CHSL Mini Mock Maths (11 June 2024)
Question 1:
Three persons A, B and C donate 10%, 7% and 9% respectively of their monthly salaries to a charitable trust. Monthly salaries of A and B are equal and the difference between the donations of A and B is ₹900. If the total donation by A and B is ₹600 more than that of C, then what is the monthly salaryof C? ( in ₹)
तीन व्यक्ति A, B और C अपने मासिक वेतन का क्रमशः 10%, 7% और 9% भाग एक धमार्थ ट्रस्ट को दान करते हैं। A और B का मासिक वेतन बराबर है और A और B के दान के बीच अंतर ₹900 है। यदि C की तुलना में A और B द्वारा किया गया कुल दान ₹600 अधिक है, तो C का मासिक वेतन ( ₹ में) ज्ञात करें।
Question 2:
The perimeter of a rectangle is 50 cm. Its area and length are in the ratio 5:1. Find the length of the rectangle?
एक आयत की परिधि 50 सेमी है। इसका क्षेत्रफल और लंबाई 5 : 1 के अनुपात में है । आयत की लंबाई ज्ञात कीजिये?
Question 3:
Point M is the circumcentre of the circumcircle of △ABC of radius 15 cm. Let BC = 24 cm and ML is perpendicular to BC, then what will be the length of ML?
बिन्दु M, 15 cm परित्रिज्या (circumradius) वाले, किसी △ABC के परिवृत्त का परिकेन्द्र है। मान लें कि BC = 24 cm तथा ML, BC पर लंब है, तो ML की लंबाई क्या होगी ?
Question 4:
Question 5:
Question 6:
By selling 92 kg of wheat, a person gets a profit equal to the selling price of 12 kg of it. Find his profit percentage.
92 किग्रा. गेहूं बेचने से, किसी व्यक्ति को इसके 12 किग्रा. के विक्रय मूल्य के बराबर लाभ प्राप्त होता है। उसका लाभ प्रतिशत ज्ञात करें।
Question 7:
Question 8:
Study the following bar graph and then answer the question given below.
निम्नांकित बार ग्राफ का अध्ययन करें और उसके बाद दिए गए प्रश्न का उत्तर दें।
A soft drink company produces drinks of three different flavors A, B and C. The bar graph shows the production of the three flavored beverages over a five year period from 2010 to 2014. Production (in lakh bottles) of three different flavors A, B and C drinks made by the company in five years
कोई सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी तीन विभिन्न फ्लेवर A, B और C के पेयों का उत्पादन करती है। बार ग्राफ, 2010 से 2014 तक की पांच वर्ष की अवधि में तीनों फ्लेवर के पेयों का उत्पादन दर्शाता है। पांच वर्ष में कंपनी द्वारा किए गए तीन विभिन्न फ्लेवर A, B और C के पेयों का उत्पादन (लाख बोतल में)
For which of the following years, the percentage increase in production in terms of flavor C is maximum as compared to its previous year?
निम्न में से किस वर्ष के लिए, फ्लेवर C के संदर्भ में उत्पादन में वृद्धि का प्रतिशत, अपने पिछले वर्ष की तुलना में अधिकतम है ?
Question 9:
The perimeter of a rectangle is 50 cm. Its area and length are in the ratio 5:1. Find the length of the rectangle?
एक आयत की परिधि 50 सेमी है। इसका क्षेत्रफल और लंबाई 5 : 1 के अनुपात में है । आयत की लंबाई ज्ञात कीजिये?
Question 10:
Pipes A and B can fill a tank in 18 minutes and 30 minutes respectively. Pipe C, connected to the tank, can take out 125 liters of water per minute. If all the pipes are opened simultaneously, the tank is filled in 45 minutes. Find the capacity of the tank in liters.
पाइप A और B किसी टंकी को क्रमश: 18 मिनट और 30 मिनट में भर सकते हैं। टंकी से जुड़ा पाइप C, प्रति मिनट 125 लीटर पानी बाहर निकाल सकता है। यदि सभी पाइप एक साथ खोले जाते हैं, तो टंकी 45 मिनट में भर जाती है। टंकी की क्षमता लीटर में ज्ञात करें।