CHSL Mini Mock Maths (11 June 2024)

Question 1:

By selling 92 kg of wheat, a person gets a profit equal to the selling price of 12 kg of it. Find his profit percentage.

92 किग्रा. गेहूं बेचने से, किसी व्यक्ति को इसके 12 किग्रा. के विक्रय मूल्य के बराबर लाभ प्राप्त होता है। उसका लाभ प्रतिशत ज्ञात करें।

  • 15%

  • 16%

  • 18%       

  • 12%

Question 2: CHSL Mini Mock Maths (11 June 2024) 2

  • 1

  • 1/4

  • 1/2

  • 2

Question 3: CHSL Mini Mock Maths (11 June 2024) 4

  • 15

  • 19

  • 21

  • 17

Question 4:

When 3820, 4672 and 6163 are divided by the greatest number x, the remainder in each case is the same. Find the quotient obtained when 1035 is divided by x.

जब 3820, 4672 और 6163 को बड़ी से बड़ी संख्या x से विभाजित किया जाता है, तो प्रत्येक स्थिति में प्राप्त शेषफल समान होता है। जब 1035 को x से विभाजित किया जाता है, तो प्राप्त भागफल ज्ञात करें।

  • 8

  • 3

  • 6

  • 4

Question 5:

The average of ten numbers is 32.5. The average of the first four numbers is 25.6 and the average of the last three numbers is 38.2. The fifth number is 50% more than the sixth number and 8 less than the seventh number. Find the average of fifth and seventh number.

दस संख्याओं का औसत 32.5 है। पहली चार संख्याओं का औसत 25.6 है और अंतिम तीन संख्याओं का औसत 38.2 है। पांचवीं संख्या, छठी संख्या से 50% अधिक है और सातवीं संख्या से 8 कम है। पांचवीं और सातवीं संख्या का औसत ज्ञात करें।

  • 42.4        

  • 42

  • 41.5

  • 41

Question 6:

In ∆ABC, AD is the bisector of ∠BAC, which meets BC at D. If AC = 21 cm, BC = 12 cm and the length of BD is 2 cm from DC. is less, then the length of side AB is –

∆ABC में, ∠BAC का समद्विभाजक AD है, जो BC से D पर मिलता है। अगर AC = 21 सेमी., BC = 12 सेमी. और BD की लंबाई DC से 2 सेमी. कम है, तो भुजा AB की लंबाई है –

  • 14 सेमी.

  • 15 सेमी.

  • 10 सेमी.

  • 18 सेमी.

Question 7: CHSL Mini Mock Maths (11 June 2024) 9

  • 7/1

  • 5/1

  • 5/6

  • 7/6

Question 8:

If the number 645A2879B8 is divisible by both 8 and 9, then the smallest possible values of A and B will be _______.

यदि संख्या 645A2879B8, 8 और 9 दोनों से विभाज्य है, तो A और B के सबसे छोटे संभव मान,_______ होंगे।

  • A = 4, B = 3

  • A = 3, B = 4

  • A = 3, B = 2

  • A = 2, B = 3

Question 9:

Pipes A and B can fill a tank in 18 minutes and 30 minutes respectively. Pipe C, connected to the tank, can take out 125 liters of water per minute. If all the pipes are opened simultaneously, the tank is filled in 45 minutes. Find the capacity of the tank in liters.

पाइप A और B किसी टंकी को क्रमश: 18 मिनट और 30 मिनट में भर सकते हैं। टंकी से जुड़ा पाइप C, प्रति मिनट 125 लीटर पानी बाहर निकाल सकता है। यदि सभी पाइप एक साथ खोले जाते हैं, तो टंकी 45 मिनट में भर जाती है। टंकी की क्षमता लीटर में ज्ञात करें।

  • 2000

  • 1875

  • 1500

  • 1375

Question 10:

Pipes A and B can fill a tank in 18 minutes and 30 minutes respectively. Pipe C, connected to the tank, can take out 125 liters of water per minute. If all the pipes are opened simultaneously, the tank is filled in 45 minutes. Find the capacity of the tank in liters.

पाइप A और B किसी टंकी को क्रमश: 18 मिनट और 30 मिनट में भर सकते हैं। टंकी से जुड़ा पाइप C, प्रति मिनट 125 लीटर पानी बाहर निकाल सकता है। यदि सभी पाइप एक साथ खोले जाते हैं, तो टंकी 45 मिनट में भर जाती है। टंकी की क्षमता लीटर में ज्ञात करें।

  • 1875

  • 2000

  • 1500

  • 1375

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.