CHSL Mini Mock Maths (11 June 2024)

Question 1:

The average of ten numbers is 32.5. The average of the first four numbers is 25.6 and the average of the last three numbers is 38.2. The fifth number is 50% more than the sixth number and 8 less than the seventh number. Find the average of fifth and seventh number.

दस संख्याओं का औसत 32.5 है। पहली चार संख्याओं का औसत 25.6 है और अंतिम तीन संख्याओं का औसत 38.2 है। पांचवीं संख्या, छठी संख्या से 50% अधिक है और सातवीं संख्या से 8 कम है। पांचवीं और सातवीं संख्या का औसत ज्ञात करें।

  • 41

  • 41.5

  • 42.4        

  • 42

Question 2:

When 3820, 4672 and 6163 are divided by the greatest number x, the remainder in each case is the same. Find the quotient obtained when 1035 is divided by x.

जब 3820, 4672 और 6163 को बड़ी से बड़ी संख्या x से विभाजित किया जाता है, तो प्रत्येक स्थिति में प्राप्त शेषफल समान होता है। जब 1035 को x से विभाजित किया जाता है, तो प्राप्त भागफल ज्ञात करें।

  • 4

  • 8

  • 3

  • 6

Question 3: CHSL Mini Mock Maths (11 June 2024) 3

  • 21

  • 17

  • 15

  • 19

Question 4:

What is the difference between the compound interests on Rs.24000 for 1 year at 8% per annum, compounding the interest annually and half yearly? (in Rs.)

ब्याज की गणना वार्षिक और अर्धवार्षिक चक्रवृद्धि आधार पर करते हुए, 8% प्रति वर्ष की दर से 1 वर्ष के लिए Rs.24000 पर चक्रवृद्धि ब्याजों के बीच क्या अंतर है ? (Rs. में)

  • 32.4

  • 36.4

  • 38.4

  • 34.4

Question 5:

The average of ten numbers is 32.5. The average of the first four numbers is 25.6 and the average of the last three numbers is 38.2. The fifth number is 50% more than the sixth number and 8 less than the seventh number. Find the average of fifth and seventh number.

दस संख्याओं का औसत 32.5 है। पहली चार संख्याओं का औसत 25.6 है और अंतिम तीन संख्याओं का औसत 38.2 है। पांचवीं संख्या, छठी संख्या से 50% अधिक है और सातवीं संख्या से 8 कम है। पांचवीं और सातवीं संख्या का औसत ज्ञात करें।

  • 41

  • 41.5

  • 42.4        

  • 42

Question 6:

A milkman uses three containers for selling milk, whose capacities are 40 L, 30 L and 20 L respectively. He fills 87.5%, 80% and 90% of the containers with a mixture of milk and water in the ratio 3 : 2, 5 : 1 and 7 : 2 respectively. What is the ratio of the total quantity of milk and water brought by him?

एक दूधवाला दूध बेचने के लिए तीन आधानों (containers) का प्रयोग करता है, जिनकी क्षमता क्रमशः 40 ली., 30 ली. और 20 ली. है। वह क्रमश: 3 : 2, 5 : 1 और 7 : 2 के में अनुपात दूध और पानी के मिश्रण से आधानों का क्रमश: 87.5%, 80% और 90% भरता है। उसके द्वारा लाए गए दूध और पानी की कुल मात्रा का अनुपात क्या है ?

  • 5 : 2

  • 35 : 9

  • 7 : 2

  • 31 : 12

Question 7:

An observer from the top of a hill 500 m above sea level observes the angles of depression of two boats in the same field of view as 45° and 30° respectively. If both the boats are on the same side of the hill, what will be the distance between them?

एक प्रेक्षक समुद्र तल से 500 मीटर ऊपर एक पहाड़ी चोटी के शीर्ष से अपने समान दृष्टि क्षेत्र में दो नौकाओं का अवनति कोण क्रमशः 45°और 30° देखता है। यदि दोनों नौकाएं पहाड़ी की एक ही साइड में हैं, तो उनके बीच की दूरी कितनी होगी ?

  • 456 मीटर / meters

  • 366 मीटर / meters

  • 584 मीटर / meters

  • 699 मीटर / meters

Question 8:

The average of ten numbers is 32.5. The average of the first four numbers is 25.6 and the average of the last three numbers is 38.2. The fifth number is 50% more than the sixth number and 8 less than the seventh number. Find the average of fifth and seventh number.

दस संख्याओं का औसत 32.5 है। पहली चार संख्याओं का औसत 25.6 है और अंतिम तीन संख्याओं का औसत 38.2 है। पांचवीं संख्या, छठी संख्या से 50% अधिक है और सातवीं संख्या से 8 कम है। पांचवीं और सातवीं संख्या का औसत ज्ञात करें।

  • 41

  • 41.5

  • 42

  • 42.4        

Question 9:

Three spheres of radii 2 cm, 4 cm and 6 cm are melted to form a new sphere. In this process 25% of the substance is lost. What is the radius (in cm) of the new sphere?

तीन गोले जिनकी त्रिज्याएं 2 सेमी., 4 सेमी. तथा 6 सेमी. हैं, को पिघलाकर एक नया गोला बनाया जाता है। इस प्रक्रिया में 25% पदार्थ का नुकसान हो जाता है। नए गोले की त्रिज्या (सेमी. में) क्या है ?

  • 8

  • 12

  • 6

  • 16

Question 10: CHSL Mini Mock Maths (11 June 2024) 11

  • 3 : 5       

  • 3 : 4       

  • 4 : 5             

  • 2 : 3

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.