RRB Group D (02 June 2024)

Question 1:

Which of the following types of coal has the highest amount of carbon?

निम्नलिखित में से किस प्रकार के कोयले में कार्बन की मात्रा सर्वाधिक होती है? 

  • एन्थ्रेसाइट Anthracite

  • लिग्नाइट Lignite

  • सब-बिटुमिनस Sub-bituminous

  • बिटुमिनस Bituminous

Question 2:

There is a definite relationship between KIT 20 and PRG 50. The same relationship exists between ENT 16 and VMG 40. Based on similar logic, MFG 18 would be related to which of the following?

KIT 20 और PRG 50 के बीच एक निश्चित संबंध है। ENT 16 और VMG 40 के बीच भी वही संबंध है। समान तर्क के आधार पर, MFG 18 निम्न में से किससे संबंधित होगा?

  • NUT 40

  • NUT 45

  • QUT 45

  • NVT 45

Question 3:

The value of k for which the system of equations 3x – y + 5 = 0 and 6x – 2y + k = 0 has no solution, will be

k का वह मान, जिसके लिए समीकरण 3x – y + 5 = 0 और 6x – 2y + k = 0 की प्रणाली का कोई हल न हो, होगा

  • k = 1

  • k = 1

  • k = 10

  • k ≠ 10

Question 4:

The angles of depression of the top and base of a building from the top of a tower are 45° and 60° respectively. The height of the building is 7 m. the height of the tower is

किसी मीनार के शिखर से एक भवन के शिखर एवं आधार के अवनमन कोण क्रमश: 45° एवं 60° हैं। भवन की ऊँचाई 7 मी है। मीनार की ऊँचाई है

  • 16.68 मी

  • 16.06 मी

  • 16.50 मी

  • 16.56 मी

Question 5:

On the basis of the given similarity, find the given pair from the given alternatives.

दी गई समरूपता के आधार पर, दिए गए विकल्पों में से दिया गया युग्म ज्ञात करें।

32 : 13 :: …… : ……..

  • 51 : 36

  • 83 : 121

  • 71 : 81

  • 47 : 65

Question 6:

Which of the following statements is not correct regarding alkali?

निम्नलिखित में से कौन सा कथन क्षार के संबंध में सही नहीं है?

  • संक्षारक Corrosive

  • स्वाद में खट्टे sour in taste

  • स्पर्श करने में साबुन जैसे Soapy to touch

  • स्वाद में  कड़वा  bitter in taste

Question 7:

The diameter of a circular field is 36 m. A pit in the form of a frustum of a cone has been dug at the center of the field. The depth of the pit is 3 m and its upper and lower diameters are 6 m and 4 m respectively. The soil taken out of the pit was spread evenly over the remaining field. The increase in height of the plain is

एक वृत्ताकार मैदान का व्यास 36 मी है। मैदान के केन्द्र पर शंकु के छिन्नक के रूप में एक गड्ढा खोदा गया है। गड्ढे की गहराई 3 मी है और उसके ऊपरी व निचले व्यास क्रमशः 6 मी तथा 4 मी हैं। गड्ढे से निकली मिट्टी शेष मैदान में समान रूप से फैला दी गई। मैदान के तल की ऊँचाई में हुई वृद्धि है

  • 5 सेमी

  • 6.03 सेमी

  • 4.76 सेमी

  • 5.63 सेमी

Question 8:

In the first period, both the elements have valence electrons in ________.

पहले आवर्त में दोनों तत्वों के ________में संयोजी इलेक्ट्रॉन होते हैं। 

  • L कोश L shell

  • K कोश K shell

  • N कोश N shell

  • M कोश M shell

Question 9:

A person spends 65% of his income and saves the rest. If his income increases by 25% and his expenditure also increases by 20%, then what is the percentage change in his savings?

एक व्यक्ति अपनी आय का 65% खर्च कर देता है तथा बाकी बचाता है । यदि उसकी आय 25% से बढ़ती है तथा खर्च भी 20% से बढ़ जाता है, तो उसकी बचत में कितना प्रतिशत परिवर्तन हुआ है?

  • 34.28% की वृद्धि

  • 41.66% की कमी

  • 29.87% की कमी

  • 31.67% की वृद्धि

Question 10:

If 20th May 2018 was Sunday, then which day was 26th August 2018?

यदि 20 मई 2018 को रविवार था, तो 26 अगस्त 2018 को कौन सा दिन था ?

  • रविवार / Sunday

  • बृहस्पतिवार / Thursday

  • शनिवार / Saturday

  • शुक्रवार / Friday

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.