CHSL Mini Mock Maths (11 June 2024)

Question 1: CHSL Mini Mock Maths (11 June 2024) 1

  • 7/1

  • 5/1

  • 7/6

  • 5/6

Question 2:

A trader sells an article after two successive discounts of 23% and 24% respectively. If the marked price of the article is Rs.21400, then find its selling price? (in Rs.)

एक व्यापारी क्रमश: 23% और 24% की दो क्रमिक छूट के बाद एक वस्तु बेचता है। यदि वस्तु का अंकित मूल्य Rs.21400 है, तो इसका विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए ? (Rs. में)

  • 14523.23

  • 15523.28

  • 12523.28

  • 13523.28

Question 3:

A can do a piece of work in 2 days, and B can do five times the same work in 15 days when they work for ten hours a day. If they work together, then how many hours in addition to a days' work will they require to complete the work?

प्रति दिन दस घंटे कार्य करते हुए A किसी कार्य को 2 दिन में पूरा कर सकता है और B उसी कार्य के पांच गुना कार्य को 15 दिन में पूरा कर सकता है। यदि वे दोनों एक साथ कार्य करते हैं. तो एक दिन के अतिरिक्त उन्हें कार्य पूरा करने के लिए कितने घंटे कार्य करना होगा ?

  • 0

  • 3

  • 2

  • 1

Question 4:

Three persons A, B and C donate 10%, 7% and 9% respectively of their monthly salaries to a charitable trust. Monthly salaries of A and B are equal and the difference between the donations of A and B is ₹900. If the total donation by A and B is ₹600 more than that of C, then what is the monthly salaryof C? ( in ₹)

तीन व्यक्ति A, B और C अपने मासिक वेतन का क्रमशः 10%, 7% और 9% भाग एक धमार्थ ट्रस्ट को दान करते हैं। A और B का मासिक वेतन बराबर है और A और B के दान के बीच अंतर ₹900 है। यदि C की तुलना में A और B द्वारा किया गया कुल दान ₹600 अधिक है, तो C का मासिक वेतन ( ₹ में) ज्ञात करें।

  • 55000

  • 45000

  • 50000

  • 60000

Question 5:

A milkman uses three containers for selling milk, whose capacities are 40 L, 30 L and 20 L respectively. He fills 87.5%, 80% and 90% of the containers with a mixture of milk and water in the ratio 3 : 2, 5 : 1 and 7 : 2 respectively. What is the ratio of the total quantity of milk and water brought by him?

एक दूधवाला दूध बेचने के लिए तीन आधानों (containers) का प्रयोग करता है, जिनकी क्षमता क्रमशः 40 ली., 30 ली. और 20 ली. है। वह क्रमश: 3 : 2, 5 : 1 और 7 : 2 के में अनुपात दूध और पानी के मिश्रण से आधानों का क्रमश: 87.5%, 80% और 90% भरता है। उसके द्वारा लाए गए दूध और पानी की कुल मात्रा का अनुपात क्या है ?

  • 35 : 9

  • 7 : 2

  • 5 : 2

  • 31 : 12

Question 6:

The perimeter of a rectangle is 50 cm. Its area and length are in the ratio 5:1. Find the length of the rectangle?

एक आयत की परिधि 50 सेमी है। इसका क्षेत्रफल और लंबाई 5 : 1 के अनुपात में है । आयत की लंबाई ज्ञात कीजिये?

  • 18 cm

  • 20 cm

  • 22 cm

  • 15 cm

Question 7: CHSL Mini Mock Maths (11 June 2024) 8

  • 45°

  • 30°

  • 90°

  • 60°

Question 8:

The perimeter of a rectangle is 50 cm. Its area and length are in the ratio 5:1. Find the length of the rectangle?

एक आयत की परिधि 50 सेमी है। इसका क्षेत्रफल और लंबाई 5 : 1 के अनुपात में है । आयत की लंबाई ज्ञात कीजिये?

  • 15 cm

  • 20 cm

  • 22 cm

  • 18 cm

Question 9: CHSL Mini Mock Maths (11 June 2024) 11

  • 17

  • 21

  • 15

  • 19

Question 10:

By selling 92 kg of wheat, a person gets a profit equal to the selling price of 12 kg of it. Find his profit percentage.

92 किग्रा. गेहूं बेचने से, किसी व्यक्ति को इसके 12 किग्रा. के विक्रय मूल्य के बराबर लाभ प्राप्त होता है। उसका लाभ प्रतिशत ज्ञात करें।

  • 18%       

  • 15%

  • 16%

  • 12%

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.