Who among the following is the author of the book 'The Secret of the Vedas'?
निम्नलिखित में से कौन 'द सीक्रेट ऑफ द वेद' पुस्तक के लेखक हैं?
श्री अरबिंदो Sri Aurobindo
स्वामी विवेकानंद Swami Vivekananda
जे. कृष्णमूर्ति J. Krishnamurti
एनी बेसेंट Annie Besant
श्री अरबिंदो का जीवन दर्शन आदर्शवाद, यथार्थवाद, प्रकृतिवाद और व्यावहारिकता का संश्लेषण है। श्री अरबिंदो की कुछ प्रसिद्ध पुस्तकें हैं - 'द लाइफ डिवाइन', 'इंटीग्रल योग', 'हिडन फोर्सेज ऑफ लाइफ', 'द फ्यूचर इवोल्यूशन ऑफ मैन, पॉवर विदिन 'रीबर्थ एंड कर्मा', 'द ह्यूमन' साइकिल', 'दि माइंड ऑफ लाइट', 'द योग ऑन स्लीप एंड ड्रीम्स' आदि ।
Question 4:
By which Act did the British Government end the monopoly of the East India Company on tea and trade with China?
किस अधिनियम के द्वारा ब्रिटिश सरकार ने ईस्ट इण्डिया कम्पनी का चाय व चीन के साथ व्यापार का एकाधिकार समाप्त किया?
चार्टर एक्ट - 1833 Charter Act - 1833
पिट्स इण्डिया एक्ट - 1784 Pitts India Act - 1784
रेग्यूलेटिंग एक्ट - 1773 Regulating Act - 1773
चार्टर एक्ट - 1813 Charter Act - 1813
व्याख्या - 1833 के चार्टर अधिनियम के द्वारा ईस्ट इण्डिया कंपनी का चाय व चीन के साथ व्यापारिक एकाधिकार समाप्त कर दिया गया। अब कम्पनी को केवल राजनीतिक और प्रशासनिक कार्य ही करने थे । अब भारत को ब्रिटेन की अन्य व्यापारिक कम्पनियों के लिए खोल दिया गया ।
Question 5:
Which of the following is not an input device?
निम्नलिखित में से कौन इनपुट डिवाइस नहीं है?
की-बोर्ड Keyboard
फ्लॉपी ड्राइव Floppy drive
माउस Mouse
माइक्रोप्रोसेसर Microprocessor
फ्लापी ड्राइव, की-बोर्ड, माउस, स्कैनर, माइक्रोफोन, डिजिटल कैमरा तथा की-बोर्ड इनपुट डिवाइस हैं, जबकि माइक्रोप्रोसेसर एक मल्टीपर्पज प्रोग्रामेबल डिवाइस है जो डिजिटल डाटा को इनपुट के रूप में एक्सेप्ट कर, इसे अपने मेमोरी इन्स्ट्रक्शन के अनुसार प्रोसेस कर आउटपुट देता है।
Question 6:
What is the total number of quantifications available in artificial intelligence?
कृत्रिम बुद्धिमत्ता में उपलब्ध परिमाणीकरण की कुल संख्या कितनी है ?
4
1
3
2
परिमाणीकरण दो प्रकार के होते हैं। वे हैं-
(ए) सार्वभौमिक
(बी) अस्तित्ववादी
Question 7:
Which of the following was the first capital of the Nawabs of Awadh?
निम्न में से कौन सी अवध के नवाबों की प्रथम राजधानी थी?
लखनऊ Lucknow
फैज़ाबाद Faizabad
फर्रुखाबाद Farrukhabad
इलाहाबाद Allahabad
व्याख्या : फैजाबाद अवध के नवाबों की पहली राजधानी थी। अवध के स्वतंत्र राज्य की स्थापना सआदत खाँ बुरहान - उल - मुल्क ने की थी । यह मुगल बादशाह मुहम्मदशाह 'रंगीला' के दरबार में ईरानी गुट का नेता था। सआदत खाँ के बाद सफदरजंग अवध का नवाब बना, इसे मुगल बादशाह् अहमदशाह ने मुगल साम्राज्य का वजीर नियुक्त किया। तब से अवध के शासक 'नवाब वजीर' कहलाने लगे। 1775 ई. में अवध के नवाब आसफउद्दौला (1775-1797 ई.) ने अपनी राजधानी फैजाबाद से लखनऊ स्थानान्तरित कर दी थी।
Question 8:
Urdu was declared the second official language in Uttar Pradesh in-
उत्तर प्रदेश में उर्दू को द्वितीय राजभाषा घोषित किया गया-
1969 में
1961 में
1989 में
1979 में
व्याख्या वर्ष 1989 में उत्तर प्रदेश सरकार ने अल्पसंख्यकों की भावनाओं का आदर करते हुए उत्तर प्रदेश राजभाषा (संशोधन) अधिनियम, 1989 पारित करके उर्दू को राज्य की दूसरी राजभाषा घोषित किया था ।
Question 9:
Select the number pair in which the given numbers have the same relationship with each other as the numbers in the number pair given below.
उस संख्या -युग्म का चयन करें जिसमें दी गई संख्याओं का आपस में वही संबंध है, जो नीचे दिये गये संख्या- युग्म की संख्याओं में है।
44 : 408
61: 549
82 : 740
53 : 489
77 : 715
जिस प्रकार,
44 : 408
44 × 9 = 396
⇒ 396 + 12 = 408
उसी प्रकार,
53 : 489
53 × 9 = 477
⇒ 477 + 12 = 489
अत: संख्या युग्म = 53 : 489 सही है ।
Question 10:
Three different positions of a pen are shown. Which number will be on the face opposite to the face showing '1'?
एक पाने की तीन अलग-2 स्थितियाँ दर्शायी गयी हैं, '1' दर्शाने वाले फलक के विपरीत फलक पर कौन- सी संख्या होगी ?