RRB Group D (02 June 2024)
Question 1:
Which of the following types of coal has the highest amount of carbon?
निम्नलिखित में से किस प्रकार के कोयले में कार्बन की मात्रा सर्वाधिक होती है?
Question 2:
The diameter of a circular field is 36 m. A pit in the form of a frustum of a cone has been dug at the center of the field. The depth of the pit is 3 m and its upper and lower diameters are 6 m and 4 m respectively. The soil taken out of the pit was spread evenly over the remaining field. The increase in height of the plain is
एक वृत्ताकार मैदान का व्यास 36 मी है। मैदान के केन्द्र पर शंकु के छिन्नक के रूप में एक गड्ढा खोदा गया है। गड्ढे की गहराई 3 मी है और उसके ऊपरी व निचले व्यास क्रमशः 6 मी तथा 4 मी हैं। गड्ढे से निकली मिट्टी शेष मैदान में समान रूप से फैला दी गई। मैदान के तल की ऊँचाई में हुई वृद्धि है
Question 3:
In the first period, both the elements have valence electrons in ________.
पहले आवर्त में दोनों तत्वों के ________में संयोजी इलेक्ट्रॉन होते हैं।
Question 4:
Which of the following types of coal has the highest amount of carbon?
निम्नलिखित में से किस प्रकार के कोयले में कार्बन की मात्रा सर्वाधिक होती है?
Question 5:
There is a definite relationship between KIT 20 and PRG 50. The same relationship exists between ENT 16 and VMG 40. Based on similar logic, MFG 18 would be related to which of the following?
KIT 20 और PRG 50 के बीच एक निश्चित संबंध है। ENT 16 और VMG 40 के बीच भी वही संबंध है। समान तर्क के आधार पर, MFG 18 निम्न में से किससे संबंधित होगा?
Question 6:
Question 7:
Which of the following statements about carbon monoxide is correct?
कार्बन मोनोऑक्साइड के बारे में इनमें से कौन सा 'कथन सही है?
Question 8:
The angles of depression of the top and base of a building from the top of a tower are 45° and 60° respectively. The height of the building is 7 m. the height of the tower is
किसी मीनार के शिखर से एक भवन के शिखर एवं आधार के अवनमन कोण क्रमश: 45° एवं 60° हैं। भवन की ऊँचाई 7 मी है। मीनार की ऊँचाई है
Question 9:
Question 10:
In a 56 liters mixture of milk and water, the ratio of milk to water is 5 : 2. In order to make the ratio of milk to water 7 : 2, some quantity of milk is to be added to the mixture. The quantity of the milk present in the new mixture will be:
दूध और पानी के 56 लीटर के मिश्रण में, दूध और पानी का अनुपात 5:2 है। दूध और पानी के अनुपात को 7:2 करने के लिए, मिश्रण में कुछ मात्रा कुछ मात्रा में दूध मिलाया जाना है। नए मिश्रण में मौजूद दूध की मात्रा क्या होगी ?