can complete a work in 121 days, then in how many days will one man, one woman and one boy together complete the same work?
यदि एक पुरुष या दो महिलाएँ या तीन लड़के किसी काम को 121 दिन में पूरा कर सकते हैं, तो एक पुरुष, एक महिला और एक लड़का मिलकर उसी काम को कितने दिन में पूरा करेंगे?
Question 3:
A 15% reduction in the price of wheat enables a housewife to buy 6 kg more wheat for ₹ 2,720. What is the reduced price (in ₹) of wheat per kg?
गेहूँ की कीमत में 15% की कमी एक गृहिणी को ₹2,720 में 6 kg अधिक गेहूँ खरीदने में सक्षम बनाती है। गेहूँ की प्रति kg घटी हुई कीमत (₹ में ) कितनी है ?
Question 4:
If one man or two women or three boys can complete a work in 121 days, then in how many days will one man, one woman and one boy together complete the same work?
यदि एक पुरुष या दो महिलाएँ या तीन लड़के किसी काम को 121 दिन में पूरा कर सकते हैं, तो एक पुरुष, एक महिला और एक लड़का मिलकर उसी काम को कितने दिन में पूरा करेंगे?
Question 5:
The greatest common factor (HCF) of 3073, 1756 and 4829 is x. What will be the product of the digits of x?
3073, 1756 और 4829 का महत्तम समापवर्तक (HCF), x है। x के अंकों का गुणनफल कितना होगा?
Question 6:
Two businessmen A and B invested in a business in the ratio of 5 : 8. They decided to reinvest 30% of the profit earned in the business. They distributed the remaining profit among themselves. How much profit (in rupees) did the business make if A's share in the profit was Rs 87,500?
दो व्यापारियों A और B ने 5 : 8 के अनुपात में एक कारोबार में निवेश किया। उन्होंने व्यवसाय में कमाए गए लाभ के 30% धनराशि का पुनर्निवेश करने का निर्णय लिया। शेष लाभ को उन्होंने स्वयं के बीच वितरित कर लिया। अगर लाभ में A का शेयर 87,500 रुपये था तो उस कारोबार में कितना लाभ ( रुपये में ) हुआ ?
Question 7:
A certain sum of money was invested at simple interest for a period of seven years. The interest earned during the sixth and seventh year was ₹ 292 for both the years. Calculate the rate of interest if the maturity amount is ₹ 3,942?
एक निश्चित राशि का सात वर्षों की अवधि के लिए साधारण ब्याज पर निवेश किया गया था। छठे और सातवें वर्ष की अवधि के दौरान दोनों वर्षों का अर्जित ब्याज ₹ 292 था। यदि परिपक्वता राशि ₹ 3,942 है तो ब्याज की दर की गणना करें?
Question 8:
When a number is divided by 3, 4 and 7 respectively, the remainders obtained are 2, 3 and 5 respectively. Find the remainder obtained when the same number is divided by 84.,
जब किसी संख्या को क्रमशः 3, 4 और 7 से विभाजित किया जाता है, तो क्रमशः 2, 3 और 5 शेषफल प्राप्त होता है। जब उसी संख्या को 84 से विभाजित किया जाए तो प्राप्त शेषफल ज्ञात करें।,
Question 9:
A certain sum of money was invested at simple interest for a period of seven years. The interest earned during the sixth and seventh year was ₹ 292 for both the years. Calculate the rate of interest if the maturity amount is ₹ 3,942?
एक निश्चित राशि का सात वर्षों की अवधि के लिए साधारण ब्याज पर निवेश किया गया था। छठे और सातवें वर्ष की अवधि के दौरान दोनों वर्षों का अर्जित ब्याज ₹ 292 था। यदि परिपक्वता राशि ₹ 3,942 है तो ब्याज की दर की गणना करें?
Question 10:
12 years ago, the ratio of the ages of Anil and Bishu was 5 : 12. 8 years from now, the ratio of their ages will be 10 : 17. Find the ratio of the present ages of Anil and Bishu.
12 वर्ष पहले, अनिल और बीशु की आयु का अनुपात 5:12 था। अब से 8 वर्ष बाद, उनकी आयु का अनुपात 10:17 होगा। अनिल और बीशु की वर्तमान आयु का अनुपात ज्ञात करें।