CHSL Mini Mock Maths (11 June 2024)
Question 1:
A trader sells an article after two successive discounts of 23% and 24% respectively. If the marked price of the article is Rs.21400, then find its selling price? (in Rs.)
एक व्यापारी क्रमश: 23% और 24% की दो क्रमिक छूट के बाद एक वस्तु बेचता है। यदि वस्तु का अंकित मूल्य Rs.21400 है, तो इसका विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए ? (Rs. में)
Question 2:
An observer from the top of a hill 500 m above sea level observes the angles of depression of two boats in the same field of view as 45° and 30° respectively. If both the boats are on the same side of the hill, what will be the distance between them?
एक प्रेक्षक समुद्र तल से 500 मीटर ऊपर एक पहाड़ी चोटी के शीर्ष से अपने समान दृष्टि क्षेत्र में दो नौकाओं का अवनति कोण क्रमशः 45°और 30° देखता है। यदि दोनों नौकाएं पहाड़ी की एक ही साइड में हैं, तो उनके बीच की दूरी कितनी होगी ?
Question 3:
By selling 92 kg of wheat, a person gets a profit equal to the selling price of 12 kg of it. Find his profit percentage.
92 किग्रा. गेहूं बेचने से, किसी व्यक्ति को इसके 12 किग्रा. के विक्रय मूल्य के बराबर लाभ प्राप्त होता है। उसका लाभ प्रतिशत ज्ञात करें।
Question 4:
Three spheres of radii 2 cm, 4 cm and 6 cm are melted to form a new sphere. In this process 25% of the substance is lost. What is the radius (in cm) of the new sphere?
तीन गोले जिनकी त्रिज्याएं 2 सेमी., 4 सेमी. तथा 6 सेमी. हैं, को पिघलाकर एक नया गोला बनाया जाता है। इस प्रक्रिया में 25% पदार्थ का नुकसान हो जाता है। नए गोले की त्रिज्या (सेमी. में) क्या है ?
Question 5:
An observer from the top of a hill 500 m above sea level observes the angles of depression of two boats in the same field of view as 45° and 30° respectively. If both the boats are on the same side of the hill, what will be the distance between them?
एक प्रेक्षक समुद्र तल से 500 मीटर ऊपर एक पहाड़ी चोटी के शीर्ष से अपने समान दृष्टि क्षेत्र में दो नौकाओं का अवनति कोण क्रमशः 45°और 30° देखता है। यदि दोनों नौकाएं पहाड़ी की एक ही साइड में हैं, तो उनके बीच की दूरी कितनी होगी ?
Question 6:
A train can travel 40% faster than a car. Both train and car start from point A at the same time and reach point B at the same time, which is 70 km away from point A. However, on the way, the train had lost about 15 minutes due to stoppages at stations. What is the speed of the car in km/h?
एक ट्रेन एक कार की तुलना में 40% अधिक तेजी से यात्रा कर सकती है। ट्रेन और कार दोनों एक ही समय में बिंदु A से चलना शुरू करती हैं और बिंदु B तक एक ही समय पर पहुंचती हैं, जो कि बिंदु A से 70 किमी दूर है। हालांकि, रास्ते में, स्टेशनों पर रुकने के चलते ट्रेन ने लगभग 15 मिनट गवां दिए थे। कार की चाल किमी / घंटा में कितनी है ?
Question 7:
A milkman uses three containers for selling milk, whose capacities are 40 L, 30 L and 20 L respectively. He fills 87.5%, 80% and 90% of the containers with a mixture of milk and water in the ratio 3 : 2, 5 : 1 and 7 : 2 respectively. What is the ratio of the total quantity of milk and water brought by him?
एक दूधवाला दूध बेचने के लिए तीन आधानों (containers) का प्रयोग करता है, जिनकी क्षमता क्रमशः 40 ली., 30 ली. और 20 ली. है। वह क्रमश: 3 : 2, 5 : 1 और 7 : 2 के में अनुपात दूध और पानी के मिश्रण से आधानों का क्रमश: 87.5%, 80% और 90% भरता है। उसके द्वारा लाए गए दूध और पानी की कुल मात्रा का अनुपात क्या है ?
Question 8:
If the number 645A2879B8 is divisible by both 8 and 9, then the smallest possible values of A and B will be _______.
यदि संख्या 645A2879B8, 8 और 9 दोनों से विभाज्य है, तो A और B के सबसे छोटे संभव मान,_______ होंगे।
Question 9:
Question 10:
If the number 645A2879B8 is divisible by both 8 and 9, then the smallest possible values of A and B will be _______.
यदि संख्या 645A2879B8, 8 और 9 दोनों से विभाज्य है, तो A और B के सबसे छोटे संभव मान,_______ होंगे।