CPO Mini Mock Maths (12 June 2024)
Question 1:
A field is in the shape of a trapezium with parallel sides 260 m and 100 m and non-parallel sides each of length 100 m. What is the area (in m') of the field?
एक क्षेत्र एक समलम्ब के आकार में है, जिसकी समानांतर भुजा 260 मीटर और 100 मीटर हैं और असमानांतर भुजाएं प्रत्येक की लंबाई 100 मीटर है। क्षेत्र का क्षेत्रफल ( मी' में) कितना है ?
Question 2:
Question 3:
Twelve years ago the ratio of the ages of A and B was 12 : 5. Twelve years from now, the ratio of their ages will be 18 : 11. Find the difference (in years) between their present ages.
बारह वर्ष पहले A और B की आयु का अनुपात 12 : 5 था। अब से बारह वर्ष बाद, उनकी आयु का अनुपात 18 : 11 होगा। उनकी वर्तमान आयु के बीच अंतर (वर्ष में ) ज्ञात करें।
Question 4:
Question 5:
A certain sum of money was invested at simple interest for a period of seven years. The interest earned during the sixth and seventh year was ₹ 292 for both the years. Calculate the rate of interest if the maturity amount is ₹ 3,942?
एक निश्चित राशि का सात वर्षों की अवधि के लिए साधारण ब्याज पर निवेश किया गया था। छठे और सातवें वर्ष की अवधि के दौरान दोनों वर्षों का अर्जित ब्याज ₹ 292 था। यदि परिपक्वता राशि ₹ 3,942 है तो ब्याज की दर की गणना करें?
Question 6:
When a number is divided by 3, 4 and 7 respectively, the remainders obtained are 2, 3 and 5 respectively. Find the remainder obtained when the same number is divided by 84.,
जब किसी संख्या को क्रमशः 3, 4 और 7 से विभाजित किया जाता है, तो क्रमशः 2, 3 और 5 शेषफल प्राप्त होता है। जब उसी संख्या को 84 से विभाजित किया जाए तो प्राप्त शेषफल ज्ञात करें।,
Question 7:
The cube of the sum of any two numbers is 1728, while the product of the two given numbers is 32. Find the sum of the cubes of the two given numbers.
किन्ही दो संख्याओं के योग का घन 1728 है, जबकि दी गई दोनों संख्याओं का गुणनफल 32 है। दी गई दोनों संख्याओं के घनों का योग ज्ञात कीजिए ।
Question 8:
Question 9:
In the given figure, if AC and DE are parallel and ∠CAB = 38°, then the value of ∠ABC + 5∠CBD will be ________.
दिए गए चित्र में, यदि AC और DE समानांतर हैं तथा ∠CAB = 38° है, तो ∠ABC + 5∠CBD का मान ________ होगा।
Question 10: