CHSL Mini Mock Maths (11 June 2024)

Question 1:

If the number 645A2879B8 is divisible by both 8 and 9, then the smallest possible values of A and B will be _______.

यदि संख्या 645A2879B8, 8 और 9 दोनों से विभाज्य है, तो A और B के सबसे छोटे संभव मान,_______ होंगे।

  • A = 3, B = 4

  • A = 4, B = 3

  • A = 2, B = 3

  • A = 3, B = 2

Question 2:

When 3820, 4672 and 6163 are divided by the greatest number x, the remainder in each case is the same. Find the quotient obtained when 1035 is divided by x.

जब 3820, 4672 और 6163 को बड़ी से बड़ी संख्या x से विभाजित किया जाता है, तो प्रत्येक स्थिति में प्राप्त शेषफल समान होता है। जब 1035 को x से विभाजित किया जाता है, तो प्राप्त भागफल ज्ञात करें।

  • 3

  • 4

  • 8

  • 6

Question 3:

The average of ten numbers is 32.5. The average of the first four numbers is 25.6 and the average of the last three numbers is 38.2. The fifth number is 50% more than the sixth number and 8 less than the seventh number. Find the average of fifth and seventh number.

दस संख्याओं का औसत 32.5 है। पहली चार संख्याओं का औसत 25.6 है और अंतिम तीन संख्याओं का औसत 38.2 है। पांचवीं संख्या, छठी संख्या से 50% अधिक है और सातवीं संख्या से 8 कम है। पांचवीं और सातवीं संख्या का औसत ज्ञात करें।

  • 42

  • 42.4        

  • 41.5

  • 41

Question 4:

Three persons A, B and C donate 10%, 7% and 9% respectively of their monthly salaries to a charitable trust. Monthly salaries of A and B are equal and the difference between the donations of A and B is ₹900. If the total donation by A and B is ₹600 more than that of C, then what is the monthly salaryof C? ( in ₹)

तीन व्यक्ति A, B और C अपने मासिक वेतन का क्रमशः 10%, 7% और 9% भाग एक धमार्थ ट्रस्ट को दान करते हैं। A और B का मासिक वेतन बराबर है और A और B के दान के बीच अंतर ₹900 है। यदि C की तुलना में A और B द्वारा किया गया कुल दान ₹600 अधिक है, तो C का मासिक वेतन ( ₹ में) ज्ञात करें।

  • 55000

  • 60000

  • 50000

  • 45000

Question 5:

A train can travel 40% faster than a car. Both train and car start from point A at the same time and reach point B at the same time, which is 70 km away from point A. However, on the way, the train had lost about 15 minutes due to stoppages at stations. What is the speed of the car in km/h?

एक ट्रेन एक कार की तुलना में 40% अधिक तेजी से यात्रा कर सकती है। ट्रेन और कार दोनों एक ही समय में बिंदु A से चलना शुरू करती हैं और बिंदु B तक एक ही समय पर पहुंचती हैं, जो कि बिंदु A से 70 किमी दूर है। हालांकि, रास्ते में, स्टेशनों पर रुकने के चलते ट्रेन ने लगभग 15 मिनट गवां दिए थे। कार की चाल किमी / घंटा में कितनी है ?

  • 100

  • 90

  • 80

  • 120

Question 6:

By selling 92 kg of wheat, a person gets a profit equal to the selling price of 12 kg of it. Find his profit percentage.

92 किग्रा. गेहूं बेचने से, किसी व्यक्ति को इसके 12 किग्रा. के विक्रय मूल्य के बराबर लाभ प्राप्त होता है। उसका लाभ प्रतिशत ज्ञात करें।

  • 12%

  • 18%       

  • 16%

  • 15%

Question 7:

The given bar graph shows the number of students of two schools over a period of six years.

दिया गया बार ग्राफ छह वर्ष की अवधि में दो विद्यालयों के विद्यार्थियों की संख्या को दर्शाता है।

In the bar graph, find the ratio of the average of the total number of students in school A to that of the average of the total number of students in school B.

बार ग्राफ में, विद्यालय A में विद्यार्थियों की कुल संख्या के औसत, और विद्यालय B में विद्यार्थियों की कुल संख्या के औसत का अनुपात ज्ञात करें।

Chsl Mini Mock Maths (11 June 2024) 7

  • 429 : 370

  • 429 : 799

  • 799 : 429

  • 370 : 429

Question 8: Chsl Mini Mock Maths (11 June 2024) 9

  • 90°

  • 60°

  • 45°

  • 30°

Question 9: Chsl Mini Mock Maths (11 June 2024) 11

  • 1/4

  • 1

  • 1/2

  • 2

Question 10: Chsl Mini Mock Maths (11 June 2024) 13

  • 9.5%

  • 9%

  • 8.5%

  • 8%

Scroll to Top
SSC GD 2026 Karma Batch Time Table. MP Teacher Vacancy Exam Date Out. Kyon Hain RRB Ki Hindi Alag ? Achi University / College Mein Admission Ke Liye Kaise Karen Taiyari ? Kya Karma Batch Milega Aapko Free?